आज हम Rahat Indori Status, Rahat Indori Shayari, Rahat Indori Quotes, Rahat Indori Messages & Rahat Indori Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Rahat Indori Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 51 Rahat Indori Shayari 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Rahat Indori Shayari
Rahat Indori Shayari In Hindi – बेस्ट राहत इन्दोरी शायरी हिंदी में
#अब ना मैं हूँ ना बाकि हैं जमाने मेरे
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फसाने मेरे
जिंदगी हैंतो नए जख्म भी लग जायेंगे
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे!!!
#मुझसे पहले वो किसी और की थी मगर कुछ
शायराना चाहियें था चलों माना ये छोटी बात हैं
पर तुम्हे सब कुछ बताना चाहिए था!!!
Rahat Indori Shayari
#मैं आखिर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता
यहाँ हर एक मौसम को गुजर जाने की जल्दी थी!!!
#अब तो हर गली का पत्थर हमें पहचानता
हैं उम्र गुजरी हैं तेरे शहर में आते जाते!!!
Shayari In Hindi Rahat Indori
#सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहे जब तक तुम्हारे
हाथ मेरे हाथ में रहे शाखों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हैं
हम आंधी से कोई कह दे की औकात में रहे!!!
#घायल करके मुझे उसने पूछा करोगे क्या
फिर मोहब्बत मुझसे लहू-लहू था दिल मेरा
मगर होंठो ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा!!!
Rahat Indori Shayari Lyrics
#फुलों की दुकाने खोलों खुसबू का व्यापार करो
इश्क खता हैं तो इसे एक बार नहीं सौ बार करो!!!
#अन्दर का जहर चूम लिया धुल के आ गए
कितने शरीफ लोग थे सब खुल के आ गए!!!
Rahat Indori Love Shayari In Hindi
#हाथ खाली हैं तेरे शहर से जाते जाते जान होती तो
मेरी जान लुटाते जाते अब तो हर हाथ का पत्थर हमें
पहचानता हैं उम्र गुजरी हैं तेरे शहर में आते जाते!!!
#रोज तारों को नुमाइश में खलल पड़ता हैं
चाँद पागल हैं अँधेरे में निकल पड़ता हैं रोज
पत्थर की हिमायत में गजल लिखते हैं रोज
शीशों से कोई काम निकल पड़ता हैं!!!
Rahat Indori Sad Shayari
#बुलाती हैं मगर जाने का नई
ये दुनिया हैं इधर जाने का नई!!!
#किसी को खोकर भी सिर्फ उसी को चाहते
रहना हर किसी के बस की बात नहीं!!!
Rahat Indori Shayari Hindi
#फूंक डालूँगा मैं किसी रोज दिल की दुनिया
ये तेरा ख़त तो नहीं हैं जो जला ना सकूँ!!!
#बहुत गुरुर हैं दरिया को अपने होने पर
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाये!!!
Dr Rahat Indori Shayari
#किसने दस्तक दी दिल पे ये कौन हैं
आप तो अन्दर हैं बाहर कौन हैं!!!
#जो तौर हैं दुनिया का उसी तौर से बोलो
बहरों का इलाका हैं जरा जोर से बोलो!!!
Rahat Indori Famous Shayari
#हमसे पहले भी मुसाफिर कई गुजरे होंगे
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते!!!
#मैंने अपनी खुश्क आँखों से लहू छलका दिया
इक समन्दर कह रहा था मुझको पानी चाहिए!!!
Shayari Of Rahat Indori
#दिलों में आग लबो पर गुलाब रखते हैं
सब अपने चेहरों पर दोहरी नकाब रखते हैं!!!
#याद तो याद होती हैं वो चाहे अच्छी
हो या बुरी हमेशा रुलाती हैं!!!
61 Best Gulzar Shayari In Hindi 2022-गुलजार साहब की बेहतरीन शायरियाँ
Rahat Indori Attitude Shayari
#तेरी कुछ बात ही अलग हैं वरना
मैं अपने आप से भी कम ही मिलता हूँ!!!
#प्यास तो अपनी साथ समन्दर जैसी थी
ना हक़ हमने बारिश का अहसान लिया!!!
71 Best Anmol Vachan – Attitude Suvichar In Hindi 2022
Rahat Indori Love Shayari
#यु तो हर फुल पे लिखा हैं की तोड़ो मत
दिल मचलता हैं तो कहता हैं छोड़ो मत!!!
#फैसला जो कुछ भी हो हमें मंजूर होना
चाहिए जंग हो या इश्क हो भरपूर होना
चाहिए भूलना भी हैं जरुरी याद रखने के
लिए पास रहना हैं तो थोडा दूर होना चाहिए!!!
61 Best Khamoshi Shayari In Hindi
Love Shayari Rahat Indori
#कॉलेज के सब लड़के चुप हैं कागज की इक नाव
लिए चारों तरफ दरिया की सूरत फैली हुयी बेकारी हैं!!!
#जागने की भी जगाने की भी आदत हो जाये
काश तुझे भी किसी शायर से मोहब्बत हो जाये!!!
61 Best Smile Status In Hindi 2022-मुस्कान पर हिंदी सुविचार
Shayari Rahat Indori
#मुंतज़िर हूँ की सितारों की जरा आँख लगे
चाँद को छत पर बुला लूँगा इशारा कर के!!!
#जुबाँ तो खोल नजर तो मिला जवाब तो दे
मैं कितनी बार लुटा हूँ मुझे हिसाब तो दे!!!
55 Best Duniya Shayari In Hindi
Rahat Indori Romantic Shayari
#अब ना मैं वो हूँ ना बाकि हैं जमाने मेरे
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे
जिंदगी हैं तो नए जख्म भी लग जायेंगे
अब भी बाकि हैं कई दोस्त पुराने मेरे!!!
#कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते
हैं कभी धुएँ की तरह पर्बतों से उड़ते हैं ये
केंचिया हमें उड़ने से खाक रोकेंगी के हम
परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं!!!
51 Best Romantic Love Shayari In Hindi 2022-रोमांटिक शायरियाँ
Rahat Indori Ki Shayari
#बीमार को मर्ज की दवा देनी चाहिए
मैं पीना चाहता हूँ पीला देनी चाहिए!!!
#बन के इक हादसा बाजार में आ जायेगा
जो नहीं होगा वो अख़बार में आ जायेगा
चोर उचक्कों की करो कद्र की मालूम नहीं
कौन, कब, कौनसी सरकार में आ जायेगा!!!
Best 41 Dosti Status In Hindi 2022 दोस्ती स्टेटस और शायरियां
Rahat Indori Shayari Love
#अफवाह थी की मेरी तबीयत ख़राब हैं
लोगों ने पूछ-पूछ के बीमार कर दिया
दो गज सही मगर ये मेरी मिल्कियत तो
हैं ऐ मौत तूने मुझे जमींदार कर दिया!!!
#सुना हैं बहुत बारिश हैं तुम्हारे शहर में ज्यादा भीगना मत
अगर धुल गयी साडी गलतफहमियाँ तो बहुत याद आयेंगे!!!
71 Best Sad Suvichar In Hindi 2022 – दर्द भरे सुविचार
Rahat Indori Best Shayari
#उस आदमी को बस इक धुन सवार रहती हैं
बहुत हसीं हैं ये दुनिया इसे ख़राब करूँ ये जिंदगी
जो मुझे कर्जदार करती रही कहीं अकेले में मिल
जाये तो हिसाब करूँ!!!
#आते जाते हैं कई रंग मेरे चेहरे पर लोग
लेते हैं मजा जिक्र तुम्हारा करके!!!
Best 51 Heart Touching Status In Hindi 2022
Rahat Indori Motivational Shayari – बेस्ट राहत इन्दोरी के प्रेरणादायक विचार हिंदी में
#हाथ खाली हैं तेरे शहर से जाते जाते
जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते अब
तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता हैं उम्र
गुजरी हैं तेरे शहर में आते जाते!!!
#नए सफ़र का नया इंतजाम कह देंगे हवा को धुप
चिरागों को शाम कह देंगे किसी से हाथ भी छुप कर
मिलाइए वरना इसे भी मौलवी साहब हराम कह देंगे!!!
51 Best Motivational Suvichar In Hindi 2022 – प्रेरणादायक सुविचार
Motivational Rahat Indori Shayari
#कौन सीखा हैं सिर्फ बातों से यहाँ सबको एक हादसा जरुरी हैं!!!
61 Best Mohabbat Shayari In Hindi 2022-मोहब्बत भरी शायरी
Rahat Indori Shayari On Love
#हम अपनी जान की दुश्मन को अपनी जान कहते हैं
मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिन्दुस्तान कहते हैं!!!
#तूफानों से आँख मिलाओ सैलाबों पर वार करो
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो तैर के दरिया पार करो!!!
51 Best I Love You Shayari In Hindi 2022-आई लव यू शायरियाँ
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 51 Best Rahat Indori Shayari In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|