अपने प्रेमी को अपने उदास दिल की स्थिति बताने के लिए दुःख भरी शायरी (Sad Shayari In Hindi) से अच्छा माध्यम कोई नहीं हैं| प्यार में दिल टूट जाने पर एक Sad Shayari के द्वरा आप अपनी भावनाएँ व्यक्त कर सकते हैं| आज हम Sad Status, Sad Shayari, Sad Quotes & Sad Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Sad Shayari, Status, Quotes & Sms भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 71 Sad Shayari 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Sad Shayari
Sad Shayari In Hindi
#आज खुदा ने कहा भुला क्यों नहीं देते उसे मैंने
कहा इतनी फिक्र हैं तो मिला क्यों नहीं देते उसे!!!
#कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरुर
एक लापरवाह लड़का तेरी परवाह करता था!!!
#वह रिश्ता कभी टूट नहीं सकता जिसमे
निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो!!!
Heart Touching Sad Shayari In Hindi
#हमें देखकर जब उसने मुंह मोड़ लिया
एक तसल्ली हो गयी चलों पहचानते तो हैं!!!
#एक दिन तू फिर से मुस्कुराएगी हँसेगी
मेरे साथ जी भर के मुस्कुराएगी बरसो से
छुपे मेरे प्यार के इंतजार को समझ पायेगी!!!
Sad Quotes In Hindi
#चहेरा तो मिल जायेगा हमसे भी खुबसूरत
पर जब बात दिल की आएगी ना तो हार जाओगे!!!
#दुनिया बहुत मतलबी हैं साथ कोई क्या देगा मुफ्त का
यहाँ कफ़न नहीं मिलता तो बिना गम के प्यार कौन देगा!!!
Broken Heart Sad Shayari
#खुद को कभी माफ़ नहीं कर पाओगे
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे!!!
Sad Dp Shayari
#अब अगर जुबान से नाम लेते हैं
तो इन आँखों में आसूँ आ जाते हैं
कभी घंटो बात किया करते थे और
अब एक लफ्ज के लिए तरस जाते हैं!!!
#हर रोज खुदा से बस एक दुआ करता हूँ
तू खुश रहे हमेशा मैं रहूँ या ना रहूँ!!!
Best 31 Girlfriend Love Status
Sad Status In Hindi
#तू मुझे मिले या ना मिले मेरी तो बस
यही दुआ हैं कि तुझे ज़माने की हर खुशी मिले!!!
#बर्बाद करना था तो किसी और तरीके से करते
जिंदगी बनकर जिंदगी ही छीन ली तुमने!!!
Heart Touching Sad Shayari
#उन्होंने तो हमें चाहकर भी छोड़ दिया लेकिन
हम तो उन्हें छोड़कर आज भी चाहते हैं!!!
#ना कर जिद अपनी हद में राह ऐ दिल
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से याद करते हैं!!!
Life Depression Sad Shayari
#जिंदगी भर प्यार मेरा कम नहीं होगा
मांग लो तुम जान भी तो गम नहीं होगा!!!
Sad Shayari For Whatsapp
#चोट उसे लगती हैं दर्द मुझको होता हैं
कैसे कहूँ उसको की प्यार यही होता हैं!!!
#ये तेरा वहम हैं की हम तुम्हे भूल जायेंगे
वो शहर तेरा होगा जहाँ बेवफा लोग बसा करते हैं!!!
2 Line Sad Shayari Hindi
#मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे!!!
Good Night Sad Shayari
#काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताती
पीछे से आकर वो हमारी आँखों को
छुपाती हम पूछते की कौन हो तुम और
वो हसकर खुदको हमारी जान बताती!!!
#जिंदगी में सच्चे प्यार का मतलब सिर्फ वहीँ
समझ सकता हैं जिसका प्यार अधुरा रह जाता हैं!!!
Best 25 Good Night Love Status In Hindi
Alone Sad Shayari In Hindi
#इतना दर्द तो मरने से भी नहीं होगा
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी ने दिया हैं मुझे!!!
#इस दुनिया में जरुरी नहीं जिसे तुम चाहों
वो तुम्हारा हो जीने के लिए तुम्हे उसी का
सहारा हो कश्तियाँ टूट जाया करती हैं जरुरी
तो नहीं होता कि हर कश्ती को किनारा हो!!!
Sad Shayari Pic
#हजारों चेहरों में एक तुम ही थे जिस
पर हम मर मिटे वरना ना चाहतों की
कमी थी और ना चाहने वालों की!!!
Sad Shayari Wallpaper
#हमने रस्म रिवाजो से बगावत की
हैं हमने बेपन्हा उनसे मोहब्बत की हैं
दुआओं में जिसे था कभी माँगा आज
उसी ने जुदा होने की चाहत की हैं!!!
#ना आवाज हुई ना तमाशा हुआ बड़ी ख़ामोशी
से टूट गया एक भरोशा जो तुझ पर था!!!
Sad SMS In Hindi
#नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक पर
ये सितम अलग हैं की मिले तुम भी नहीं!!!
#बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का!!!
Sad Shayari Dp
#सोचा था एक दिन वो मेरी दुल्हन बन कर आएगी
दुल्हन तो बन रही हैं वो पर लेने उसे कोई और आया हैं!!!
#पहले यकीन दिलाते हैं की वो हमारे हैं
फिर ना जाने क्यूँ भूल जाते हैं!!!
Dard Zindagi Sad Shayari
#हमको न मालूम था उसकी इस अदा का हुनर
तो उनके पास था बेवफा का हम तो प्यार करना
जानते थे हमें तो तर्क भी न पता था खफा का!!!
#जाते वक्त उसने मुझसे अजीब सी बात कही तुम
जिंदगी हो मेरी और मुझे मेरी जिंदगी से नफरत है!!!
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
#कभी कभी बहुत सताता हैं मुझे हम
मिले ही क्यूँ थे जब हमें मिलना ही नहीं था!!!
#क्या कुछ नहीं सिखा दिया तेरे प्यार ने
सब सहना हैं लेकिन चुप रहना हैं!!!
Sad Shayari Photo
#अगर मुझे रुलाकर तुम खुश हो तो मैं
सारी जिंदगी रोने के लिए तैयार हूँ!!!
#निभाने वाला आपकी हजार गलतियाँ भी माफ़ कर
देता हैं और छोड़ने वाला बिना गलती के भी छोड़ जाता हैं!!!
Sad Shayari For Girl
#तूने हमको छोड़ दिया तो कोई बात नहीं पर हम
दुआ करेंगे कि कोई तुझे ना छोड़े किसी और के लिए!!!
#यूँ ही नहीं मेरी कलम बस किसी के लिए चलती हैं
मौका कुछ खास हो कविता तभी दिल से निकलती हैं!!!
Best Sad Shayari For Wife
#आज वो दिन याद आ रहा हैं जब तुमसे पहली
बार बात की थी काश तुम मिले ना होते तो आज
हम अकेले ना होते मजाक बन गयी हैं जिंदगी!!!
#सपना हैं आँखों में मगर नींद नहीं हैं दिल तो हैं
जिस्म में मगर धड़कन नहीं हैं कैसे बयाँ करे हम
अपना हाल ए दिल जी तो रहे हैं मगर ये जिंदगी नहीं हैं!!!
Zindagi Sad Shayari
#हमें रोता देखकर वो यह कह कर चल दिए
की रोता तो हर कोई हैं क्या हम सबके हो जाये!!!
#हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम!!!
Sad Shayari In Hindi For Life
#लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला
जाता हैं तो बड़ी तकलीफ होती हैं पर सबसे
ज्यादा तकलीफ तो तब होती हैं जब कोई
अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले!!!
#झूठी मोहब्बत वफ़ा करने के वादे साथ
निभाने की कसमें इतना सब कुछ किया
तूने मेरे साथ सिर्फ वक्त गुजारनें के लिए!!!
Best Sad Shayari For Husband
#अगर सच में किसी का साथ जिंदगी
भर चाहते हो तो उसे कभी मत बताओ
की उसे कितना प्यार करते हो!!!
#पता नहीं मैं बुरा हूँ या मेरा नसीब मेरा हर वो
शख्स दिल दुखाता हैं जिस पर मुझे नाज होता हैं!!!
Sad Shayari For Girls
#अब शिकायते तुम से नहीं मुझे खुद से हैं माना की
सारे झूठ तेरे थे लेकिन उन पर यकीन तो मेरा था!!!
#चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं!!!
Sad Shayari For Boys
#शायद कोई तो कर रहा हैं मेरी कमी पूरी
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती!!!
#आखिरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लूँ
लौट कर तेरी महफिल में ना आयेंगे अपनी
बर्बाद मोहब्बत का जनाजा लेकर तेरी
दुनिया से बहुत दूर चले जायेंगे!!!
Best 40 Marriage Anniversary Wishes
Sad Shayari For Boyfriend
#मैं ख़ामोशी तेरे मन की तू अल्फाज मेरा
मैं एक उलझा लम्हा तू रूठा हुआ हालात मेरा!!!
#रोज रोज नयी पटाने की कोशिश करते हो कभी
पुरानी वाली को मनाने की भी कोशिश कर लिया करों!!!
Heart Touching Emotional Sad Shayari
#अब तो वो भी रुलाने लगे हैं जिन्हें कभी इन आँसुओ
को देख मुझसे भी ज्यादा तकलीफ हुआ करती थी!!!
#हमने जिंदगी तेरे हवाले कर रखी हैं
अचानक मर भी जाऊ तो तेरी मर्जी!!!
Dosti Sad Shayari
#कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो कोई रूठे
तो उसे मनाना सिखों रिश्ते तो मिलते हैं
मुकद्दर से बस उसे निभाना सीखो!!!
#उसके इंतजार में दिन बीत गया उसके
इंतजार में हर पल बीत गया जो कहते थे
हम होंगे तेरे साथ हर जन्मदिन पर जब
मेने पूछा तो उसने कहा वो कल बीत गया!!!
Best Bewafa Sad Shayari In Hindi
#मैं वैसा इंसान थोडा ही हूँ जो सबको
पसंद आ जाऊ मैं भगवान थोडा ही हूँ!!!
#जिंदा रहूँ या मर जाऊ बस इतना बता जिंदगी
ये दर्द देने के तो अब किस्से पुराने हो गए!!!
Sad Shayari Image
#मैं तुम्हारा ही हूँ और सिर्फ तुम्हारा ही
रहूँगा तुम चाहे कितना ही सता लो मुझे
मैं तब भी तुम्हे अपना ही कहूँगा!!!
Emotional Sad Shayari
#सुबह तो सबकी हसीन होती हैं शामें
अक्सर उदास होती हैं बात अकेलेपन की
नहीं होती बस साथ किसी की याद होती हैं!!!!
#सुना हैं मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती
अगर मैं अचानक मर जाऊ तो माफ़ कर देना!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 71 Sad Shayari 2022 In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|