आज हम Barish Status, Barish Shayari, Barish Quotes, Barish Messages & Barish Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Barish Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 61 Barish Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Barish Shayari
Best Barish Sad Shayari In Hindi – बेस्ट बारिश सैड शायरी इन हिंदी
#बारिश के लिए नहीं आँखे हमारी राह लगाये
बैठे हैं ये तो खुद बरसने को तैयार बैठ हैं!!!
#शायद कोई ख्वाहिश रोती रहती हैं
मेरे अन्दर बारिश होती रहती हैं!!!
Shayari On Barish
#कोई तो बारिश ऐसी हो जो तेरे साथ बरसे
तन्हा तो मेरी आंख हर रोज बरसाती हैं!!!
#सुखी पड़ी हूँ बंजर जमीन की तरह बरस
जाओ ना तुम मुझ पर बारिश की तरह!!!
Best Barish Sad Status In Hindi – बेस्ट बारिश सैड स्टेटस इन हिंदी
#अपने आँसुओं को छिपाना होता हैं बस
इसलिए बरसात में खुद को भिगाना होता हैं!!!
#काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो मेरी जिंदगी से
की मैं बारिश में भी रोऊँ और वो मेरे आँसूं पढ़ ले!!!
Barish Shayari
#बारिश की बूंदों में झलकती हैं उसकी तस्वीर
आज फिर भीग बैठे उसे पाने की चाहत में!!!
#खुशनसीब होते हैं बादल जो दूर रहकर भी जमीन
पर बरसते हैं और एक बदनसीब हम हैं जो एक ही
दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते हैं!!!
Best Barish Shayari For Farmers In Hindi – किसानों के लिये बारिश सैड शायरी हिंदी में
#छत टपकती हैं उसके कच्चे घर की वो
किसान फिर भी बारिश की दुआ करता हैं!!!
Best Pehli Barish Shayari In Hindi – बेस्ट पहली बारिश शायरी इन हिंदी
#बहुत दिनों से थी ये आसमान की साजिश आज
पूरी हुई उनकी ख्वाहिश भीग लो अपनों को याद
करके मुबारक हो आपको साल की ये पहली बारिश!!!
#पहली बारिश की बुँदे लाती हैं बाहर दे जाती
एक अनजाना सा करार जब पड़ती हैं चेहरे के
ऊपर गिला कर उसे और बना देती सुन्दर!!!
Mansoon Quotes In Hindi
#पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता हैं
पलकों को छुते ही सीधा दिल पे असर होता हैं!!!
#बारिश की पहली बूंद जमीन समां लेती हैं जैसे
तेरा मुझको हर बार छूना होता हैं कुछ वैसे!!!
Best Barish Shayari In Hindi – बेस्ट बारिश शायरी इन हिंदी
#कीमत बारिश की कोई हमसे पूछो औरो
को तो यह कीचड़ का कारण लगाती हैं
दिल सुलगता हैं याद में उसकी हर बूंद
में बारिश की उसकी सूरत दिखती हैं!!!
#आ जाओ तुम भी कभी यूँ ही कड़ी धुप में
रूह को सुकून देने वाली बारिश के रूप में!!!
Barish Sad Shayari
#बारिश की बूंदों को छातो से रोका ना करों
बेचारी बहुत दूर से तुमसे मिलने आती हैं!!!
Quotes On Mansoon In Hindi
#पहले बारिश होती थी तो याद आते थे
अब जब याद आते हो तो बारिश होती हैं!!!
#मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल
वरना शौक तो आज भी हैं बारिशों में भीगने का!!!
Best Barish Status In Hindi – बेस्ट बारिश स्टेटस इन हिंदी
#चल साथ दोस्त कही घूम आते हैं
रिमझिम सी बारिश में भीग आते हैं!!!
#तमाम रात नहाया था शहर बारिश में
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे!!!
#गुम सा हो गया हूँ मैं इस बारिश की बूंद में क्योंकि
ये सावन भी अब मुझे तुम सा लगने लगा हैं!!!
Barish Ki Dua
#मौसम ऐ इश्क हैं तू एक कहानी बन के आ
मेरे रूह को भिगो दे जो तू वो पानी बनकर आ!!!
#कभी बेपनाह बरसी कभी गुम सी हैं
ये बारिश भी कुछ-कुछ तुम सी हैं!!!
Best Barish Quotes In Hindi – बेस्ट बारिश कोट्स इन हिंदी
#कही फिसल ना जाऊ तेरे ख्यालों में चलते चलते
अपनी यादों को रोकों मेरे शहर में बारिश हो रही हैं!!!
#मुझे ऐसा ही जिंदगी का एक पल चाहिए
प्यार से भरी बारिश और संग तू चाहिए!!!
#बारिश की बुँदे जब भी आती हैं यादों का कारवाँ
वो अपने साथ लाती हैं खोकर जिनमे हम गुनगुनाते
हैं अपनी दुनिया को याद करके मुस्कुराते हैं!!!
Barish Image
#रहने दो की अब तुम भी मुझे पढ़ ना सकोगे
बरसात में कागज की तरह भीग गया हूँ मैं!!!
#बारिश की बुँदे जब मिट्टी पे पड़ती
हैं तो मिट्टी भी महक उठती हैं!!!
Best Barish Shayari For Facebook In Hindi
#वो मेरे रूबरू आया भी तो बरसात के मौसम में
मेरे आँसू बह रहे थे और वो बरसात समझ बैठा!!!
#एक हम हैं जो इश्क की बारिश करते हैं
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं!!!
#बस एक तेरे संग भीगे हम मुझे उस बारिश की तलाश हैं!!!
Barish Quotes
#सावन के मस्त मौसम की रंगीन फुहार
बरसती हैं तुम हो दूर मेरे परदेशी तुम्हे
पाने को हसरत तरसती हैं!!!
#बारिश और मोहब्बत दोनों ही यादगार होते हैं
बारिश में जिस्म भीगता हैं और मोहब्बत में आँखे!!!
Best Barish Shayari For Whatsapp In Hindi
#खुद को इतना भी ना बचाया कर
बरिशे हुआ करे तो भीग जाया कर!!!
#बरिशे जब-जब हुआ करती हैं तेरे मेरे
रिश्ते को और सुहाना कर देती हैं!!!
Barish Status
#कुछ तो चाहत होगी इन बूंदों की भी वरना कौन
छूता हैं इस जमीन को उस आसमाँ से टूट कर!!!
#बारिश की बूंदों में कभी भीग लिया करो
काम को छोड़कर मस्ती में जी लिया करो
कपडे गिले होते हैं तो होने दिया करो ऐसे
मौसम में एक-दूजे को प्यार किया करो!!!
#बरस रही थी बारिश बहार और
वो भीग रहा था मुझमे!!!
Best Barish Shayari For Instagram In Hindi
#शाम ढलती हैं तेरी यादों के पलकों पर और
कमबख्त ये बारिश बहुत करीब से गुजरती हैं!!!
#तुम्हे बारिश पसंद हैं मुझे बारिश में तुम तुमकों हँसना
पसंद हैं मुझे हँसते हुए तुम तुमको बोलना पसंद हैं मुझे
बोलते हुए तुम तुमको सब कुछ पसंद हैं और मुझे बस तुम!!!
#ये बूंद-बूंद सी बारिश किसी की यादों
की मेरे सब्र का कच्चा मकान गिरायेगी!!!
Barish In Hindi
#रिमझिम तो हैं मगर सावन गायब हैं
बच्चे तो हर मगर बचपन गायब हैं क्या
हो गयी हैं तस्वीर ज़माने की यारों अपने
तो हैं मगर अपनापन गायब हैं!!!
#आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना
वो तेरा छत पे रहना और मेरा सड़कों पे नहाना!!!
Best Barish Romantic Shayari In Hindi – बेस्ट बारिश रोमांटिक शायरी इन हिंदी
#बारिश आती हैं प्यार बढ़ाने के लिए
मगर आप घर के बाहर निकलते ही नहीं!!!
#बारिश में रख दूँ जिंदगी को ताकि धुल
जाये पन्नों की स्याही जिंदगी को फिर से
लिखने का बहुत मन करता हैं कभी-कभी!!!
#कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के चलना
मौसम बारिश का भी हैं और मोहब्बत का भी!!!
Barish Quotes In Hindi
#बारिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता हैं किसी
के साथ होने का एहसास दिलाता हैं फिजा भी सर्द हैं
यादे मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता हैं!!!
#बरस रही थी बारिश बहार और
वो भीग रही थी मेरे दिल में!!!
Best Barish Ka Mausam Shayari In Hindi – बेस्ट बारिश का मौसम शायरी इन हिंदी
#मोहब्बत तो वो बारिश हैं जिससे छूने की चाहत में
हथेलियाँ तो गीली हो जाती हैं पर हाथ खाली ही रह जाते हैं!!!
#खुद को इतना भी ना बचाया कर
बरिशे हुआ करे तो भीग जाया कर!!!
Dosti Barish Shayari
#बहुत देखे हैं खुबसूरत चेहरे इस निगाहों ने तुमसा
कातिल चेहरा ना देखा पहले कभी इस पहली बारिश में!!!
Barish Shayari In Hindi
#ना जाने क्यूँ अभी आपकी याद आ
गयी मौसम क्या बदला बरसात भी आ
गयी मैंने छूकर देखा बूंदों को तो हर बूंद
में आपकी तस्वीर नजर आ गई!!!
#बारिश के बाद तार पर टंगी आखिरी
बूंद से पूछना क्या होता हैं अकेलापन!!!
Best Rain Shayari In Hindi – बेस्ट रैन शायरी इन हिंदी
#कैसी बीती रात किसी से मत कहना
सपनो वाली बात किसी से मत कहना
कैसे उठे बादल और कहाँ जाकर टकराये
कैसी हुई बरसात किसी से मत कहना!!!
#बुँदे बारिश की यूँ जमीन पर आने लगी
सौंदी से महक माटी की जगाने लगी हवाओं
में भी जैसे मस्ती छाने लगी वैसे ही हमें भी
आपकी याद आने लगी!!!
41 Best Shringar Shayari In Hindi 2023-श्रृंगार पर शायरी और स्टेटस
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 61 Best Barish Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|