बाल श्रम हमारे देश और समाज के लिए बहुत ही गंभीर विषय हैं| बाल मजदूरी को जड़ से उखाड़ फेकना हमारे देश के लिए आज एक चुनौती बन चूका हैं क्योंकि बच्चो के माता-पिता ही बच्चों से कार्य करवाने लाहे हैं| आज भारत देश में किसी बच्चे को कठिन कार्य करते हुए देखना आम बात हो गई हैं|
आज हम Child Labour Slogan, Child Labour Status, Child Labour Shayari, Slogan On Child Labour, Child Labour Messages & Child Labour Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Slogan On Child Labour, Quotes, Shayari, Status, & Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 51 Slogan On Child Labour 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Slogan On Child Labour

Slogan On Child Labour In Hindi
#अभी तो हमको करनी हैं पढाई मत
करवाओं हमसे कसरत और कमाई!!!
#बचपन सवारियें देश बढाइये बाल
मजदूरी रोकिये बचपन बचाइये!!!
#बल मजदूरी हटाओं बच्चों का बचपन बचाओं!!!
Poster On Child Labour With Slogan
#फावड़ा ना कुदाल होगी अब
हर हाथ में किताब होगी!!!
#चलो मिलकर हाथ बढ़ाएं बाल
मजदूरी को जड़ से मिटाए!!!
#बाल मजदूरी का करें दमन
बच्चो को लौटाए उनका बचपन!!!
मजदुर दिवस पर नारे – Labour Day Slogans In Hindi
#मेहनत मजदूरी ना करवाओं
इन हाथों में कलम थामाओं!!!
#बाल मजदूरी हैं अभिशाप बालको
से मजदूरी करवाना हैं पाप!!!
#बाल मजदूरी हैं मानवता पर कलंक
इसे रोककर बनाओं समाज को अकलंक!!!
Best 30 Grandparents Day Quotes
Unique and Catchy Slogans On Child Labour In Hindi Language
#बच्चो को बचपन की उडान दे दो मजदूरी
रोक उनके चेहरे पर मुस्कान दे दो!!!
#अभी करनी हैं हमें पढाई मत करवाओं हमसे कमाई!!!
#बाल मजदूरी एक व्यापर हैं बचपन
में खेलना बच्चो का अधिकार हैं!!!
बाल श्रम पर हिंदी नारे – Bal Shram Slogans In Hindi
#कौन कहता हैं बचपन सबका अच्छा होता हैं जहाँ
पेट भर खाना नहीं वहां बच्चा भी मजदुर होता है!!!
#जन-जन में यह बात फैलाओं बाल मजदूरी पर लगाम लगाओं!!!
#बन जाए कितने भी कानून पर ये गरीबी और
भूख हम बच्चों को मजबूर बना ही देती हैं!!!
Stop Child Labour Slogans
#किसी को क्या समझाएं कितने मजबूर हैं हम
बस इतना समझ लीजिये की मजदुर हैं हम!!!
#बच्चे होते हैं भगवान का रूप इनसे
मजदूरी करवाना नहीं अनुरूप!!!
#बच्चो से मत कम करवाओं
नन्हे हाथों को ना दुःख पहुँचाओ!!!
51 Best Slogans On Education In Hindi
Slogans On Child Labour
#जब देश के लोग मिलकर साथ आयेंगे
तभी हम बाल मजदूरी पर काबू कर पाएंगे!!!
#बालश्रम और बाल मजदूरी एक व्यापार हैं
बचपन में पढना-खेलना बच्चों का अधिकार हैं!!!
#मत करो कोमल हाथों पर इतना अत्याचार
नहीं सह पाएंगे बाजारी और कंकर की मार!!!
Best 21 Anna Hazare Quotes In Hindi
बाल मजदूरी पर नारे – Bal Majduri Slogans
#बचपन की किलकारी क्यों रोटी हैं बेचारी!!!
#एक बच्चा, एक टीचर, एक किताब, और
एक कलम पूरी दुनिया को बदल सकते हैं!!!
#बाल व्यापार की रोकथाम हम सब मिल करे ये काम!!!
35 Best World Population Day Slogan In Hindi
Best Child Labour Status In Hindi
#बच्चो को अगर कुछ सिखाना हैं तो वह काम
खुद करना होगा बच्चे कहने से नहीं वो बड़ों को
कॉपी करते हैं उन्हें शिक्षा और संस्कारवान बनायें!!!
#माता पिता दुश्मन बन जाते हैं जब
वो नन्हे हाथों से काम करवाते हैं!!!
#बाल मजदूरी जड़ से मिटाए
देश के बच्चों को शिक्षित बनायें!!!
Best Child Labour Quotes In Hindi
#इनके बचपन में जो ना रंग भर सको ना सही
पर इनके बचपन को छिनने का हक़ भी तुम्हे नहीं!!!
#भूख हमारे समय का सबसे बड़ा अभिशाप हैं
ये आती हैं अपने नुकिलें दातों के साथ और
कहा जाती हैं एक भरा-पूरा बचपन!!!
#आज पढ़ा दो तुम हमको कल
जगमग कर देंगे हम जाग को!!!
41 Best Corruption Slogan In Hindi
Best Child Labour Shayari In Hindi
#बाल मजदूरी एक पाप हैं
जिसके जिम्मेदार खुद आप हैं!!!
#पढाई हैं बहुत जरुरी मत करवाओं इनसे बाल मजदूरी!!!
#बच्चो को पढाओ बाल मजदूरी हटाओं!!!
Best 25 Arvind kejriwal Quotes
Best Child Labour Thought In Hindi
#आओ चलो सब मिलकर एक अच्छा काम
करें एक बच्चे को बाल मजदूरी से हटायें!!!
#ऐसी कौन सी लाचारी जो बच्चो से छिनी आजादी!!!
#नन्हें हाथ नहीं सह पाएंगे परिश्रम का भार!!!
Best 31 Nelson Mandela Quotes In Hindi
Slogan Against Child Labour
#बच्चे करेंगे काम तो कैसे होगा देश का नाम पढ़
कर करेंगे बड़े काम तभी तो बढेगा देश का मान!!!
#बच्चे के कंधे पर जिम्मेदारी नहीं
खेलने और पढने का अधिकार दे!!!
#बाल मजदूरी एक कुप्रथा हैं इससे देश की दुर्दशा हैं!!!
Poster Slogans On Child Labour
#बालश्रम निषेध हैं सरकार के ये कहने से क्या होता हैं
गरीबी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार हमें इस खाई में धकेल ही देता हैं!!!
#हाथों में उसको कलम का आना अच्छा लगता हैं उसको भी
स्कूल में जाना अच्छा लगता हैं बड़ा कर दिया मज़बूरी ने वक्त
से पहले वरना सर पर किसको बोझ उठाना अच्छा लगता हैं!!!
#बालक हमारे देश का भविष्य हैं इसलिए
हमें इनका भविष्य खराब नहीं करना चाहिये!!!
Slogans On Child Labour In Hindi
#अपने बच्चो से तुम मत लो काम
आज पढेंगे तो कल ऊँचा होगा नाम!!!
#बच्चो की आँखों में दो सपने
उनसे ना छीनों सुख उनके!!!
#अशिक्षित समाज ही बाल मजदूरी को बढ़ावा देता हैं!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 51 Best Slogan On Child Labour In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|