आज हम आपके लिये Maharana Pratap Status, Shayari, Quotes & Wishes Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|प्रात: स्मरणीय, महान, स्वाभिमानी, हिंदुआ सूरज, सत्य सनातन, धर्म की आन-बान-शान,मेवाड़ी सरदार वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप का जीवन भारत में ही नहीं पुरे विश्व में आज के युवाओ के लिए एक आदर्श है जो की प्रेरणा और उत्साह देती हैं|
वे आज के राजस्थान राज्य में मेवाड़ के राजपूत संघ के हिन्दू महाराजा थे| उनके पिता, राणा उदयसिंह को एक कमजोर शासक माना जाता हैं लेकिन इसके विपरीत महाराणा प्रताप को एक साहसी और बहादुर योद्धा के रूप में सम्मानित किया जाता हैं|
अगर आप भी अपने चाहने वालों को Maharana Pratap Status भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 35 Maharana Pratap Status In Hindi 2023 में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Maharana Pratap Status
Maharana Pratap Status In Hindi
#प्रताप का सिर कभी झुका नहीं
इस बात से अकबर भी शर्मिंदा था
मुगल कभी चैन से सो ना सका
जब तक मेवाड़ी राणा जिंदा था!!!
#राजा महान ऐसा आज तक नही हुआ
योद्धा महान ऐसा आज तक नही हुआ
बलवान बुद्धिमान वीर ढेर हुए हैं
राणा महान जैसा आज तक नहीं हुआ!!!
Maharana Pratap Status
#जो मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए हर
कष्ट सहन करते हैं रण में जो कभी हार
नहीं माने उसको महाराणा प्रताप कहते हैं!!!
#सूरज का तेज भी फीका पड़ता था
जब राणा तू अपना मस्तक ऊँचा करता था
थी राणा तुझमे कोई बात निराली
इसलिए अकबर भी तुझसे डरता था!!!
#अपनी कीमती जीवन को सुख और
आराम की जिंदगी बना कर नष्ट करने
से बढ़िया हैं कि अपने राष्ट्र कि सेवा करो!!!
Best 25 Good Morning Motivational Status
Best 25 Durga Mata Status
Best Maharana Pratap Status For Whatsapp
#समय इतना बलवान होता हैं कि एक राजा
को भी घास की रोटी खिला सकता हैं!!!
#राणा प्रताप की खुद्दारी भारत माता की पूँजी हैं
ये वो धरती हैं जँहा कभी चेतक की टापें गूँजी हैं!!!
Maharana Pratap Jayanti Status
#जिसकी तलवार की छलक अकबर
का दिल घबराता था वो अजर अमर
वो शूरवीर वो महाराणा कहलाता था!!!
#चेतक पर चढ़ जिसने भाले से दुश्मन संघारे थे
मातृ भूमि की खातिर जंगल में कई साल गुजारें थे!!!
#राजपूत रण में रहते हैं
कायर चरण में रहते हैं!!!
Best Maharana Pratap Jayanti Status
#धन्य हुआ रे राजस्थान जो जन्म लिया यंहा प्रताप ने
धन्य हुआ रे सारा मेवाड़ जँहा कदम रखे थे प्रताप नें!!!
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
#भारत माँ का वीर सपूत हर हिंदुस्तानी को प्यारा हैं
कुवँर प्रताप जी के चरणों में शत शत नमन हमारा हैं
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Maharana Pratap Status Hindi
#चालीस हजार महाराणा के सैनिक
और आठ लाख मुगलों की सेना फिर
भी अकबर रात को सो नही पाता था!!!
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
#जब महाराणा प्रताप अपनी तलवार उठाते थे
तब अकबर और उसकी सेना देख उन्हें घबराते थे!!!
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
#मातृभूमि और अपनी माँ में तुलना करना और
अंतर समझना निर्बल और मूर्खो का काम हैं!!!
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
#जो शत्रुओं का काल था मां भारती का लाल था
भाला था जो मान का वो खुद में ही कमाल था
प्रकाश था वो ताप था वो इक धधकती आग था
राणा उदय का पुत्र वो महाराणा प्रताप था!!!
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
#महाराणा प्रताप अपने पास दो तलवार रखते
थे यदि उनका दुश्मन निहत्था हो तो वह उसको
अपनी तलवार दे देते थे जिससे निहत्थे दुश्मन
को भी बराबरी का मौका मिल सकें!!!
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
#एक शासक का पहला कर्तव्य अपने राज्य
का गौरव और सम्मान बचाने का होता हैं!!!
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Best Maharana Pratap Status For Facebook
#हर मां कि यह ख्वाहिश हैं
एक प्रताप वो भी पैदा करें
देख के उसकी शक्ति को
हर दुश्मन उससे डरा करें!!!
#जब जब तेरी तलवार उठी
तो दुश्मन टोली डोल गयीं
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की
जब जब तूने हुंकार भरी!!!
Maharana Pratap Punyatithi Status
#अब भी करुणा की करुण
कथा हम सबकों याद जबानी
हैं राणा तू इसकी रक्षा कर
यह सिँहासन अभिमानी हैं!!!
#समय इतना बलवान होता हैं कि एक
राजा को भी घास की रोटी खिला सकता हैं!!!
#इकबाल था बुलंद उसे धूल कर दिया
मद जिसका था प्रचण्ड सारा दूर कर दिया
राणा प्रताप इकलौते थे ऐसे वीर जिसने
अकबर का सारा घमंड चूर चूर कर दिया!!!
#रण बीच चौकड़ी भर भर कर चेतक
बन गया निराला रे महाराणा प्रताप के
घोड़े से पड़ गया हवा का पाला रे!!!
#जो सूरज से प्राप्त हो उसे ताप कहते है
जो हमें जन्म देते हैं उसे बाप कहते हैं और
जो मुगलों से कभी ना डरें और ना हारे उसे
सरदार महाराणा प्रताप कहते हैं!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 35 Maharana Pratap Status 2023 In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|