जब भी कोई लड़की अपनी शादी के बाद ससुराल जाती हैं तो सबसे पहले उसकी ननद ही उसकी सबसे अच्छी और सच्ची दोस्त बनती हैं| ससुराल में अपने पति के बाद उसकी ननद ही होती हैं जिसको वो अपने दिल की सारी बातें बताती हैं!!!
आज हम Nanad Quotes, Nanad Shayari, Nanad Status, Nanad Messages & Nanad Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Nanad Status, Quotes, Shayari, Messages & Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 41 Nanad Status In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Nanad Status

Best Nanad Status In Hindi – बेस्ट ननद स्टेटस हिंदी में
#बड़ी खुबसूरत हैं आप अच्छी लगाती हैं आपकी
हर मुस्कान बढ़िया आनन्ददायक होती हैं आपकी
बातें चुटकियों में आसान कर देती हैं मेरा हर काम!!!
#अच्छी ननद सबको चाहिए पर बनना नहीं चाहती
यह हकीकत हैं दुनिया की और यही रीत हैं चलती आती!!!
Nanad Bhabhi Shayari In Hindi
#हम सबके पास एक ऐसी ननद जरुर होती हैं जिसके साथ
बातों में लग कर हम अपना घर का काम करना भूल जाते हैं!!!
Best Nanad Shayari In Hindi – बेस्ट ननद शायरी हिंदी में
#ननद और भाभी एक रिश्ता प्यार का एक दूजे
के अहसास का दुःख सुख का साथी गलतफहमियों
से परे इस रिश्ते को प्यार से प्यारा बहुत प्यारा बनाये
रखना मायका अपना खुशियों से महकाए रखना!!!
#मायका सिर्फ माँ से नहीं होता अगर ननद और
भाभी के बीच अच्छे सबंध हो तो भी एक बेटी के
लिए मायका मायका ही रहता हैं!!!
Nanad Ke Liye Shayari
#ससुर के रूप में पिता मिले सास के रूप में माँ जेठ
देवर के रूप में भाई मिले ननद और भाभी में सहेली
मिले बस यही होती हैं हर बेटी के पिता की तमन्ना!!!
Best Nanad Quotes In Hindi – बेस्ट ननद कोट्स हिंदी में
#एक दूजे का हर एक पल एक दूजे की भरपाई हो
खुश रहें हम उतने में जितनी हमारी कमाई हो आप
रहो मेरे साथ ऐसे जैसे की आप मेरी परछाई हों!!!
#दिल से दुआ हैं की खुश रहो तुम मिले ना कोई
गम जहाँ भी रहो तुम समन्दर की तरह दिल हैं
गहरा तुम्हारा सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा!!!
Nanad Bhabhi Ke Liye Shayari
#एक ऐसी ननद जो जिंदगी में हर मोड़ हर उतर चढाव
पर आपका साथ दे बड़े किस्मत वालों को मिलती हैं!!!
Best Nanad Thoughts In Hindi – बेस्ट ननद पर अनमोल विचार हिंदी में
#ननद केवल आपके पति की बहन ही नहीं
वो आपकी सच्ची सहेली भी होती हैं!!!
#सबकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स जरुर होता हैं
जिसकी जगह कोई और नहीं ले सकता वो मेरी ननद हैं!!!
Nanad Bhabhi Ki Shayari
#ताना मरने वाले लोग सिर्फ ताना मारना
जानते हैं किसी को सही राह दिखाना नहीं!!!
Bhabhi Nanad Shayari
#किस्मत वालों को मिलाती हैं एक अच्छी ननद
जो आपके हर दुःख और सुख की साथी होती हैं!!!
#एक अच्छी ननद यह बात समझती हैं की आप
उसके भाई की पहली प्राथमिकता हो और होनी भी
चाहिए वो इस बात पर कभी बहस नहीं करती!!!
Nanad Shayari
#कोई मेरे होने वाली ननद को बता दे की मत सताए
अपने भाई को बस मैं आ रही हूँ उनका ख्याल रखने!!!
Best Nanad Status For Whatsapp In Hindi
#मुस्कान को ख़ुशी की कहानी समझ लेना
रिश्ते को स्वर्ग की निशानी समझ लेना उनके
प्यार मोहब्बत की क्या तारीफ करूँ मैं देवी
कहूँ तो तुम ननद समझ लेना!!!
#सफल रिश्तों के यही उसूल हैं वो सब भूलिए जो फिजूल हैं!!!
Nanad Status
#माना बहन और ननद एक हैं
पर मेरी बहन चापुलास तो नहीं हैं!!!
Best Nanad Status For Instagram In Hindi
#बहने तो सबको अच्छी लगाती हैं और उनसे तो रिश्ता
हर हाल में निभ जाता हैं समझदारी तब हैं जब ननदों
को बहन बनाओं और नया रिश्ता निभाओ!!!
Bhabhi Aur Nanad Ki Shayari
#मैं अपनी भाभी को बहन की तरह प्यार दूंगी आख़िरकार
मैं भी तो किसी की भाभी होकर यही तमन्ना रखती हूँ!!!
#ननद भाभी का बहुत खुबसूरत हैं तालमेल ना आये इस रिश्ते में
कोई टकराहट खुशियाँ बनी रहे और चेहरे पर हो सदा मुस्कराहट!!!
Nanad Bhabhi Status
#ननद तो ऐसी होनी चाहिये जो कहे भाभी
बोर हो रहे हो चलो Party करते हैं!!!
Nanad Bhabhi Shayari
#भाभी और ननद का रिश्ता होता हैं ससे प्यारा
दोनों अपने अपने घर से जुदा होती हैं और
एक दुसरे की सबसे अच्छी सहेलियाँ!!!
#माना की ननद भाभी में कभी-कभी नोक झोंक हो जाती हैं
लेकिन मुश्किलों में दोनों एक दुसरे के काम जरुर आती हैं!!!
Best Nanad Birthday Wishes Status In Hindi – ननद के जन्मदिन पर बधाई स्टेटस हिंदी में
#मेरी प्यारी ननद जैसे आप हमेशा ही अपने
भाई की लंबी उम्र की कामना करते हो उसी
तरह आपके जन्मदिन पर मैं आपके लिए एक
लम्बी व स्वस्थ जिंदगी की कामना करती हूँ!!!
#आपके जन्मदिन पर मैं प्रार्थना करती हूँ की आपको
अपने पति व परिवार से खूब सारा प्यार व दुलार मिले
आप हमेशा ही इस घर की लाडली रहो!!!
Bhabhi Nanad Ki Shayari
#तितलियों की तरह इस घर में अनेक खुबसूरत रंगों को
बिखेरने वाली मेरी प्यारी ननद को जन्मदिन की ढेर साडी बधाईया!!!
Best Nanad Funny Status In Hindi – बेस्ट ननद फनी स्टेटस हिंदी में
#कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे खुशिया तुम्हारे
चारों और हो पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने
के लिए अपनी ननद को कुछ तो घुस दो!!!
#कुंडली मिलवानी हैं तो ननद सास और बहु
की मिलाया करो लड़के का क्या हैं भगवान की
मर्जी समझ कर गुजारा कर ही लेता हैं!!!
Best Nanad Funny Sms In Hindi – बेस्ट ननद पर जोक्स हिंदी में
#ये जो लोग हम बहनों पे अपना हुकुम चलाते
हैं और हमें डांट के अपना काम करवाते हैं न
उसी का बदला हम लोग भाभियों से लेते हैं
फिर आप लोग बोलते हैं की ननद बुरी होती हैं!!!
#आज पेट्रोल पम्प पे गाड़ी की टंकी फुल क्या करवाई पास खड़े
आदमी की बीवी बोली अपनी ननद के लिए ये लड़का ठीक हैं!!!
41 Best Shringar Shayari In Hindi 2023-श्रृंगार पर शायरी और स्टेटस
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 41 Nanad Status In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|