आज हम Voting Slogan, Voting Status, Voting Shayari, Slogans On Voting, Voting Messages & Voting Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे| आपका एक वोट अगले पांच साल के लिए आपकी और आपके इलाके की किस्मत तय करता हैं| आप वोटिंग के माध्यम से जो जनप्रतिनिधि चुनते हैं वह आपके इलाके के लोगो का जीवन आसान बनाने के लिए काम करता हैं|
इसके लिए जरुरी हैं की आप अपने वोट का प्रयोग करे| मतदान केंद्र पर जाने से पहले आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना आवश्यक हैं और सरकार की तरफ से मान्य कोई पहचान पत्र लेकर जाना आवश्यक हैं|
अगर आप भी किसी को Slogans On Voting, Quotes, Shayari, Status, & Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 51 Slogans On Voting 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Slogans On Voting

Slogans On Voting In Hindi – मतदान पर नारे
#जाति पे ना धर्म पर बटन दबेगा कर्म पर!!!
#छोड़ो अपने सारे काम पहले चालों करे मतदान!!!
#करे राष्ट्र का जो उत्थान करे उसी को हम मतदान!!!
Slogan On Vote
#देश के विकास में दे अपना योगदान
हर हाल में करना अपना मतदान!!!
#चुनाव हैं लोकतंत्र की एकता का आधार
मतदान करके इसके महत्व को करो साकार!!!
Best Voting Slogans In Hindi
#वोट जरुरी हमारा ये संवारे कल हमारा!!!
#ना कोई छोटा ना बड़ा मतदान गर्व हैं हमारा!!!
Slogan On Vote In Hindi
#एक हो या एक करोड़ हर एक वोट से फर्क पड़ता हैं!!!
#बुलेट की तुलना में बैलेट अधिक मजबूत होता हैं!!!
#दारू पैसा हैं उनका हथियार अबकी बार नहीं चलेगा ये विचार!!!
Best Slogans On Voting In Hindi For Social Media
#अंगुली पर लगी स्याही सिर्फ निशान नहीं
आपकी शान हैं देश की पहचान हैं लोकतंत्र
की जान और आपके अधिकार का सम्मान हैं!!!
#जब भी वोट डालने जाएँ पहचान पत्र साथ ले आयें!!!
Voting Awareness Slogans
#जन जन की पुकार हैं वोट देना हमारा अधिकार हैं!!!
#पिलाके दारू खूब बांटकर नोट जीत गया
अगर वो लेकर आपका वोट जायेगा फिर वो
जनता को भूल सिर्फ करेगा अपने पैसे वसूल!!!
#आन, बान और शान से सरकार बने मतदान से!!!
Best 21 Anna Hazare Quotes In Hindi
मतदाता जागरूकता पर पोस्टर – Matdata Jagrukta Poster
#चुनाव में जिसका खर्च हैं ज्यादा उसका लगता बुरा इरादा!!!
#वोट देने जो ना जाओगे एक दिन लोकतंत्र तुम गँवाओगे!!!
Slogans On Right To Vote In India
#ना जात पर ना पात पर स्थिरता की
बात पर मुहर लगेगी हर बात पर!!!
#सबकी सुने सभी को जाने निर्णय अपने मन का माने!!!
#आपका मतदान लोकतंत्र की जान वोट हैं ताकत!!!
Best Slogans On Election Awareness In Hindi
#अगर समस्याएं करनी हल हटा दो
राजनीति से क्रिमिनल!!!
#समझदार की पहचान वोट का निशान!!!
My Vote Is My Future Slogan
#आपके वोट में वो ताकत हैं जिससे आप
लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत कर सकते हैं
सच्चे और ईमानदार नेताओं को जीता सकते हैं!!!
#कंधे से कन्धा मिलाकर चलूंगी मैं
लगातार बनूँगी मैं जागरूक मतदान!!!
#सब लोगो की यही पुकार वोट देना हैं हमारा अधिकार!!!
Best 25 Arvind kejriwal Quotes
Best Slogans For Election In Hindi
#लोकतंत्र की हैं यही पुकार वोट देना हैं अबकी बार
हम चुनेंगे सही चुनेंगे अच्छे को चुनेंगे सच्चे को चुनेंगे!!!
#चुनाव जागरूकता का अभियान चलाओ
लोगो को मतदान के किए जागरूक बनाओ!!!
Slogans On Necessary To Vote
#जो बाटें दारू, साड़ी, नोट उनको कभी ना देंगे वोट!!!
#चुनाव में लोकतंत्र का महत्व हैं निहित इसलिए तो सब
कहते हैं की चुनाव में मतदान करो समझदारी सहित!!!
#वोट डालने जाएँ अपना वोट काम में लाएं!!!
मतदाता जागरूकता अभियान – Matdata Jagrukta Abhiyan In Hindi
#जनता अपने दुखों की जिम्मेदार खुद हैं क्योंकि या तो
वो वोट ही नहीं देती हैं या जाति–धर्म देखकर वोट देती हैं!!!
#सोच समझकर वोट करे जो
दागी हो उसको ना वोट करे!!!
Slogans On Right To Vote
#सोचो, समझो फिर वोट करो!!!
#देश का चाहते हो विकास भ्रष्ट
नेताओं को आने ना दो आस-पास!!!
#वोटर लिस्ट में नाम लिखायें वोटर कार्ड सभी बनवाएं!!!
41 Best Corruption Slogan In Hindi
Best Slogans On Right to Vote In Hindi
#वोट के दिन जो आराम फारामाओगे
फिर तुम 5 साल पछताओगे!!!
#एक दो नहीं करो तुम बीसों अच्छे कार्य लेकिन
यदि चुनाव के दिन न किया मतदान तो सब हैं बेकार!!!
Voting Awareness Slogans In Hindi
#हमें देश के लिए वोट देने का अधिकार हैं
हमारे पास वोट करने का अनुभव हैं!!!
#अपना अमूल्य वोट देकर लोकतंत्र को दे मजबूती!!!
Best Slogan for Vote
#आप किसी की भी कुर्सी हिला सकते हैं
अपनी उँगली का उपयोग करके!!!
Power Of One Vote Slogan
#मनमर्जी से वोट डालेगा दारू-मुर्गा कुछ नहीं चलेगा!!!
#मतदान को बनाओ अपना धर्म
क्योंकि चुनाव हैं लोकतंत्र का पर्व!!!
Slogans On Importance of Voting
#सबकी सुने, सबकी जाने
निर्णय अपने मन का माने!!!
#बहकावे में कभी न आना सोच-समझकर बटन दबाना!!!
Right To Vote Slogans
#वोट हमारा हैं अधिकार करे नहीं इसको बेकार!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 51 Best Slogans On Voting In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|