रक्तदान तब होता हैं जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता हैं और रक्त-आदान के लिए जिसका उपयोग होता हैं| विकसित देशों में अधिकांश रक्तदाता अवैतनिक स्वयंसेवक होते हैं जो सामुदायिक आपूर्ति के लिए रक्तदान करते हैं| रक्तदान किसी व्यक्ति के लिए जीवनदान होता हैं|
आज हम Blood Donation Slogan, Blood Donation Status, Blood Donation Shayari, Slogans On Blood Donation, Blood Donation Messages & Blood Donation Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Slogans On Blood Donation, Quotes, Shayari, Status, & Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 61 Slogans On Blood Donation 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Slogans On Blood Donation
Slogans On Blood Donation In Hindi
#रक्त दान ही जीवन दान हैं!!!
#रक्तदान अपनाओं सबका जीवन बचाओं!!!
#परमात्मा भी इनका Fan होता हैं क्योंकि
हर रक्तदाता Superman होता हैं!!!
#रक्तदान हैं प्राणी पूजा इसके जैसा ना दान दूजा!!!
#अब करना हैं कुछ काम चलो पहले करें कुछ रक्तदान!!!
Best 31 Nelson Mandela Quotes In Hindi
Best Unique And Catchy Slogans On Blood Donation In Hindi
#रक्त की एक-एक बूंद कीमती हैं जैसे दूध!!!
#माँ बोली बेटा रक्तदान करके तूने मुझे कर दिया महान
खुश हूँ बहुत कदमों तले आ गया आसमान दान के रूप
तो बहुत होते हैं जाग में पर सबसे बड़ा हैं रक्तदान!!!
#रक्तदाता इंसानियत की पहचान आओ करे रक्तदान!!!
#रक्तदान से मिलता हैं एक नया जीवन तो
चलियें फिर देर किस बात की देने चलते हैं
किसी जरुरत मंद को फिर से एक नया जीवन!!!
#रक्तदान सबसे बड़ा दान जो हैं एक पुण्य का काम!!!
रक्तदान पर नारे – Slogans On Blood Donation
#आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त कर्ता
भी हो सकता हैं इसलिए रक्तदान जरुर करे!!!
#दान करे रक्त किसी का खो रहा वक्त!!!
#मेरा दिल कहता हैं एक बात रक्तदान करो हर बार!!!
#रक्तदान को बनाइये अभियान रक्तदान करके बचाइये जान!!!
#आपकी खून की कुछ बुँदे किसी के
लिए खुशियों का सागर बन सकती हैं!!!
30 Best Slogan On Corona In Hindi
रक्तदान महादान पर सुविचार
#छोड़कर सरे दुसरे काम चलो करे हम रक्तदान!!!
#रक्तदान का करो कार्य इसके बिना नहीं कोई पुण्य स्वीकार्य!!!
#सोचा नस काटकर प्यार का इजहार कर
आता हूँ फिर सोचा छोड़ो यार इससे अच्छा
तो रक्तदान आकर आता हूँ!!!
#क्यों ना खुद की एक पहचान बनाये
चलो रक्तदान करे और करवाये!!!
#चलो करे हम रक्तदान और बने देश का हम अभिमान!!!
रक्तदान पर पोस्टर – Poster On Blood Donation
#आपके पास एक जीवन बचाने की शक्ति हैं!!!
#रक्तदान एक फर्ज हैं यह हम सबका धर्म हैं!!!
#ब्लड को डोनेट करे इंसानियत को प्रमोट करे!!!
#आओ रक्तदान की बात करते हैं
किसी की जिंदगी आबाद करते हैं!!!
#यदि करनी हैं मानव सेवा रक्तदान हैं उत्तम सेवा!!!
Best Blood Donation Poster In Hindi
#मानवता के हित में काम कीजिये रक्तदान मैं भाग लीजिये!!!
#आपके रक्तदान के कुछ मिनट का मतलब
किसी और के लिए पूरा जीवनकाल हैं!!!
Blood Donation Camp Slogan
#गाँव शहर सबको समझाए रक्तदान के फायदे बताये!!!
#भगवान का दिया अल्प नहीं होता
रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता!!!
#एक बोतल खून ने मेरी जान बचाई
क्या वो आपका था? आपको धन्यवाद!!!
45 Best Slogan On India In Hindi
Best World Blood Donation Day Quotes In Hindi
#रक्तदान सबसे बड़ा दान जो हैं एक पुण्य का काम!!!
#रक्त का प्रसार जीवन के लिए
होता हैं रक्तदान जरुर करे!!!
Slogan Blood Donation Poster
#अन्धविश्वास की छोडिये बात रक्तदान की करे शुरुआत!!!
#रक्तदान को बनाइये अभियान रक्तदान करके बचाइये जान!!!
#रक्तदान हैं प्राणी पूजा इसके जैसा ना दान दूजा!!!
51 Best Slogans On Education In Hindi
विश्व रक्तदान दिवस पर सुविचार
#आप के द्वरा कीया गया रक्तदान
किसी माँ के बच्चे को बचा सकता हैं!!!
#मैं 100 बार जियूं या ना जियूं लेकिन
अपने जीवन काल में 100 बार रक्तदान
करके हजारों दिलों पर राज जरुर करना चाहूँगा!!!
Blood Donation Slogans In Hindi
#हम जो प्राप्त करते हैं उससे हम जीवन बनाते
हैं लेकिन हम जो देते हैं उससे जीवन बनाते हैं!!!
#खून का यह एक कतरा हैं दुसरो के जीवन का आसरा!!!
धन्य धन्य वह कूल हुआ धन्य हुआ
इन्सान जो ओरो के वास्ते करता रक्तदान!!!
Best Blood Donation Slogan In Hindi
#मत रह ऐ मानव तू रक्तदान की महिमा से अंजान
रक्तदान दिलाता जमीन पर मानव को देवो सा सम्मान!!!
#कतरा कतरा खून का जीवन की रसधार
खून अपना दे कर करो प्राणों का संचार!!!
Blood Donation Slogans
#भगवान कहते हैंकी सभी करते मुझे प्रणाम पर मैं
लेता दिन रात रक्तदानी का नाम उससे बनते मेरे काम!!!
#मरता हैं शरीर अमर हैं आत्मा रक्तदान
से मिलता हैं स्वयं परमात्मा!!!
#रक्तदान जो कर रहा हैं कितनी जानें बचाता हैं!!!
35 Best World Population Day Slogan In Hindi
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 61 Best Slogans On Blood Donation In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|