सेवानिवृति समारोह का अर्थ होता हैं विदाई समारोह या Farewell Party होता हैं| यह Party उस समय दी जाती हैं जब किसी व्यक्ति का Retirement होता हो, छोड़कर जाता हो या फिर Transfer होता हैं| आज हम Retirement Wishes, Retirement Status, Retirement Shayari, Farewell Wishes, Retirement Quotes & Retirement Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Retirement Wishes, Status, Shayari, Quotes & Sms भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 51 Retirement Wishes In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Retirement Wishes
Retirement Wishes For Boss
#आप जैसा बडप्पन नहीं हैं कहीं
आप जैसा सरल मन नहीं हैं कहीं
आपको विदा हम आज करदे मगर
Boss आप जैसा नहीं हैं कहीं!!!
#अपने Retirement के बाद आनेवाले सालों
को हँसी खुशी से जीना बस यही कामना करते हैं!!!
Retirement Wishes For Father In Hindi
#मिली जुली खुशी, गम की भावनाओं के
साथ शुभकामना हैं आज विदाई के मौके पर
यह कि हो आपको जीवन की शुभ शरुआत!!!
#पाठ दिखाकर हमें लो चले छोड़कर हाथ मंझधार में
लो चले छोड़कर हैं बड़ा बेरहम यह विदाई का दिन
हमारे सबके फेवरट Bossलो चले हमें छोड़कर!!!
Retirement Wishes For Teacher
#आप के साथ सब प्रश्न हाल हो गए आप थे
तो हवा सारे छल हो गए हम अकेले चले तो
बहुत खर थे आप के साथ राहों में गुल हो गए!!!
#आपके द्वरा दिए गए उत्तर से जिंदगी के
सारे प्रश्न हाल हो जाते थे आपको Retirement
के बाद की जिंदगी मुबारक हो!!!
Happy Retired Life Wishes
#हमें खुशी हैं की आप अब जा रहे हैं और अब
हमारे जैसा परेशान करने वाला अब कोई नहीं होगा!!!
#भगवान के आशीर्वाद से आपकी सभी व्यक्तिगत
आकाक्षाएं पूरी हो आप अपने समय का आन्नद ले
जितना हो सके अपने सपनो को जियो!!!
Best Farewell Wishes In Hindi
#विदाई तो हैं दस्तूर ज़माने का पुराना पर
जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़
जाना कि हर कोई गुनगुनाये तुम्हारा ही तराना!!!
#विदाई तो दुनिया का दस्तूर हैं लेकिन
आपने अपनी छवि ऐसी बनाई हैं की हर
किसी के आँखों में आपके जाने की जुदाई हैं!!!
Father Retirement Wishes For Dad
#यादों की लड़ी सी हैं छाई आज विदाई की घडी हैं
आई हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई!!!
#हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे यकीं हैं खुशियाँ
ही खुशियाँ पाएंगे जी भरकर दिल की बात ना
हो पाई एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई!!!!
Retirement Wishes For Father
#पापा आपकी तरह ही मुझे भी किसी काम
में कभी ना थमना हमारी हर परेशानी को समझा
अपना पूरी शिद्धत के साथ पूरा कराया हर सपना!!!
#जिस तरह आपने हमेशा अपने काम
को Important दिया उसी तरह आपने
हमें भी बहुत Importunes दिया हैं!!!
Retirement Wishes For Teacher Colleagues
#जब हम गलत करते हैं जब हम गलत बोलते
थे तब हमारा कान पकड़कर हमारा सही बोलने
और सही सोच रखना सिखाते हैं!!!
#आप का हर लम्हा गुलाब हो जाये आप का
हर पल शादाब हो जाये जिन पर बरसती हैं खुदा
की रहमते आप का भी नाम उनमें शुमार हो जाये!!!
Retirement Wishes For a Friend
#क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त क्यूँ
गम को बाँट लेते हैं दोस्त ना रिश्ता खून
का ना रिवाज से बंधा हैं फिर भी जिंदगी
भर साथ देते हैं दोस्त दिल से दोस्ती के लिए!!!
#होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई हैं दिन भी हैं बैचेन और
सांसे भी थम आई हैं देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी
लेकिन होने लगी हैं बैचेनी और आँखे भर आई हैं!!!
Retirement Wishes For Uncle
#अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जायेगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझको चाहेगा!!!
#खुबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता हैं
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता हैं
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे जिनसे कभी
ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता हैं!!!
Retirement Wishes In Hindi
#चाहे हो तेज धुप या हो तेज आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते तुम्हे
याद करने से मुस्कुरा देती हैं ये आँखे
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते!!!
#हमें छोड़कर यूँ जब आप जाओगे
हमें बहुत याद आओगे यादों के फ्रेम
में आपकी तस्वीर सजायेंगे आप तो
जा रहे हैं पर हमें बहुत याद आयेंगे!!!
Retirement Wishes To Sir
#मेरे सीनियर ने थोडा सताया और थोडा
समझाया पर हमेशा सही राह दिखाए!!!
#जब जरुरत थी परिवार की मिल गया
जब जरुरत पड़ी प्यार की मिल गया यूँ
कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ जब जरुरत
पड़ी यार की मिल गया!!!
Best Retirement Quotes In Hindi
#कई लोगो के लिए Retirement उनके
निजी विकास का समय होता हैं जिसमें
वे पूरी तरह से आजाद होते हैं!!!
#काम से रिटायर होने का मतलब जीवन
से रिटायर होने से बिल्कुल भी नहीं हैं
Retirement Wishes For Dad
#अक्सर जब भी आप सोचते हैं की आप उस
पड़ाव के आखिरी मुकाम पर हैं तो आप किसी
नयी चीज की शुरुआत कर रहे होते हैं!!!
#जाने वाले को कहाँ रोक सका हैं कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं!!!
Best Retirement Shayari In Hindi
#आपके वास्ते कुछ भी कर जायेंगे आप
कर दे इशारा तो मर जायेंगे आपकी हर खुशी
हमको मंजूर हैं पर विदा आपको हम ना कर पाएंगे!!!
#आपका साथ धुप में छावं हैं आपका साथ
समन्दर में नाव हैं आपका साथ अंधकार में
प्रकाश हैं कर रहे हैं आज आपको विदा पर
दिल में आपका ही नाम हैं!!!
Retirement Day Wishes
#आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो
स्वीकार कर लेना जब भी मिले वक्त
आपको तो हमें याद कर लेना!!!
#फर्क होता हैं खुदा और फकीर में फर्क
होता हैं किस्मत और लकीर में अगर कुछ
चाहों और नामिले तो समझ लेना की कुछ
और अच्छा लिखा हैं तक़दीर में!!!
Best Retirement Wishes For Whatsapp
#मुश्किलों में साथ आपका याद रहेगा गिरते
हुए को आपका हाथ याद रहेगा आपकी जगह
चाहे जो भी आए आपके साथ हर जज्बात याद रहेगा!!!
#Retirement किसी भी रोड का अंत नहीं हैं
बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुआत हैं!!!
Retirement Wishes In Hindi Image
#अपने Retirement के समय कभी अपने उम्र के
हिसाब से काम मत करो बल्कि अपने अन्दर के युवा
जज्बातों की तरह पेश आओ जो आप हमेशा से ही रहे हैं!!!
#सरलतम बात सुननी हो तो इनसे बात कर लेना
कोई सौगात चुननी हो तो इनसे बात कर लेना की
कैसे मुस्कुराकर जिंदगी में जीतना चाहिए खुशी
हर बार चुननी हो तो इनसे बात कर लेना!!!
Best Retirement Wishes For Facebook
#जब तक सांसे चलेगी आपको याद करता
रहूँगा जाना हैं आपको दिल तोड़ के मगर
रोकने की हिम्मत भी तो नहीं है हमारी!!!
#आपको जाने पर हर तरफ सन्नाटा छाएगा
आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा आपको
हो न हो पर आपकी कमी का अहसास हमें जरुर होगा!!!
Happy Retirement Wishes
#खुशी की आँख से पल में जो सुरमा लूट
सकते हैं हवाए झूठ कहती हैं वो ऐसे बैठ सकते
हैं अभी तो साथ में अपने इन्हें इतिहास रचना हैं
मोहब्बत के मसीहा कब कहाँ यूँ छुट सकते हैं!!!
Short Retirement Wishes
#आप जा रहे हैं इधर उदासी छाएगी आपकी
याद खूब आएगी जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहे!!!
61 Best Life Status In Hindi 2023-जीवन पर बेहतरीन स्टेटस
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 51 Retirement Wishes In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|