आज हम Lehenga Shayari, Lehenga Status, Lehenga Quotes, Lehenga Messages & Lehenga Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Lehenga Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best Lehenga Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Lehenga Shayari
Best Lehenga Shayari In Hindi – बेस्ट लहँगा शायरी हिंदी में
#जगमग हुआ हैं ये संसार मोहल्ले में ये कैसा
शौर हैं हाय पहन कर लहंगा चाँदी का क्या
वह फिर से निकली इस और हैं!!!
#बरेली का झुमका और लहंगा चोली
पहने जब क्या लगती हैं देशी छोरी!!!
#जब भी निकलती हैं वो सज संवर कर घर से जनाब
सच कह रहा दंगा कराती हैं इसमें कसूर उसकी खूबसूरती
का नहीं जनाब ये दंगा तो उसकी लहंगा कराती हैं!!!
Best Lehenga Status In Hindi – बेस्ट लहँगा स्टेटस हिंदी में
#सर्दियों में चोली से ज्यादा तेरा लहंगा याद आता हैं
याद ऐ यार का कमाल देखों मेरा जाड़ा उतर जाता हैं!!!
#एक दुल्हन के लिए शादी में दुल्हे से भी
ज्यादा जरुरी उसका लहंगा होता हैं!!!
#वो मेरी पसंद का लहंगा पहन कर आएगी
मैं भी बुलाऊंगा उसे अपनी शादी पर!!!
Best Lehenga Quotes In Hindi – बेस्ट लहँगा कोट्स हिंदी में
#अब जो बाँधों लहँगा कमर से अपनी जरा आहिस्ते
चलना जिधर जाओगे और जब भी भारी लगे लहंगा
तुम्हारा मेरा दिल उस लहँगे में अटका पाओगे!!!
#कुछ लडकियाँ शादियाँ में इतना बड़ा लहंगा पहन
लेती हैं इतनी बड़ी तो हमारी मच्छरदानी भी नहीं हैं!!!
#बिटियाँ मुस्कुरा दी उससे यह कहकर कि
सुनों इस दुकान का सबसे प्यारा लहंगा हैं तू
पर फिर भी ना करुँगी मैं पसंद तुझको क्यों
की मेरे पापा के लिए जरा सा महंगा हैं तू!!!
Best Lehenga Shayari For Facebook In Hindi
#क़यामत से क़यामत आई हैं आज ना जाने
किस किस की मौत आई हैं मेरी जान आज
फिर लाल साड़ी पहन कर आई हैं!!!
#लाल जोड़े में चल दी मुझे छोड़कर मेरी
बचपन जवानी से मुहँ मोड़ कर लड़ तो
सकता था दुनियाँ से तेरे लिए मेरी
किस्मत में ना थी तू मेरे लिए!!!
#मेरे सपनों में एक चेहरा हैं जो तेरे चेहरे से
मिलता हैं और मैंने देखा तेरे सेहरे का रंग मेरे
लहँगे से मिलता हैं!!!
Best Lehenga Shayari For Whatsapp In Hindi
#कैसे कहूँ बिना तेरे जिंदगी ये क्या होगी
जैसे कोई सजा या कोई बद्दुआ होगी!!!
#जुबाँ को रोको तो आँखों में झलक आता हैं
ये जज्बा ऐ इश्क हैं इसे सब्र कहाँ आता हैं!!!
#कल रात उसके साथ सोना बहुत महंगा पड़ा मुझे
सुबह उठते ही दिलाना उसे नया लहंगा पड़ा मुझे!!!
Best Lehenga Shayari For Instagram In Hindi
#सर्दियों में चोली से ज्यादा तेरा लहँगा याद आता हैं
याद ऐ यार का कमाल देखों मेरा जाड़ा उतर जाता हैं!!!
#चलते चलते बिछड़ना पड़ा सफ़र में भुला बिसरा
पर ये प्यार नहीं होंगा पक्का करते हैं वादा दूर
की दोस्ती में चोली दामन सा साथ हमेशा रहेगा!!!
#वो पीठ मेरे सामने कर के बोली जरा मदद कर
दीजिये न मैं नासमझ बोल बैठा चोली की डोर तो
बंधी ही हैं वो जाते जाते बोल गई पता हैं मुझे!!!
Best Bride Lehenga Shayari In Hindi – बेस्ट दुल्हन लहँगा शायरी हिंदी में
#ये लाल लहंगा ये कानों में झुमके ये लाल
लाली होठों पर उनके आज कुछ ऐसे सजा
रखा था उसने खुदको की एक मुद्दत के बाद
फिर उसपे मरने का मन करता हैं!!!
#वो पीठ मेरे सामने करके बोली जरा
मदद कर दीजिये न मैं नासमझ बोल
बैठा चोली की डोर तो बंधी ही हैं वो
जाते-जाते बोल गई पता हैं मुझे!!!
#जब तुम मुस्कुराती हुई अपनी पलकों
को नीचे करती हो क़यामत लगती हो!!!
Best Wedding Lehenga Shayari In Hindi – बेस्ट शादी लहँगा शायरी हिंदी में
#नारंगी ससाड़ी में ये कातिलाना मुस्कान
क्या सच में ले लोगी मेरी जान!!!
#मैंने घूँघट चाँद पर से हटाया था प्यार का रंग
भी उतर कर उसके चेहरे पर आया था बाँहों में
लेकर उसको फिर लबो की लाली चुराई थी!!!
#एक तो काली साड़ी ऊपर से गालों पर तिल
आगे बढेगा ये मोहब्बत या फिर जलेगा दिल!!!
Best Lehenga Choli Shayari In Hindi – बेस्ट लहँगा चोली शायरी हिंदी में
#साड़ी के पल्लू को कमर में यूँ ना सरे आम दबाया
कर कमर का तो पता नहीं दिल हमारा लचक जाता हैं!!!
#ना जाने कितने दिलों का वो क़त्ल करने आई हैं
एक खुबसूरत हसीन लाल लहँगा पहनकर आई हैं!!!
#हिचकियाँ कहती हैं की आप याद तो बहुत
करते हो हमें पर लबों से बयाँ नहीं करोगे
तो एहसास कैसे करेंगे हम!!!
Best Lehenga Love Shayari In Hindi – बेस्ट लहँगा लव शायरी हिंदी में
#मेरी दो ही साली हैं एक को लहँगा बड़ा महँगा
लगता हैं और दूसरी को दुपट्टा बड़ा खट्टा लगता हैं
ना जाने फैशन की चाह में चल पड़ी हैं किस राह में!!!
#सजने संवरने में पूरा एक घंटा लगाती हैं वो
लगती हैं जैसे कोई कातिल दिल पे बिजली गिराती हैं वो!!!
#तेरी जिंदगी भी जानेमन कितनी बेमिसाल हैं
सारी दुनियाँ हैं मरती तेरे हुस्न का कमाल हैं!!!
Best Lehenga Sad Shayari In Hindi – बेस्ट लहँगा सैड शायरी हिंदी में
#कैसे कह दू की तुम मजबूर थी
लहँगा तो तुम्हारी पसंद का था!!!
41 Best Shringar Shayari In Hindi 2023-श्रृंगार पर शायरी और स्टेटस
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best Lehenga Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|