आज हम आपके लिये Sai Baba Status, Shayari, Quotes & Wishes Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे| साईं बाबा का जन्म 1838 शिरडी में हुआ था वह एक फकीर गुरु व योगी थे| साईं बाबा के पिता का नाम परशुराम भुसारी और माता का नाम अनुसूया था जिन्हें गोविन्द भाऊ और देवकी अम्मा भी कहा जाता था| इनके भक्तो ने इन्हें भगवान का दर्जा दे दिया था|
15 अक्टुम्बर 1918 को बाबा ने शिरडी में समाधी ली थी| वे साधारण लोगों के बीच रहकर ही साधारण जीवन जीना पसंद करते थे| उनका आदर्श वाक्य था “सबका मालिक एक”| माना जाता हैं साईं बाबा के लिए परमात्मा एक थे जिस वजह से वो मंदिरों में अल्लाह के बारे में गाते थे और मस्जिदों में भजन सुनाते थे|
आज हम आपके लिये Sai Baba Status, Shayari, Quotes & Wishes Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी अपने चाहने वालों को Sai Baba Status भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Sai Baba Status In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Sai Baba Status

Sai Baba Status In Hindi
#साईं तुम हो मेरे दीन बंधु चरणों में
तेरे हर पल हो मेरा नमन आप दे दो
मुझे शक्ति अपार बाबा तुम दे दो
मुझे भक्ति अपार बाबा!!!
ॐ साई राम
#साईं कहते हैं पल में अमीर है
पल में फकीर हैं अच्छे कर्म कर
ले बन्दे ये तो बस तकदीर हैं!!!
ॐ साई राम
Sai Baba Status
#किसी व्यक्ति ने साईं से पूछा बाबा
आप बड़े हैं फिर भी नीचे क्यूँ बैठते हैं
साईं बाबा ने जवाब दिया नीचे
बैठने वाला कभी गिरता नहीं हैं!!!
ॐ साई राम
#सबसे प्यारा हैं साईं तेरा ये मुखड़ा
दर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ा
दर्शन नित पाए ऐसा भाग्य हमें देना
सेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देना!!!
ॐ साई राम
Guru Purnima Sai Baba Status
#मेरे साई का दरबार सबसे न्यारा हैं उसमे बाबा
का दर्शन कितना प्यारा हैं सब कहते हैं कि बाबा
सिर्फ हमारा हैं पर बाबा कहते हैं की मैंने अपना
सब कुछ तुम सब पर वारा हैं!!!
ॐ साई राम
Best Sai Baba Status For Whatsapp
#गूड से मीठा साई का नाम हैं
सबसे पावन शिरडी धाम हैं बसा
लो साईं को अपने मन मंदिर में
साईं से चलता हमारा हर काम हैं!!!
ॐ साई राम
#कोई जमाने के लिए पागल होता हैं
कोई कमाने के लिए पागल होता हैं
पर सच्चा पागल तो वहीं हैं इस दुनिया में
जो साईं को पाने के लिए पागल होता हैं!!!
ॐ साई राम
Sai Baba Status Download
#जो कल था उसे भूलकर तो देखों
जो आज हैं उसे जीकर तो देखों
आने वाला पल खुद ही संवर जाएगा
एक बार ॐ साई राम बोल कर तो देखों!!!
ॐ साई राम
#हिम्मत ना हारो हंसते
मुस्कुराते हुए जिंदगी गुजारो
मुश्किल दुःखो का यदि करना हैं
खात्मा तो हमेशा साईं नाम पुकारो!!!
ॐ साई राम
Sai Baba Whatsapp Status Download
#लोगों से बेशक रिश्ते कमजोर
हो लेकिन उस साईं से रिश्ते
अगर मजबूत हैं तो वो किसी के
कदमों में आपको झुकने नही देगा!!!
ॐ साई राम
Best Sai Baba Status For Facebook
#कुछ नहीं हैं मेरे बिखरे
हालात में मेरे पास बस तू हैं
तेरा प्यार है तेरा अहसास हैं!!!
ॐ साई राम
#नाज क्यों ना हो मुझे अपनी
किस्मत पर ना जाने तूने क्या देखा
जो मुझको अपना बना लिया!!!
ॐ साई राम
Sai Baba Status Hindi
#साईं के चरणों मे जो मिल जाती
मुझको भी शरण सफल हो जाते
मेरे अगले पिछले सभी जन्म!!!
ॐ साई राम
#साई कहते हैं जिसे निभा ना सके ऐसा
वादा ना कर बातें अपनी औकात से ज्यादा न
कर भले ही तमन्ना रखो आसमान छू लेने की
पर औरों को गिराने का इरादा न कर!!!
ॐ साई राम
Shirdi Sai Baba Status
#तिल मात्र भी चिन्ता मत करो
अगर आज तकलीफ हैं तो कल
राहत महसूस करोगे मेरा
आशीर्वाद सदा तुम्हारे साथ हैं!!!
ॐ साई राम
Best 2 Line Sai Baba Status
#जो दूसरों के चेहरे पे मुस्कुराहट देखना चाहता हैं
ऊपरवाला उनकी मुस्कुराहट कभी नही छिनता!!!
ॐ साई राम
#जिस पर भी हाथ रख दे मेरा साईं फकीरा
वो पत्थर भी बन जाये पल में नायाब हीरा!!!
ॐ साई राम
Sai Baba Status Photo
#आज फिर जीवन की किताब खोली
तो देखा हर पन्ना तेरी रहमतों से भरा था!!!
ॐ साई राम
#चलना साथ साथ बाबा मेरी राहों में
अगर गिर मैं जाऊँ कंही उठा लेना बाँहो में!!!
ॐ साई राम
Sai Baba New Status
#हमेशा सच का साथ दो और
सबर करो साईं तुम्हारे साथ हैं!!!
ॐ साई राम
Sai Baba Photo Status
#मैं कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरे
सतगुरु साईं तू तो सार हैं मेरी कहानी
का तेरा वजूद समंदर से भी बड़ा हैं
मैं तो बस एक कतरा हु पानी का!!!
ॐ साई राम
#है साईं देवा दुखों के धूप में तू छाव
बनके आया हैं मेरी हर तकलीफ को
तूने हर बार अपनाया हैं कैसे करूँ तेरा
शुक्रिया मेरे सद्गुरु मेरे साईं तूने ही तो
मुझ जैसे कंकर को हीरा बनाया हैं!!!
ॐ साई राम
Sai Baba Whatsapp Status
#अजब आलम था तेरे दीदार का
मेरे सतगुरु हजार सवाल थे और
जवाब बस एक साईं सिमरन!!!
ॐ साई राम
#भूखें को भोजन प्यासे को
जल और नंगे को वस्त्र देने
से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं!!!
ॐ साई राम
Shirdi Sai Sai Baba Status
#जरा इतना तो बता दो मेरे साईं यह
कैसी लग्न लगा रहे हो मुझमें रहकर
मुझसे ही अपनी तलाश करवा रहे हों!!!
ॐ साई राम
- 51 Best God Quotes In Hindi-भगवान के अनमोल विचार
- 41 Best Bhakti Status In Hindi-भक्ति स्टेटस और कोट्स
- 61 Best Mother Teresa Quotes In Hindi
- 41 Best Dua Status In Hindi-दुआ स्टेटस और शायरियाँ
- 61 Best Duniya Shayari In Hindi-बेहतरीन दुनियाँ शायरी
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Sai Baba Status In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|