आज हम Bhai Dooj Shayari, Bhai Dooj Quotes, Bhai Dooj Jokes, Bhai Dooj Wishes, Bhai Dooj Status & Bhai Dooj Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे और जिन्हें आप Facebook, Whatsapp पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते है।
भाई दूज हमारे देश के प्रमुख और महान त्यौहार है। इस दिन बहने अपने प्रिय भाइयों के लंबे समय तक जीवित और समृद्ध जीवन प्राप्त करने के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं। बहनें पूजा और टिका करती हैं जिसके बाद भाई उन्हें उपहार देते हैं। भाई दूज का त्यौहार कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की दूज को पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जायेगा। यह पर्व रक्षा बंधन की तरह ही भाई बहन के प्यार को दर्शाता है। यह पर्व गोवर्धन के अगले दिन मनाया जाता है। इस साल 2023 में यह पर्व 15 नवम्बर, बुधवार को मनाया जाएगा। इस पर्व को भाई बीज, भाई टिका, भाई फोंटा से भी जाना जाता है।
अगर आप भी किसी को Bhai Dooj Shayari Quotes, Wishes, Jokes, Status & Sms भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 31 Bhai Dooj Shayari In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Bhai Dooj Shayari

Best Bhai Dooj Shayari In Hindi
#भाई दूज का है त्योहार बहन मांगे भाई
से रुपये हज़ार तिलक लगाकर मिठाई
खिलाकर देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार!!!
Happy Bhai Dooj
#भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है
बहुत अटूट बना रहे यह बंधन हमेशा खूब
भाई दूज की हार्दिक शुभ कामनायें!!!
Bhai Ke Liye Shayari
#प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ भाई
दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ अपनी
प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
भाई दूज की हार्दिक शुभ कामनायें!!!
#खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई
का प्यार मिलता है खुशनसीब होते हैं लोग
जिन्हें यह संसार मिलता है भाई दूज के
त्यौहार की सभी को हार्दिक शुभ कामनायें!!!
Happy Bhai Dooj Wishes In Hindi
#बहन लगाती तिलक फिर मिठाई है खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती भाई
बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज मेरे
प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज!!!
#बहन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार रिश्ता
अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशियां अपार!!!
Happy Bhai Dooj
Happy Bhai Dooj Wishes
#खुशियों की शहनाई आँगन में बजे मेरे भाई के
द्वारा सदा दीपक से सजे न हो कोई दुःख उसके
जीवन में बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में!!!
Happy Bhai Dooj
#प्रेम से सजा हैं ये दिन कैसे कटे भाई तेरे
बिन अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं तू
आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं!!!
Happy Bhai Dooj
Best Bhai Dooj Shayari For Whatsapp
#थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना तू आजा
अब इंतजार नहीं करना मत डर अब तू
इस दुनियाँ से लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे!!!
Happy Bhai Dooj
#चंदन का टीका रेशम का धागा सावन की
सुगंध बारिश की फुहार भाई की उम्मीद बहना
का प्यार मुबारक हो आपको “”भाई दूज”” का त्योहार!!!
Happy Bhai Dooj Images
#याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना!!!
Happy Bhai Dooj
#वो बचपन की शरारते वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड लडाना
पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार!!!
Happy Bhai Dooj
Bhai Dooj Shayari
#जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा कैसे
रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का तब
उसने सब के लिए एक भाई बनाया होगा!!!
Happy Bhai Dooj
#हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन!!!
Happy Bhai Dooj
Bhai Dooj Pics
#थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे!!!
Happy Bhai Dooj
#प्रेम से सजा हैं ये दिन कैसे कटे भाई
तेरे बिन अब ये मुस्कान बोझ सी लगती
हैं तू आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं!!!
Happy Bhai Dooj
Bhai Dooj Wishes For Brother
#खुशियों की शहनाई आँगन में बजे
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में बस
कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में!!!
Happy Bhai Dooj
#प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ भाई
दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ अपनी
प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ!!!
Happy Bhai Dooj
Bhai Dooj Pic
#लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार
बधाई हो आपको भाई दूज का त्यौहार!!!
#तिलक लगाकर बहन मिठाई खिलाती
भाई देता पैसे और बहन खूब मुस्कुराती
भाई बहन का या रिश्ता कभी न हो लूज
मेरे प्यारे भाई को मुबारक हो भैया दूज!!!
Bhai Dooj Wishes For Sister
#भाई दूज का त्यौहार है चारों तरफ
खुशियों की बौछार है रिश्ता बंधा है
एक धागे में ये भाई-बहन का प्यार है!!!
Happy Bhai Dooj
# मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे उस
खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन
और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे!!!
Happy Bhai Dooj
Bhai Dooj Photo
# दिल की यह कामना है आपकी जिंदगी
खुशियों से भरी रहें, आपके कदम चूमें और
हमारा ये बंधन सदा प्यार से भरा रहे!!!
Happy Bhai Dooj
# लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज!!!
Bhai Dooj Gift For Sister
# धनतेरस मई आप धनवान हो रूपचौदस मई
आप रूपवान हो दिवाली मई आपका जीवन
जगमग हो भाईदूज पर रिश्तो में मिठास आए!!!
Happy Bhai Dooj
41 Best Shringar Shayari In Hindi 2023-श्रृंगार पर शायरी और स्टेटस
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 31 Bhai Dooj Shayari In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|