दहेज वर्तमान समय में एक बहुत बड़ी समय बन चुकी हैं इसके कारण मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हो रही हैं अधिकांश लड़कियों को उनके पिता के द्वरा दहेज़ न देने पर ससुराल में परेशान किया जाता हैं| शिक्षित लोगो को इसके खिलाफ एक अभियान चलाना चाहिए ताकि ये कुरीति हमारे देश से खत्म हो जाये और लोगों को मृत्यु न करने पड़े| आप भी किसी को Dahej Pratha Quotes, Shayari, Status, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Dahej Pratha Slogan में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Dahej Pratha Slogan

Dahej Pratha Slogan In Hindi
#दहेज लोभी हत्यारे लाऊं क्या क्या मायके से हाँ
जिद पर जिद तुम हरदम करते हो यह बात पिता
को बताऊँ कैसे की मोटर कार के लिए मरते हो तुम!!!
#तेरी ही बगिया में खिली हूँ तितली बन आसमा में
उड़ी हूँ मेरी उड़ान को तू शर्मिंदा ना कर ऐ बाबुल
मुझे दहेज देकर विदा ना कर!!!
#दहेज में एक बहु क्या लाई ये सबने पूछा लेकिन
एक बेटी क्या-क्या छोड़ आई किसी ने ये ना पूछा!!!
Best Dahej Pratha Quotes In Hindi
#दहेज की खातिर लड़की को मत जलाओ
अगर वास्तव में मर्द हो तो कमाकर खिलाओ!!!
#ये चीखें उत्पन्न हुई हैं एक अंधपरंपरा से उपजे उसी
कुप्रथा से जिसने धकेल दिया सैकड़ो ही लड़कियों को
आग की लपटों में जिसने कच्ची उम्र में ही जिम्मेदारियों
का चोगा पहना दिया कितनी ही हँसती लड़कियो को!!!
#दिया हैं ये जो खंजर इस जमाने ने हमको
इस दर्द आए सितम को कुछ यू भुलाया जाए
विदा किया कैसे अपनी सीता को जनक ने वो
मंजर दुनिया को कुछ यूं दिखाया जाए!!!
Best Dahej Pratha Status In Hindi
#जीवन में इतना कमाओ की बेटे की शादी में दहेज
माँगने की नौबत ना आये बेटी को इतना पढ़ाओ की
दहेज देने की जरूरत ना पड़े!!!
#बुढापे में माता पिता का असली सहारा एक
अच्छी बहु होती हैं ना कि बेटा इसलिए बहु के
संस्कार देखो ना कि दहेज!!!
Dahej Pratha Slogan
#रहमत, नेमत, बरकत हैं घर की बेटियां
और में जहेज में तुझ को क्या है दूँ!!!
Best Dahej Pratha Shayari In Hindi
#समाज के तरीकों ने ही बनाया हैं बेटी को पराया
दहेज का अपनों ने ही कहर बरसाया हैं!!!
#नुमाइंदगी होती हैं यहाँ जिस्म की कोई पैसा लेकर
वैश्या कहलाती हैं तो कोई दहेज लेकर भी दूल्हा कहलाता हैं!!!
#दहेज हत्या, शोषण ब्लात्कार लिखूं या
टूटे हुए मंदिरों का हाल लिखूं!!!
Best Dowry Slogan In Hindi
#पाप से करो परहेज शादी में मत मांगों दहेज!!!
#बाप का दुःख दर्द भी बाँट लेती हैं बेटियाँ
बेटों को तो मैंने जमीन बाँटते ही देखा हैं!!!
Dahej Pratha Par Slogan
#दहेज क्या हैं यह उस बाप से पूछना
जिसकी जमीन भी चली गई और बेटी भी!!!
Best Dahej Par Shayari In Hindi
#बहुत चहल पहल हैं आज सुबह से इस घर में
बेटी के ख्वाबों की सरेआम बोली जो लगनी हैं!!!
#चंद पैसों के लिए जिंदा जला दिया अरमानों को
ये लड़ाई हैं हम सबकी मारों उन्हें दहेज के दीवानों को!!!
#दहेज समाज मे एक सामाजिक अपराध हैं जो
महिलाओं पर कल्पना से परे प्रताड़नाओं तथा
अपराधो का कारण हैं इस अपराध ने समाज के
सभी तबकों में महिलाओं की जान ली!!!
Best Anti Dowry Slogan In Hindi
#मर्द हो तो दहेज लेने की बजाय जिम्मेदारी
लेकर उसे कमा कर खिलाओ वरना मूँछे तो
कुत्ते बिल्लियों के भी होती हैं!!!
#माँ बाप का घर बिका तो बेटी का घर बसा
कितनी अभागा हैं ये प्रथा दहेज की!!!
#झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं
बाज की उड़ान में कभी आवाज नही होती!!!
Best Dahej Pratha Slogan In Hindi
#दहेज एक प्रथा नही हैं भीख मांगने का सामाजिक
तरीका हैं फर्क इतना हैं बस देने वाले कि गर्दन झुकी हैं
लेने वालों की अकड़ बढ़ी हैं!!!
#कितना अच्छा हो अगर लड़के वाले दहेज में
लड़की की पढाई की डिग्री माँगने लग जाये तो
माता-पिता दहेज देने की चिंता की जगह बेटियों
को अच्छी शिक्षा दिलाने की चिंता करे!!!
#जिंदगी कीमती हैं या दहेज? क्या हैं ना
आज एक बाप ने अपनी जिंदगी सौंप दी
और लोग पूछ रहे थे दहेज में क्या दिया!!!
Best Anti Dahej Pratha Slogan In Hindi
#लड़का कह-कह कर उस बाप ने एक लड़की का
बोझ उठाया हैं बेशक आज जा रही हूँ विदा होकर
पर आज मैंने अपने बाप को बहुत रुलाया हैं!!!
#गिरे हुए लोग ही करते हैं दहेज की तमन्ना
वरना खैरात की दौलत से अमीरी नही आती!!!
#दहेज लेकर भी बहुत से लोग लड़की की देह
तक जला देते हैं ऐसे दहेजलोभियों को कड़ी
सजा का प्रावधान होना चाहिए!!!
Best Dowry System Slogan In Hindi
#इजाजत न थी जिसे पराये नर से दो बात
की आज दहेज में उसे बिस्तर मिला हैं!!!
#अगर बेटी की शादी में न हो दहेज तो बेटी
की जिंदगी कम नही होती हैं किसी सजा से!!!
#बारातियों पर तो लिमिट लग गई अब बस एक
बार दहेज पर भी लिमिट लग जाये तो बहुत से
लोंगो का भला हो जायेगा!!!
Best Dahej Pratha Thoughts In Hindi
#अगर दो रोटी खिलाने भर की औकात नही हैं
तो शादी ही मत करो दहेज की खातिर लड़की
को मत जलाओ!!!
- 51 Best Shadi Card Shayari In Hindi-शादी कार्ड की शायरी
- Best 31 Bal Vivah Slogan In Hindi बाल विवाह पर नारे
- Best 51 Sasural Status In Hindi-ससुराल स्टेटस हिंदी में
- Best 41 Womens Quotes In Hindi महिलाओं पर अनमोल सुविचार
- 61 Best Slogans On Education In Hindi-शिक्षा पर बेहतरीन नारे
- Best 31 Nanad Status In Hindi ननद भाभी शायरी स्टेटस
- 55 Best Bhabhi Status In Hindi
- 51 Best Slogan On Farmer In Hindi-किसानो पर नारे
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Dahej Pratha Slogan लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|