अगर आप किसी को दिल से दुआ दे सके तो उससे अच्छी बात कोई हो ही नहीं सकती हैं| आज हम आपके लिये Dua Status, Shayari, Quotes & Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Dua Status भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Dua Status In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Dua Status
Best Dua Status In Hindi – बेस्ट दुआ स्टेटस हिंदी में
#कभी सजदे कभी आँसू हजारो कोशिश लेकिन
जो हक़ में नहीं बेहतर वो रोने से नहीं मिलता!!!
#जो लोग दुसरो को अपनी दुआओं में
शामिल करते हैं खुशियाँ सबसे पहले
उन्ही के दरवाजे पे दस्तक देती हैं!!!
Dua Status
#मेरी इबादत को ऐसे कबूल कर ए
मेरे खुदा की सजदे में झुकूं तो मुझसे
जुड़े हर रिश्ते की जिंदगी संवर जाये!!!
Best Dua Shayari In Hindi – बेस्ट दुआ शायरी हिंदी में
#दुआ कबूल नहीं हो रही तो समझ
जाओं की वक्त आजमाईश कर रहा हैं!!!
#तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाये हो
आपका मुकद्दर इतना रोशन कि आमीन
कहने से पहले आपकी हर दुआ कबूल हो जाये!!!
Best Dua Status For Whatsapp
#सुनते हैं की मिल जाती हैं हर चीज दुआ से
वो क्यों नही मिलता जिसे माँगा था खुदा से!!!
#वफाओं की बाते की जफ़ाओं के सामने
ले चले हम चिराग हवाओं के सामने उठे
हैं जब भी हाथ बदली हैं किस्मते मजबूर
हैं खुदा भी दुआओं के सामने!!!
Jo Bheji Thi Dua Status
#लाखों में इन्तिखाब के काबिल बना दिया
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना
दिया पहले कहा थे नाज थे ये इश्क ओ अदा
दिल को दुआओं तुम्हे कातिल बना दिया!!!
Best Dua Quotes In Hindi – बेस्ट दुआ कोट्स हिंदी में
#दुआ करो की सलामत रहे मेरी हिम्मत
ये एक चिराग कई आंधियो पर भारी हैं!!!
#ये भी एक दुआ हैं खुदा से किसी
का दिल ना दुखे मेरी वजह से खुदा
कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझे पर की
खुशियाँ ही मिले सब को मेरी वजह से!!!
Best Dua Status For Facebook
#जब मेरी दुआ कबूल हो तो मैं खुश होता हूँ
कल इसमें मेरी मर्ज़ी हैं और जब कबूल ना हो
तो मैं और खुश होता हूँ की ये रब की मर्जी हैं!!!
#सदा दूर रहो गम की परछाइयों से सामना ना
हो कभी तनहाइयों से हर अरमान हर ख्वाब आपका
पूरा हो यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से!!!
Dua Status In Hindi
#क्या तारीफ करूँ मैं उस कोहिनूर की जिसके
साथ ने मेरी भी कीमत बढ़ा दी दिल से मांगू
मैं दुआए सुन ली जो भगवान खुश रखना
उनको हमेशा बनी रहेगी आस!!!
Best Status On Dua In Hindi – दुआ पर स्टेटस हिंदी में
#सब के हाथों में कुछ लकीरे हैं बंधी
जिनसे सब की तकदीरे हैं दुआ हैं आपके
हाथों में लकीरे कुछ खास हो और दुनिया
की सारी खुशियाँ आपके पास हो!!!
#कभी कभी दुआए रब के फैसले नहीं
बदलती मगर आपका दिल बदल देती हैं
और रब के फैसले के मुताबिक कर देती हैं!!!
Best Dua Status For Friends – दोस्तों के लिए दुआ स्टेटस
#दुआ में दोस्तों की खुशियाँ मांगता हूँ
उन्हें खुश देखकर मैं खुश होना जानता हूँ!!!
#हर पल की खुशी आपकी याद में हैं
हमारी हर दुआ आपके साथ में हैं दूर
रहकर भी आपको याद करते हैं जरुर
कोई प्यारी सी अदा में हैं!!!
Jo Bheji Thi Dua Status
#फ़ना इतना हो जाऊ मैं तेरी जात पर ऐ अल्लाह
जो मुझे देख ले उसे तुझसे मोहब्बत हो जाये!!!
Best Khuda Status In Hindi – बेस्ट खुदा स्टेटस हिंदी में
#दुआ करता हूँ तुम्हारे लिए तुम्हे हर
खुशी मिल जाये तुम खुश रहो हमेशा
युहीं तुम जो चाहों वो मिल जाये!!!
#सदा सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम बसे हो
तुम्हारे खातिर हम सारे शहर को दुआ देते हैं!!!
Best 2 Line Dua Status
#तेरे इख़्तियार में क्या नहीं मुझे इस तरह नवाज दे
यूँ दुआए मेरी कबूल हो कि मेरे लब पे कोई दुआ न हो!!!
#लोग कहते हैं की दुआ के कबूल होने का वक्त होता हैं
हैरान हूँ में ये सोचकर कि किस वक्त नहीं माँगा तुझे!!!
Dua Me Yaad Rakhna Status
#दुआये मिल जाये यही काफी हैं दवाए तो
कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं!!!
#दुआ को हाथ उठते हैं मगर दिल ये कहता हैं
मेरा हो जाये वो ऐसी भला किस्मत कहाँ मेरी!!!
Maa Ki Dua Status
#जो देते हैं हमें दुआ उम्र दराज की उनसे
कह दो जीना कोई मजाक नहीं!!!
Status Dua
#ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना असर करदें
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर करदें दिलो
से दूरियों का अहसास मिटा दे ऐ मौला नहीं तो
उसके आंचल को मेरा कफ़न करदे!!!
#दो ही चीजे ऐसी हैं जिन्हें देने में किसी
का कुछ नहीं जाता एक मुस्कराहट और
दूसरी दुआ बाटते रहिये बढती रहेगी!!!
Yaro Sab Dua Karo Status
#जब भी दिल आपको याद करता हैं
ये दिल सच्ची खुशी महसूस करता हैं
डरता हैं की छुट न जाये साथ आपका
इसलिए आपको पाने की दुआ करता हैं!!!
Best Dua Par Shayari In Hindi – दुआ पर शायरी हिंदी में
#ये जिंदगी उस रब की रजा हैं जिसका
अपना ही मजा हैं हर वक्त खुदा से मेरी
यही दुआ हैं की आपको इतनी खुशिया दे
की आप भी सोचों इसकी क्या वजह हैं!!!
#हमसे भी पूछलो कभी हाल ऐ दिल हमारा
कभी हम भी कह सके की दुआ हैं आपकी!!!
Dua Allah Status
#जिनकी आप खबर नहीं कर रहे हैं ना यकीन
माने कुछ लोग उन्हें दुआओं में मांग रहे हैं!!!
- Best 51 Heart Touching Status In Hindi
- 41 Best Sorry Status In Hindi-माफी स्टेटस और शायरियां
- Best 41 Emotional Status In Hindi
- 61 Best Smile Status In Hindi-मुस्कान पर हिंदी सुविचार
- 71 Best Sad Shayari In Hindi-सेड शायरी स्टेटस कोट्स
- Best 31 Alone Status In Hindi – अलोन स्टेटस और शायरियाँ
- Best 45 Depression Quotes In Hindi तनाव पर अनमोल विचार
- Best 41 Dosti Status In Hindi दोस्ती स्टेटस और शायरियां
- 51 Best Self Confidence Quotes In Hindi
आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Dua Status In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|