आज हम Kajal Shayari, Kajal Status, Kajal Quotes, Kajal Messages & Kajal Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Kajal Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best Kajal Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Kajal Shayari
Best Kajal Shayari In Hindi – बेस्ट काजल शायरी हिंदी में
#पहले से ये कातिल निगाहें मुझे क्या कम
घायल करती हैं सरेआम क़त्ल कर देती हैं जब
तू आँखों में काजल लगाती हैं!!!
#तेरे आने से ये शाम और खुबसूरत बन जाती हैं फिजा
भी रंग बदलती हिं जब तू आँखों में काजल लगाती हैं!!!
#तेरी नीली आँखों का में काजल बन जाऊ
तेरी आँखों में आँसू का मैं बादल बन जाऊ
ख्वाहिश तो मेरी हर पल हैं इतनी तेरे रास्ते
के काँटों की मैं चादर बन जाऊ!!!
#शाम की लाली रात का काजल सुबह की तक़दीर हो तुम
हो चलता फिरता ताजमहल सांसे लेता कश्मीर हो तुम!!!
#निकल आते हैं आँसू अगर जरा सी चुक हो जाये
किसी की आँख में काजल लगाना खेल थोड़े ही हैं!!!
#दिल में छुपाये जज्बात जितने तुमसे कहना चाहता हूँ
काजल बनकर तेरी आँखों में यूँ ही रहना चाहता हूँ!!!
Best Kajal Status In Hindi – बेस्ट काजल स्टेटस हिंदी में
#हौंसला तुझमे न था मुझसे जुदा होने का
वरना काजल तेरी आँखों का न यूँ फैला होता!!!
#हँसना हँसाना काम हैं मेरा
इसलिये तो काजल नाम हैं मेरा!!!
#काजल बनकर तेरी आँखों में समाने की तमन्ना हैं!!!
#हमने भी पानी से भरा बादल देखा
के आँसू में भीगा उसका काजल देखा!!!
#सुरमई शाम का काजल लगाकर रात आई हैं
पलकें यूँ झुकी हैं मानों चाँद पर बदरी छाई हैं!!!
#नाराजगी मुझसे कुछ ऐसे भी जताती हैं वो खफा
जिस रोज हो जाती हैं काजल नहीं लगाती हैं वो!!!
Best Kajal Quotes In Hindi – बेस्ट काजल कोट्स हिंदी में
#हौंसला बरक़रार रहता हैं जब साथ तू होता हैं
वरना काजल को भी अश्कों से बिखरना होता हैं!!!
#उधार माँगा था हमने उसकी आँखों का काजल
अपनी शायरी के लिए शर्त उसने भी रख दी
शायरी उसकी आँखों पर ही हो!!!
#काजल बनके तेरी आँखों में समाने की तमन्ना
हैं दवा बनके तेरे दर्द मिटाने की तमन्ना हैं यूँ तो
हासिल हैं ज़माने की हर चीज मुझे सिर्फ एक बार
तुझे अपना बनाने की तमन्ना हैं!!!
#ये झुमके, ये काजल, ये बिंदी, ये कंगन आईने
में देख अक्स में कुछ तो कम था उसकी आँखों में
देखा खुद को बिन श्रंगार के ही नूर था!!!
#कितनी मोहब्बत हैं तुमसे कोई सफाई न देंगे
साये की तरह रहेंगे तेरे साथ पर दिखाई ना देंगे!!!
#सुन तू ऐसे बिना मतलब सताया ना कर मुझे
हर बात पर नाराजगी जताया ना कर मुझे और
मुझे काजल लगाने का बहुत शौक हैं यार यूँ
बात-बात पर रुलाया ना कर मुझे!!!
Best Kajal Shayari For Facebook In Hindi
#हुस्न दिखाकर भला कब हुयी हैं मोहब्बत
वो तो काजल लगाकर हमारी जान ले गयी!!!
#क्या जरुरत हैं मेरे सामने सज सवर कर आने को
तुम्हारी काजल वाली आँखे ही काफी हैं मेरे होश उड़ने को!!!
#तेरे आने से ये शाम और खुबसूरत बन जाती हैं
फिजा भी रंग बदलती हैं जब तू आँखों में काजल
लगाती हैं!!!
#वो काजल की इक धार लगा कर सावर जाएगी
और तुम उसकी इक नजर से बर्बाद हो जाओगे!!!
#काजल ने तेरी आँख का जादू जगा दिया
नजरें मिलाये तुझसे ये किस की मजाल हैं!!!
#आँखों का अपनी काजल बन मुझको उनमे
बस जाने दो लाली बन अधरों पर अपने एक
बार मुझको लग जाने दो!!!
Best Kajal Shayari For Whatsapp In Hindi
#आप बताओं मोहब्बत शुरू कहाँ से करे
नैनो के काजल से या पैरों की पायल से!!!
#अक्सर डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देखकर
हुस्न का दरिया हैं या कोई समुन्द्र हैं तेरी आँखे!!!
#तुम्हारी निगाहे बहुत बोलती हैं जरा
अपनी आँखों पे पलके गिरा दो!!!
#ना जाने कितने अरमां वो दिल में जगाती हैं
जब अपनी झील सी आँखों में वो काजल लगाती हैं!!!
#मेरी आँखों में लगे काजल ने मुझसे कहा
ये सब किसके लिए वो अब नहीं आयेंगे!!!
#आँखों में काजल भले ही उसके नाम का लगाती हूँ
कही मिल ना जाये निगाहे उससे इस डर से झुका लेती हूँ!!!
Best Kajal Shayari For Instagram In Hindi
#एक तो कातिल सी नजर ऊपर से काजल का कहर!!!
#जब भी चाहा तुमसे इतना टूट कर चाहा
तेरी जुल्फों में उलझा रहूँ बस इतना चाहू
सजा रहूँ सदा तेरी आँखों में काजल बनके
तेरी आँखों में बसा रहू बस इतना चाहा!!!
#मोहब्बत का घना बदल बना देता तो अच्छा था
मुझे तेरी आँख का काजल बना देता तो अच्छा था!!!
#जिन आँखों में काजल बनकर तेरी काली रात
उन आँखों में आंसू का इक कतरा होगा चाँद!!!
#थोडा काजल लगा लिया एक बिंदी
लगा लिया खुद तो सज गए हुजुर
पर हमें तबाह कर दिया!!!
#मोहब्बत के सपने वो दिखाते बहुत हैं
रातों में वो हमको जगाते बहुत हैं मैं
आँखों में काजल लगाऊ तो कैसे इन
आँखों को लोग रुलाते बहुत हैं!!!
Best Kajal Romantic Shayari In Hindi – बेस्ट काजल रोमांटिक शायरी हिंदी में
#निकल आते हैं आंसू अगर जरा सी चुक हो जाये
किसी आँख में काजल लगाना खेल थोड़ी हैं!!!
#दिल में हैं अरमान छिपा लूँ तुम्हे अपनी बाँहों में
कितना जचता हैं यह काजल तुम्हारी आंखों में!!!
#चल काजल लगा ले पलकों पर क़त्ल का
इतिहास रचते हैं आज शाम मेरी महफ़िल में
मुस्कुरा जाना एक गजल तेरे नाम लिखते हैं!!!
#चाहे काजल लगा लो या सुरमा लगा लो फरेब
दिल में हो तो आँखों में उतर ही आएगा!!!
#होठो पर लाली; आँखों में काजल और माथे पर
बिंदिया तुम हमारे क़त्ल का पूरा इंतजाम कर आये हो!!!
#बंधन हो तो ऐसा हो मैं छु लूँ तो तुझको
पाऊँ तुम छु लो तो मैं तुझमे समां जाऊ!!!
Best Kajal Lover Shayari In Hindi – बेस्ट काजल लवर शायरी हिंदी में
#तेरी आँखों में अब भी मुझे प्यार नजर आता हैं
जब भी तुम मुझे देखते हो मेरी आँखों का काजल
और भी गहरा हो जाता हैं!!!
#वो बोलते रहे हम सुनते रहे जवाब
आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे!!!
#मेरा बस चले तो मैं अपने आँखों में काजल
लगा के आपको देंखू क्योंकि कही आपको मेरी
नजर ना लग जाय!!!
#मधुबन में तुम आई आँखों में काजल लगाकर
और ना जाने कितनों के आँखों की नींद उड़ा ले गई!!!
#कैद खाने हैं बिन सलाखों के कुछ
यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आँखों के!!!
#ये तेरे याद के बादल जो बसते हैं इन
आँखों में काजल की तरह यूँ बेवजह
बरस जाना तो इनकी आदत ना थी!!!
Best Kajal Love Shayari In Hindi – बेस्ट काजल लव शायरी हिंदी में
#जिसने देखा इन निगाहों को देखा उस
काजल का क्या जो इन निगाहों को छुकर
गुजरता हैं इन्हें तारीफे काबिल बनाता हैं!!!
#आँख से दूर सही दिल से कहाँ जायेगा
जाने वाले तू हमें याद भुत आएगा!!!
#कुछ यूँ चर्चे हैं तेरी इन आँखों के
मानो कैद हो कोई बिन सलाखों के!!!
Best Eyes Shayari In Hindi – बेस्ट आँखों पर शायरी हिंदी में
#बे ख्वाबी कब छुप सकती हैं काजल से भी
जागने वाली आँख में लाली रह जाती हैं!!!
#तुम्हारी निगाहों में जो नशा हैं वो
शराब के अन्दर कहाँ रखा हैं!!!
#हो ही नहीं सकता कि ये इश्क का कमाल न हो
सुबह उठकर आये वो जब उनकी आँखे लाल ना हो!!!
Best Kajal Par Shayari In Hindi – बेस्ट काजल पर शायरी हिंदी में
#चाहत होती हैं काजल की डिबिया सदा जेब
में रखूं गलती से बुरी नजर लगे तो वही
के वही काला टीका लगा दूँ!!!
#देख कर हैरान हूँ आईने का जिगर एक
तो कातिल सी नजर उसपर काजल का कहर!!!
#सोचते ही रहे पूछेंगे तेरी आँखों से किससे
सीखा हैं हुनर दिल में उतर जाने का!!!
Best Kajal Shayari In Urdu – बेस्ट काजल शायरी उर्दू में
#फिर लगेगी नजर उस पगली को देखो आज
वो फिर से काजल लगाना भूल गई!!!
#कुछ बाते ख़त नहीं कहते आँखे कहती हैं
कहीं दर्द नजर ना आ जाये इसलिए स्त्रियाँ
काजल डाले रहती हैं!!!
Best Kajal Shayari 2 Line In Hindi – बेस्ट 2 लाइन काजल शायरी हिंदी में
#बाल भी खुले थे उसके काजल भी लगा रखा था
उसके झुमके ने तो अलग ही उधम मचा रखा था!!!
#चख के देख ली दुनिया भर की शराब जो
नशा तेरी आँखों में था वो किसी में नहीं!!!
41 Best Shringar Shayari In Hindi 2023-श्रृंगार पर शायरी और स्टेटस
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best Kajal Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|