आज हम Neend, Neend Quotes, Neend Status, Neend Shayari, Neend Messages & Neend Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Neend Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 61 Neend Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Neend Shayari

Best Neend Shayari In Hindi – बेस्ट नींद शायरी इन हिंदी
#आज फिर नींद को आंखो से बिछड़ते देखा
आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई!!!
#नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर
कसूर तो उस चेहरे का हैं जो सोने नहीं देता!!!
#तेरी याद नींदे आने नहीं देती तेरी फिक्र जान जाने नहीं देती
सब सो रहे होते हैं इस वक्त और हम लगाते हैं बेवजह गश्त!!!
Neend Sad Shayari
#उठो ये मंजर ए शब ताब देखने के लिये
की नींद शर्त नहीं ख्वाब देखने के लिए!!!
#नींद खुली हैं जबसे दुःख रही हैं आँखे मेरी जाने
कौन चला हैं रात भर पलकों के किनारों पर!!!
Best Neend Status In Hindi – बेस्ट नींद स्टेटस इन हिंदी
#नींद उड़ा कर मेरी कहते हैं वो की सो
जाओ कल बात करेंगे अब वो ही हमें
समझाये की कल तक हम क्या करेंगे!!!
#नींद में भी गिरते हैं मेरे आँख से आँसूं जब
तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देते हो!!!
Shayari On Neend
#नींद भी क्या गजब चीज हैं आये तो
सब कुछ भुला देती हैं और ना आये
तो सब कुछ याद दिला देती हैं!!!
#दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था कितना
प्यार करते हो जब हमने पूछा मर जायेंगे
तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था!!!
Neend Pe Shayari
#मैंने इश्क किया हैं या कोई कसूर कर दिया हैं
इन आँखों ने खुद से नींद को दूर कर दिया हैं!!!
Best Neend Quotes In Hindi – बेस्ट नींद कोट्स इन हिंदी
#आज ना नींद आई ना ख्वाब आये
तुम जो ख्यालों में बेहिसाब आये!!!
#नींद में भी गिरते हैं मेरी आँखों से आँसू
जब तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देते हो!!!
Sukoon Ki Neend Shayari
#वो चैन से सो रहे हैं मेरे सामने सुकून से हैं ‘
वो देखकर सुकून हैं मेरे सामने ऐ खुदा इन्हें हमेशा
खुश रखना मेरी चाहत की दुआ करती हूँ तेरे सामने!!!
#मेरे ख्वाबों का उसे कौन पता देता हैं
नींद में आ कर वो अक्सर ही जगा देता हैं!!!
#नजर में नींद की हसरत लिए चुपचाप बैठे हैं
कोई बहुत दूर रहकर भी हमें सोने नहीं देता!!!
Best Neend Shayari For Whatsapp In Hindi
#न करवटे थी ना बैचानियाँ थी क्या
गजब की नींद थी मोहब्बत से पहले!!!
#तेरी याद नींदे आने नहीं देती तेरी फिक्र
जान जाने नहीं देती सब सो रहे होते हैं
इस वक्त और हम लगाते हैं बेवजह गश्त!!!
Raat Bhar Neend Nahi Aati Shayari
#लेने दे मुझे तू अपने ख्वाबों की तलाशी
मेरी नींद चोरी हो गयी मुझे शक तुझ पर हैं!!!
#दब गई थी नींद कहीं करवटों के बीच
दर पर खड़े रहे कुछ ख्वाब रात भर!!!
#तेरी यादों की दुनिया में बहुत महफूज रहते हैं जहाँ न
कुछ खोने का डर हैं ना अब कुछ पाने की तमन्ना!!!
Best Neend Shayari For Facebook In Hindi
#जागना भी कबुल हैं तेरी यादों में रात भर
तेरे एहसासों में जो सुकून हैं वो नींद में कहाँ!!!
#साहिल पर बैठे यूँ सोचते आज कौन
ज्यादा मजबूर हैं ये किनारा जो चल नहीं
सकता या वो लहर जो ठहर नहीं सकती!!!
#लंबी बातो से मुझे कोई मतलब नहीं हैं मुझे
तो उनका जी कहना भी कमाल लगता हैं!!!
Best Neend Sad Shayari In Hindi – बेस्ट नींद सैड शायरी इन हिंदी
#तुम्हे तो आती होगी नींद सुकून से तुमने
तो अलविदा भी मुस्कुरा कर कहा था!!!
#आँखे तरस गयी हैं नींद के लिए तन से अब
जगा नहीं जा रहा हैं और एक नींद हैं जो
आशिकी निभा रही हैं पता नहीं बेवफा किसके
साथ अपने जिंदगी के सुनहरे पल बिता रही हैं!!!
Neend Nahi Aati Shayari
#आब आओं मिल के सो रहे तकरार हो चुकी
आँखों में नींद भी हैं बहुत रात कम भी हैं!!!
#जिनको रातों को नींद नहीं आती उन्हें ही
पता हैं की सुबह होने में कितने ज़माने लगे हैं!!!
#आँखे नींद से बोझल जरुर हैं लेकिन
अगर सो गए हम तो उसे याद कौन करेगा!!!
Best Sleep Shayari In Hindi – बेस्ट सोने की शायरी इन हिंदी
#क्यूँ इतना मुझे सताते हो की नींद ही मेरी ले जाते हो
अगर सोने भी लगता हूँ तो ख्वाबों में दिख जाते हैं!!!
#नींद भी नीलाम हो जाती हैं दिलों की महफ़िल में जनाब
किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं होता!!!
Best Neend Romantic Shayari In Hindi – बेस्ट नींद रोमांटिक शायरी इन हिंदी
#नींद भी नीलाम हो जाती हैं बाजार ऐ इश्क में
किसी को भूल कर सो जाना आसान नहीं होता!!!
#मुझे नींद का शौक कुछ ज्यादा ही होने लगा हैं तेरे
ख्वाब ना देख लूँ तो अगले दिन गुजारा नहीं होता!!!
Neend Par Shayari
#आ जाती हैं कैसे तुमको नींद बिना कुछ कहे
हमको नींद में भी तुमसे कुछ कहना होता हैं!!!
#जरूरतों को दरकिनार कर ख्वाहिशों के पीछे भागते हैं
दिन का सुकून तो गवायाँ था अब रातों में भी जागते हैं!!!
#तुमसे पहले भी रातें हमारी बीतती थी
बिना नींद के ही आने से इन आँखों को
अब जागने का एक मतलब मिल गया!!!
Best Neend Nahi Aati Shayari In Hindi – बेस्ट नींद नहीं आती शायरी इन हिंदी
#चाँद सरमा गया चाँदनी सो गयी
तुम ना आये सितारों को नींद आ गयी!!!
#मैं नींद में ही सही जाग तो रहा था मगर
खुली जो आँख तो ख्वाबों के सिलसिले टूटे!!!
Neend Ki Shayari
#साथ ना रहने से रिश्ते टुटा नहीं करते
वकत की धुंध से लम्हे टुटा नहीं करते
लोग कहते हैं की मेरा सपना टूट गया
टूटी नींद हैं सपने टुटा नहीं करते!!!
#चोरी हो गयी हैं नींद मेरी शक मुझे तुम पर हैं!!!
#हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो जायेंगे
अभी कुछ बेकरारी हैं सितारों तुम तो सो जाओ!!!
Best Neend Shayari 2 Line In Hindi – बेस्ट 2 लाइन नींद शायरी इन हिंदी
#कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती हैं अजीब
बात हैं की यह बात भी जिन्दा लोगो ने कही!!!
#आशिकों का अक्सर यही हाल होता हैं रात
को जगता हैं और दिन में खोया-खोया रहता हैं!!!
Raat Ko Neend Nahi Aati Shayari
#धोखा देती हैं अक्सर मासूम चेहरे की
चमक हर कांच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते!!!
#आँखों का यूँ नींद से बगावत कर किसी
की यादों में जागना भी इश्क हैं!!!
Best Khwab Shayari In Hindi – बेस्ट ख्वाब शायरी इन हिंदी
#बिन तुम्हारे कभी नहीं आई क्या मेरी नींद भी तुम्हारी हैं!!!
#दिल के सागर में लहरे उठाया ना करो ख्वाब
बनकर नींद चुराया ना करों बहुत चोट लगती हैं
मेरे दिल को तुम ख्वाबों में आकर यूँ तडपाया ना करों!!!
#अपनी नींद से मुझे कुछ यूँ थी मोहब्बत हैं फराज
की उसने कहा था मुझे पाना एक ख्वाब हैं तेरे लिए!!!
Neend Shayari Funny
#यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नहीं आती सोते
वही लोग हैं जिनके पास किसी की यादें नहीं होती!!!
#दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो अगर हो
गयी तो उसे खोने मत दो और अगर दोस्त हो
सबसे प्यारा तो उसे चैन की नींद सोने मत दो!!!
Best Neend Par Shayari In Hindi – बेस्ट नींद पर शायरी इन हिंदी
#जब नींद कम आने लगे और कदम लड़खड़ाने लगे तो
समझना मेरे दोस्त की जिंदगी की सही शुरुआत हो गयी हैं!!!
#मुझे नींद की इजाजत भी उनकी यादों से लेनी पड़ती हैं
जो खुद आराम से सोयें हैं मुझे करवटों में छोड़कर!!!
61 Best Mausam Shayari In Hindi 2023-मौसम शायरी और स्टेटस
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 61 Best Neend Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|