आज हम Zulfein Status, Zulfein Shayari, Zulfein Quotes, Zulfein Messages & Zulfein Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Zulfein Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 71 Zulfein Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Zulfein Shayari
Best Zulfein Shayari In Hindi – बेस्ट जुल्फें शायरी इन हिंदी
किसी ने पूछा कौन याद आता हैं अक्सर
तन्हाई में हमने कहा कुछ पुराने रास्ते
खुलती जुल्फे और बस दो आँखे!!!
#अच्छी लगती नहीं चाँद पे बदलियाँ
अपने चेहरे से जुल्फे हटा लीजिये!!!
#खोल दे इन काली जुल्फों को बरसात आये
हुए भी एक अरसा सा लगने लगा हैं!!!
#लहराती जुल्फे कजरारे नयन और ये रसीले
होंठ बस क़त्ल बाकी हैं औजार तो सब पुरे हैं!!!
#हवा के झोके जुल्फों को बिखरा देंगे
इन्हें देखकर हम दुनिया भुला देंगे!!!
Best Zulfein Status In Hindi – बेस्ट जुल्फें स्टेटस इन हिंदी
#जलवें मचल पड़े तो शहर का गुमाँ हुआ
जुल्फे बिखर गयी तो सियाह रात हो गई!!!
#जुल्फे बिखराकर उफ़ तिरछी नजर का कहर
मार डाले कई आशिक यूँ ही बिना दिए जहर!!!
#जुल्फे खोली हैं उन्होंने आज और
सारा शहर बादलों को दुआ दे रहा हैं!!!
#बहुत ही शरारती हैं ये तेरी आवारा जुल्फे
हवा का बहाना बनाकर तेरे गालों को चूम लेती हैं!!!
#यूँ जुल्फे खोल कर न रखा कर मेरी जान
उलझ सा जाता हूँ इनमे जब भी देखता हूँ!!!
Best Zulfein Quotes In Hindi – बेस्ट जुल्फें कोट्स इन हिंदी
#बिखरी हैं जुल्फे इशारों में कह गई
मैं भी शरीक हम तेरे हाल ऐ तबाह में!!!
#तेरी जुल्फों की छांव के भी तजुर्बे अजब रहे
जब-जब किया तूने साया झुलसता ही रहा हूँ!!!
#झुकी नजरें और जुल्फ की घटा छाई
बरसा हैं सावन और फिर उनकी याद आई!!!
#जब भी गुजरे पास से जुल्फे लहरा देती हैं वो
अपनी जुल्फों की महक से हवा महका देती हैं!!!
#जुल्फे सिर्फ दायीं तरफ मत रखा करों
बायाँ झुमका खुद को महफूज नहीं समझता!!!
Best Zulfein Shayari For Facebook In Hindi
#देख लेते जो आप मेरे दिल की परेशानी
को बैठे हुए जुल्फे न संवारा करते!!!
#जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने याद आते हैं
तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं!!!
#कम से कम अपनी जुल्फे तो बांध लिया करो
कमबख्त बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं!!!
#क्यूँ न प्यार आये उसे अपनी परेशानी पर
सीख ले जो तेरी जुल्फों से परेशान होना!!!
#जुल्फों में उसकी बीती मेरी सुबह
जुल्फों में ही उसकी मेरी शाम थी
और क्या बताऊँ जिंदगी के बारे में
मेरी तो सारी उम्र बस उसी के नाम थी!!!
Best Zulfein Shayari For Whatsapp In Hindi
#कम से कम अपनी जुल्फे तो बांध लिया करो
कमबख्त बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं!!!
#ये उड़ती जुल्फे ये बिखरी मुस्कान एक
अदा से संभलू तो दूसरी होश उड़ा देती हैं!!!
#जुल्फों में उसकी बीती मेरी सुबह जुल्फों में ही
उसकी मेरी शाम थी और क्या बताऊँ जिंदगी के
बारे में मेरी तो सारी उम्र बस उसी ही के नाम थी!!!
#लहराती जुल्फे कजरारे नयन और ये रसीले
होंठ बस क़त्ल बाकी हैं औजार तो पुरे हैं!!!
#देख लेते जो मेरे दिल की परेशानी को
आप बैठे हुए जुल्फे ना संवारा करते!!!
Best Zulfein Shayari For Instagram In Hindi
#उन्होंने जुल्फे क्या झटकी अपनी
सारे शहर में बारिश हो गयी!!!
#संवार देना कभी जुल्फे मेरी गुस्से में ज्यादा
हसीन नहीं लगती हैं कौन कहता हैं की गुस्से
में लडकियाँ जुल्फों को बांध लेती हैं!!!
#ये उड़ती जुल्फे और ये बिखरी मुस्कान एक
अदा से संभलूं तो दूसरी होश उड़ा देती हैं!!!
#जुल्फे बांधा म़त करों तुम
हवाएँ नाराज रहती हैं!!!
#जुल्फे, सीना, नाफ, कमर, एक
नदी में कितने भंवर हैं!!!
Best Zulf Shayari In Hindi – बेस्ट जुल्फें शायरी हिंदी में
#रूठ कर तेरी जुल्फों से चाँद भी सहम गया
दागदार तो था ही बादलों में भी छिप गया!!!
#रात की मदहोशी को तो जैसे-तैसे संभाला था मैंने
सुबह उन्होंने जुल्फ झटक के फिर से बेहोश कर दिया!!!
#जुल्फे खुली रखती हैं वो दिल बांधने के लिए!!!
#तेरे इशारों पर मैं नाचूँ क्या जादू ये तुम्हारा हैं
जब से तुमकों देखा हैं दिल बेकाबू हमारा है जुल्फे
तेरी बादल जैसी आँख में तेरे समन्दर हैं चेहरा तेरा
चाँद का टुकड़ा सारे जहाँ से प्यारा हैं!!!
#तेरी बाँहों में सिर रख कर तुझमे खोना चाहता
हूँ तेरी जुल्फों की छांव के नीचे सोना चाहता हूँ!!!
Best Zulfo Par Shayari In Hindi – बेस्ट जुल्फों पर शायरी हिंदी में
#कम से कम अपनी जुल्फे तो बांध लिया करों
कमबख्त बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं!!!
#बड़ी आरजू थी मोहब्बत को बेनकाब देखने
की दुपट्टा जो सरका तो जुल्फे दीवार बन गयी!!!
#वो जब आँखों से यूँ जुल्फे हटाते हों खुदा
कसम इस दिल को तुम चीर जाते हों!!!
#वो रेशमी जुल्फे और गुलाबी होठ आप ही बताओं
ये आशिक मोहब्बत न करता तो क्या करता!!!
#जुल्फे खुली रखती थी वो दिल बाँधने के लिए!!!
Best Hair Shayari In Hindi – बेस्ट बालों पर शायरी हिंदी में
#वो जुल्फे क्या बांध लेती थी सारी
कायनात ही सवार लेती थी!!!
#ये उडी उडी रंगत ये बिखरी बिखरी जुल्फे
तेरी सुबह कह रही हैं बीती रात का फ़साना!!!
Zulfein Shayari
#अदा हैं मेरे महबूब की जुल्फ को सँवारने की चाँद
से खुबसूरत हैं वो क्या जरुरत हैं इसे और निखारने की!!!
#पहली मुलाकात थी हम दोनों ही बेबस थे
वो जुल्फे ना संभाल पाई और मैं खुद को!!!
#लफ्जों पर हमेशा मदहोशी छा जाती हैं जब
आप अपनी जुल्फे यूँ ही बाजु में सरका देती हैं!!!
Best Teri Zulfein Shayari In Hindi – बेस्ट तेरी जुल्फें शायरी इन हिंदी
#हम हुए तुम हुए के मीर हुए उनकी
जुल्फों के सभी आसीर हुए!!!
#हटा कर जुल्फे चेहरे से न छत पर शाम को जाना
कहीं कोई ईद न कर ले अभी रमजान बाकि हैं!!!
#गालों पर जो तुमने जुल्फे गिरा दी मुझ
जैसे कई बिचारों की नींदे उड़ा दी!!!
Shayari On Zulfein
#मेरी इजाजत के बिना उसको छूते हैं वो उसके बालों
और हवायों की आखिर मुझसे दुश्मनी क्या हैं!!!
#तुझे देख दिल को लगा एक झटका हैं
तेरी जुल्फों में जा मेरा दिल अटका हैं!!!
Best Zulfein Romantic Shayari In Hindi – बेस्ट जुल्फें रोमांटिक शायरी हिंदी में
#बरसी थी काली घटा जब से उसके
जुल्फ की घटा की बादल छाई!!!
#छेड़ आती हैं कभी होठों को कभी रुक्सारों को
तुमने जुल्फों को अपनी बहुत सर चढ़ा रखा हैं!!!
#बिजलियों ने सीख ली उनके तबस्सुम की अदा
रंग जुल्फों की चुरा लाई घटा बरसात की!!!
#हाथ टूटे मैंने अगर छेड़ी हो जुल्फे आपकी
आपके सर की कसम बाद ऐ सबा थी मैं न था!!!
#जुल्फे बाँधा मत करो तुम हवाए
नाराज रहती हैं!!!
Best Bikhri Zulfein Shayari In Hindi – बेस्ट बिखरी जुल्फें शायरी इन हिंदी
बिखरने दो खुशबु महक जाने दो फिजाओं को
खुलके बिखरने दे बालों को बरस जाने दे घटाओं को!!!
#देखने का जूनून और भी गहरा होता हैं जब
तुम्हारे चेहरे पर बालों का पहरा होता हैं!!!
#तेरी मस्त मस्त लहराती जुल्फे हवा को भी लहराने
पर मजबूर कर दे तू प्यार भरी नज़रों से देख ले जिसे
उसे अपनी मोहब्बत की चाहतों से मगरूर कर दे!!!
#कुछ इस तरह झटकायी मैंने अपनी गीली जुल्फे
की आज सारे शहर में बारिश का मौसम छा गया!!!
#हसीन चेहरा खुबसूरत जुल्फे नशीली आंखे तो हैं मगर
एक खुबसूरत दिल भी पास होता तो क्या बात होती!!!
Best Julfe Shayari In Hindi – लटों पर शायरी हिंदी में
#बड़ी बेअदब हैं जुल्फे आपकी हर वो किस्सा
चूमती हैं जो ख्वाहिश हैं मेरे मन की!!!
#वो जब भी गली में आकर अपने बाल सुखाने लगती हैं
उसकी समुन्द्र सी लहराती जुल्फों से महक आने लगती हैं!!!
Best Hair Style Shayari In Hindi – बालों की स्टाइल पर शायरी हिंदी में
#बहुत से चालाकी से तेरे गालों को चूम लेती हैं
इन जुल्फों को भी तूने सर पर चढ़ा रखा हैं!!!
#माथे को चूम चूम लूँ और उनकी जुल्फे बिखर जाये
इन लम्हों के इन्तजार में कहीं जिंदगी ना गुजर जाये!!!
#हवा ने उनकी जुल्फों को कुछ यूँ छुआ जुल्फे
तो लहराई परन्तु गहरा असर इस दिल को हुआ!!!
61 Best Mohabbat Shayari In Hindi 2023-मोहब्बत भरी शायरी
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 71 Best Zulfein Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|