हमारे विचार जल की तरह होते हैं अगर हम इनमे गंदगी मिला देंगे तो वह गन्दी नाली बन जायेंगे| अगर इनमे सुगंध मिला दी जाये तो यह गंगाजल की तरह पवित्र हो जायेंगे|
आज हम Achi Or Sacchi Bate, Achi Or Sacchi Bate Quotes, Achi Or Sacchi Bate Status, Achi Or Sacchi Bate Shayari, Achi Or Sacchi Bate Messages & Achi Or Sacchi Bate Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Achi Or Sacchi Bate भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 61 Achi Or Sacchi Bate 2023 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Achi Or Sacchi Bate
Best Achi Or Sacchi Bate In Hindi – अच्छी और सच्ची बाते
#किसी का बुरा करके खुश मत होना क्योंकि
ऊपर वाला जब हिसाब करता हैं तो वो संभलने
तो क्या रोने के लायक भी नहीं छोडता!!!
#कहते हैं की रिश्ते में Sorry और Thanks
नहीं होने चाहिए लेकिन हकीकत में यहीं दो
लफ्ज रिश्तों को बचाते हैं!!!
#जिसको आज मुझमे हजारों गलतियाँ
नजर आती हैं कभी उसी ने कहाँ था तुम
जैसे भी हो मेरे हो!!!
Kuch Achi Bate
#रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं
दिल की शुद्धि होनी चाहिये!!!
#मुहँ पे कड़वा बोलने वाले लोग कभी धोखा
नहीं देते क्यूंकि मैंने अक्सर मीठे बोल बोलने
वालो को वक्त के साथ बदलते देखा हैं!!!
55 Best Truth Of Life Quotes In Hindi
Best Achi Bate In Hindi – अच्छी बाते हिंदी में
#एक बेहतर जिंदगी जीने के लिए यह स्वीकार करना
जरुरी हैं की सब कुछ हर किसी को नहीं मिलता!!!
#आदमी को दुःख में काम आना चाहिए
खुशी में तो हिजड़े भी नाचने आ जाते हैं!!!
#हँसना और हँसाना कोशिश हैं मेरी हर
कोई खुश रहे यह चाहत हैं मेरी भले ही
मुझे कोई याद करे या ना करे लेकिन हर
अपने को याद करना आदत हैं मेरी!!!
Best Achi Or Sacchi Bate Status In Hindi – अच्छी और सच्ची बाते स्टेटस हिंदी में
#क्षमा, गलती होने पर किया
जाता हैं धोखा देने पर नहीं!!!
#कोई भी व्यक्ति तीन कारणों से आपके पास आता
हैं एक तो प्रभाव, दूसरा भाव तथा तीसरा आभाव!!!
45 Best Struggle Quotes In Hindi
Best Sacchi Bate In Hindi – सच्ची बाते हिंदी में
#लोग बुराई करे और आप दुखी हो जाओं
लोग तारीफ करे और आप सुखी हो जाओ
मतलब आपके सुख दुःख का स्विच लोगो के
हाथ में हैं कोशिश करे ये स्विच आपके हाथ में हैं!!!
#बुराइयाँ ढूंढने का शौक हैं तो शुरुआत
खुद से ही कीजिये दुसरो से नहीं!!!
#देने के लिए दान लेने के लिए ज्ञान और
त्यागने के लिए गुमान सबसे बढ़िया हैं!!!
45 Best Aaj Ka Suvichar In Hindi
Best Achi Or Sacchi Quotes In Hindi – अच्छी और सच्ची बाते कोट्स हिंदी में
#परेड में पीछे मुड बोलते ही पहला आदमी आखरी
और आखरी आदमी पहले नंबर पर आ जाता हैं जीवन
में कभी आगे होने का घमंड और आखिर होने का गम
न करे पता नहीं कब जिंदगी बोल दे पीछे मुड!!!
#दुश्मन इतनी आसानी से कहाँ मिलते हैं
बहुत लोगो का भला करना पड़ता हैं!!!
Best Zindagi Ki Bate In Hindi – जिंदगी की बाते हिंदी में
#अजीब बात हैं कि दुसरे की मदद करने का
समय किसी के पास नहीं हैं पर दुसरे के काम
में अडंगे डालने का समय सबके पास हैं!!!
#छोटी-छोटी बातों पर वाही लोग गुस्सा
करते हैं जिन्हें हमारी फिक्र होती हैं!!!
#लोगो को वक्त देना सिखों
रिश्ता खुद मजबूत हो जायेगा!!!
Best Achi Or Sacchi Bate Shayari In Hindi – अच्छी और सच्ची बाते शायरी हिंदी में
#शब्द एक ऐसा होता हैं जिसे कोई
भी स्पर्श नहीं कर पाता लेकिन शब्द
सभी को स्पर्श कर जाता हैं!!!
#चैन से जीने के लिए चार रोटी और दो कपडे
काफी हैं पर बेचैनी से जीने के लिए चार गाड़ी
और दो बंगले भी कम हैं!!!
Best Jivan Ki Sacchi Bate In Hindi – जीवन की सच्ची बाते हिंदी में
#दवा जेब में नहीं परन्तु शरीर में जाये तो
असर होता हैं वैसे ही अच्छे विचार मोबाइल
में नहीं ह्रदय में उतरे तो जीवन सफल होता हैं!!!
#सामने वाला गुस्से में हैं तो आप चुप रहिये
वह थोड़ी देर बाद खुद चुप हो जायेगा!!!
Achi Achi Bate
#सही समय का इंतजार करते-करते जिंदगी
निकल जाएगी अच्छा होगा की समय को
सही बनाने की कोशिश करे!!!
Best Achi Or Sacchi Bate Thoughts In Hindi – अच्छे और सच्चे विचार हिंदी में
#हमें अपनी जिंदगी में थोड़ी अकड़ भी दिखानी
जरुरी हैं क्योंकि लोग मोम जैसे दिलों को अक्सर
जला दिया करते हैं!!!
#कोई देख न सका उसकी बेबसी जो
सांसे बेच रहा हैं गुबारे में डालकर!!!
Best Sacchi Or Kadwi Bate In Hindi – सच्ची और कडवी बाते हिंदी में
#हमेशा उस इन्सान के करीब रहो जो तुम्हे
खुश रखे लेकिन उस इन्सान के और भी करीब
रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए!!!
#किसी को माफ़ करना और माफ़ी मांग
लेना एक ताकत हैं कमजोरी नहीं!!!
Achi Bate Status In Hindi
#अपनापन छलके जिसकी बातों में सिर्फ
कुछ ही लोग होते हैं लाखों में!!!
Achi Bate In Hindi
#आंधी और क्रोध शांत होने के बाद
बताते हैं नुकसान कितना हुआ!!!
#अच्छा दिल और अच्छा स्वाभाव दोनों
आवश्यक हैं अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे
और अच्छे स्वभाव से वो जीवन भर टिकेंगे!!!
Best 31 Girlfriend Love Status
Best Anmol Vachan In Hindi – अनमोल वचन हिंदी में
#बात इतनी मधुर रखो कि कभी वापस
लेनी पड़े तो खुद को कडवी न लगे!!!
#कभी-कभी इन्सान न टूटता हैं ना बिखरता
हैं बस थक जाता हैं कभी खुद से कभी किस्मत
से तो कभी अपनों से!!!
Sachi Baatein Status
#जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता हैं
फिर चाहे वो नींद से हो या अहम् से या फिर
वहम से हो!!!
Achi Bate Image
#कभी-कभी सामने वाले का सच हमें पता भी
होता हैं लेकिन प्यार भी इतना होता हैं की उसके
झूठ को भी हम सच मान लेते हैं!!!
#जिंदगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते हैं
और यही फैसले जिंदगी का रुख बदल देते हैं!!!
31 Best Son and Daughter Quotes In Hindi
Best Suvichar In Hindi – बेस्ट सुविचार हिंदी में
#रिश्ता चाहे कोई भी हो Password एक ही होता हैं!!!
#काली रात सिर्फ उन लोगों के लिए होती हैं
जिन्हें मेहनत वाली मोमबत्ती जलानी नहीं आती!!!
#पेड़ की डाली से गिरता हुआ पत्ता भी हमें सीख
देता हैं कि अगर जिंदगी में तुम बोझ बन जाते हो
तो अपने ही तुम्हे गिरा देते हैं!!!
Achi Bate Status
#कुछ लोग जाहिर नहीं करते
लेकिन परवाह बहुत करते हैं!!!
#मैदान में हारा हुआ इन्सान वापस जीत
को हासिल कर सकता हैं लेकिन मन से
हारा हुआ इन्सान कभी जीत नहीं पाता!!!
41 Best Mother Quotes In Hindi
Zindagi Ki Sachi Baatein
#गलत सोच तथा गलत अंदाज एक व्यक्ति
को हर रिश्ते से अलग कर देती हैं!!!
#सबंधो को जोड़ना तो एक कला होती हैं
लेकिन उसको निभाना एक साधना होती हैं!!!
Sachi Baatein Shayari
#गलतफहमियों के सिलसिले आज इतने दिलचस्प
हैं की हर ईंट सोचती हैं दिवार मुझपे ही टिकी हैं!!!
Achi Bate
#जिंदगी जियो तो ऐसे जीयो की कोई हँसे तो
आपकी वजह से हँसे और कोई रोये तो आपकी
वजह से नहीं आपके लिए रोये!!!
#कभी-कभी हम गलत नहीं होते लेकिन हमारे पास
वो शब्द ही नहीं होते जो हमें सही साबित कर सके!!!
45 Best Father Quotes In Hindi
Sachi Baatein
#दुसरो को क्षमा करे इसलिये नहीं कि वे क्षमा
के काबिल हैं बल्कि इसलिए की आप शांति के हक़दार हैं!!!
#पूरी जिंदगी औरत दो चीजे छुपाती हैं
एक अपनी इच्छा दूसरी अपनी पीड़ा!!!
Kadvi Magar Sachi Baatein
#बाहर रिश्तों का मेला हैं और भीतर हर
शक्श अकेला हैं यही तो जिंदगी का झमेला हैं!!!
35 Best Responsibility Quotes In Hindi
Zindagi Ki Sachi Baatein Status
#जहर का भी अपना हिसाब है मरने के लिए
थोडा सा पीना पड़ता हैं और जिंदगी जीने के
लिए बहुत सारा पीना पड़ता हैं!!!
#बुरा लग जाये ऐसा सच जरुर बोलो मगर
सच लगे ऐसा झूठ कभी मत बोलना!!!
Sachi Baatein Quotes
#जब तक तुम डरते रहोगे तुम्हारी जिंदगी
के फैसले दुसरे लोग ही लेते रहेंगे!!!
55 Best Self Respect Status In Hindi
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 61 Best Achi Or Sacchi Bate In Hindi 2023 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|