अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस या फ्रेंडशिप डे हर वर्ष अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता हैं| सर्वप्रथम मित्रता दिवस 1958 को आयोजित किया गया था| World Friendship Day दोस्ती मनाने के लिए एक खास दिन हैं|
आज हम Friendship Day Quotes, Friendship Day Wishes, Friendship Day Status, Friendship Day Shayari, Friendship Day Messages & Friendship Day Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Friendship Day Quotes, Wishes, Shayari, Status, & Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 35 Friendship Day Quotes 2023 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Friendship Day Quotes

Friendship Day Quotes In Hindi – दोस्ती पर अनमोल विचार
#सच्चे दोस्त चाहे कितने भी दूर रहे
पर अपनी दोस्ती कभी नहीं भूलते!!!
#दोस्ती करो हमेशा मुस्कुराकर किसी को धोखा
ना दो अपना बनाकर कर लो याद जब तक हम
जिन्दा हैं फिर ना कहना चले गए दिल में यादे बसा के!!!
Happy Friendship Day My Love Quotes
#दोस्ती कभी खास लोगो से नहीं होती जिनसे
हो जाती हैं वि ही लोग खास बन जाते हैं!!!
Best Friendship Day Status In Hindi – दोस्ती स्टेटस
#वादा तो नहीं करते दोस्ती निभाएंगे कोशिश
यही रहेगी कि आपको सतायेंगे जरुरत पड़ेगी
तो दिल से पुकारना जहाँ भी होंगे चले आयेंगे!!!
#आशा ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे
सफ़र ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे
खुशबू अपनी दोस्ती की कम ना हो कभी
हमारी दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे!!!
Friendship Day Quotes For Hubby
#मुझे नहीं पता की मैं एक बेहतरीन दोस्त हूँ
या नहीं लेकिन मुझे पूरा यकीन हैं की जिनके
साथ मेरी दोस्ती हैं वे बेहतरीन हैं!!!
41 Best Relationship Quotes In Hindi
Best Friendship Day Shayari In Hindi – फ्रेंडशिप डे शायरी
#सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते ना
किसी कि नजरों में ना किसी के क़दमों में!!!
#दोस्ती तो जिंदगी का एक खुबसूरत लम्हा हैं
जिसका अंदाज सब रिश्ते से अलबेला हैं जिसे
मिल जाये वह तन्हाई में भी ख़ुशी हैं और
जिसे ना मिले तो वो बीद में भी अकेला हैं!!!
Emotional Friendship Day Quotes
#मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा मेरी गलती को
माफ़ कौन करेगा ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत
रखना वरना मेरी शादी में लुंगी डांस कौन करेगा!!!
Friendship Day Quotes For Wife
#दोस्ती नाम हैं सुख-दुःख की कहानी का दोस्ती राज
हैं सदा ही मुस्कुराने का ये कोई पल भर की जान-पहचान
नहीं हैं दोस्ती वादा हैं उम्र भर साथ निभाने का!!!
#मित्र वो होता हैं जो आपको जाने
और आपको उसी रूप में चाहे!!!
Happy Friendship Day Quotes In Hindi
#खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया दोस्तों के लिए
दोस्ती का रिश्ता बनाया पर कहते हैं दोस्ती रहेंगी
उसकी कसम जिसने दोस्ती को दिल से निभाया!!!
Best Friendship Day Touching Lines In Hindi
#अगर तू बेचे अपनी दोस्ती तो पहले खरीददार हम
होंगे तुझे अपनी कीमत का अंदाजा ना होगा पर तुझे
पाकर इस जहाँ में सबसे नसीबदार हम होंगे!!!
#दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती हैं
दोस्ती ही सुख-दुःख की पहचान होती हैं रूठ
भी गए हम तो दिल पर मत लेना क्योंकि
दोस्ती जरा सी नादान होती हैं!!!
Friendship Day Quotes For Lover
#खुदा ने कहा दोस्ती ना कर दोस्तों की भीड़ में तू
खो जायेगा मैंने कहा कभी जमीन पर आकर मेरे
दोस्तों से तो मिल तू भी ऊपर जाना भूल जायेगा!!!
Friendship Day Wishes In Hindi – फ्रेंडशिप डे बधाई सन्देश
#पानी ना हो तो नदिया किस काम की आंसू
ना हो तो आँखियाँ किस काम की दिल ना हो
तो धडकन किस काम की अगर मैं आपको
याद ना करू तो हमारी दोस्ती किस काम की!!!
#सबसे अच्छा दोस्त वह हैं जो आपको पत्नी
के रूप में प्यार करता हैं जब आप खुद को
प्यार करना भूल गए हैं!!!
Friendship Day Quotes For Husband
#आपकी दोस्ती हमारे सुरूर का साज हैं आपकी
दोस्ती पे हमें नाज हैं चाहे कुछ भी हो जाये हमारे
दोस्ती कल भी ऐसी ही रहेगी जैसे आज हैं!!!
Emotional Friendship Day Quotes In Hindi
#फूलों की वादी में हो बसेरा तेरा सितारों के आंगन
में हो घर तेरा दुआ हैं एक दोस्त की एक दोस्त को
की तुझसे भी खुबसूरत हो मुकद्दर तेरा!!!
#दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते
हैं सुख-दुःख के हर पल में साथ हुआ करते
हैं दोस्त तो मिला करते हैं तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते हैं!!!
Happy Friendship Day Quotes Hindi
#हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं!!!
Friendship Day Quotes For Love In Hindi
#किस हद तक जाना हैं कौन जानता हैं किस मंजिल
को पाना हैं ये कौन जानता हैं दोस्ती के दो पल जी
भर के जी लो किस रोज बिछड़ जाना हैं ये कौन जानता हैं!!!
#दोस्ती का यह तोहफा याद रखना दिल
के एक कोने में हमारा भी नाम रखना!!!
Friendship Day Funny Quotes In Hindi
#खुश हूँ जब तक मेरे दोस्त मेरे साथ हैं जब तक!!!
Happy Friendship Day Quotes For Best Friend In Hindi
#ऐ दोस्त अब क्या लिखू तेरी तारीफ
में बड़ा खास हैं तू मेरी जिंदगी में!!!
#दोस्ती से बड़ी कोई जागीर नहीं होती इससे पहले
कोई तस्वीर नहीं होती एक प्यार का नाजुक सा धागा
हैं दोस्ती फिर भी इससे पक्की कोई जंजीर नहीं होती!!!
Friendship Day 2023 Quotes In Hindi
#दोस्ती में हम इस कदर निराश हो जाते हैं
क्योंकि एक भी लम्हा आपके बिना गुजार नहीं
पाते हैं एक-एक करके अगर देखूं इन लम्हों को
तो आप जैसे दोस्त मुझे बहुत याद आते हैं!!!
Husband Friendship Day Quotes
#प्यार से कहो तो आसमान मांग लो रूठ कर कहो
तो मुस्कान मांग लो तमन्ना यही हैं कि दोस्ती मत
तोडना फिर चाहे हंसकर हमारी जान माँग लो!!!
#कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं पहले दिल से
फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैं कहते हैं उस दौर को
दोस्ती जिसमे अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं!!!
Happy Friendship Day Quotes For Love
#तेरी दोस्ती को पलकों पर सजायेंगे जब तक जिंदगी हैं
साथ निभाएंगे देने को तो कुछ नहीं हमारे पास पर तेरी
खुशी माँगने खुदा के पास जरुर जायेंगे!!!
Happy Friendship Day Quotes For Sister
#भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो
करतुते मेरी हो और बेइज्जती तुम्हारी हो!!!
#दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं पर दोस्ती के
मामले में सच्चे हैं हमारी सच्चाई बस इस बात
पर कायम हैं की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं!!!
Friendship Day Quotes For Boyfriend
#जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए ना जाने कैसे हम
आपकी दोस्ती के काबिल हुए ना भूलेंगे हम उस हँसी
पल को जब आप हमारी छोटी सी जिंदगी में सह्मिल हुए!!!
Friendship Day Quotes Download
#शायद फिर से तक़दीर मिल जाये जीवनके वो हँसी
पल मिल जाये चल फिर से बैठे वो क्लास की लास्ट
बेंच पर शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाये!!!
#क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त क्यूँ गम को
बाँट लेते हैं दोस्त ना रिश्ता खून का ना रिवाज
से बंधा हैं फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 35 Best Friendship Day Quotes In Hindi 2023 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|