आज हम आपके लिये Daughters Day Quotes, Shayari, Sms & Status ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे| भारत में हर साल Daughters Day यानि कि बेटी दिवस सितंबर महीने के आखिरी रविवार को मनाया जाता है। इसे मनाये जाने के पीछे सबसे खास वजह यह है कि बेटियों को समानता का हक मिले, जो इस समाज में बेटों को मिला हुआ है।
इसलिए कई देशों की सरकार ने Daughters Day मनाने का निर्णय लिया है। इसे रविवार को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन छुट्टी होती है और सभी मां-बाप आसानी से अपनी बेटी के साथ यह दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं। साल 2022 में यह दिन 25 सितंबर को मनाया जा रहा है। यह दिन अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है।
अगर आप भी किसी को Daughters Day Quotes भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 35 Daughters Day Quotes 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Daughters Day Quotes 
Daughters Day Quotes
Daughters Day Quotes In Hindi
# कि क्या लिखु की वो परियो का रूप होती है
या कड़कती सर्दियों में सुहानी धुप होती है
वो होती है चिड़िया की चचाहट की तरह
या कोई निश्चिल खिलखलाहट!!!
Happy Daughters Day
# चीखकर हर ज़िद पूरी करवाता है
बेटा मगर बेटियां गुजारा कर
लेती हैं टूटी पायल जोड़कर!!!
Happy Daughters Day
# बेटी से आबाद हैं सबके घर-परिवार अगर
ना होती बेटियां, थम जाता संसार बेटियां
परिवार में संगीत की तरह हैं जब तक हैं
तब तक आनंद का अनुभव प्राप्त करते हैं!!!
Happy Daughters Day
41 Best Father Daughter Quotes In Hindi 2022-पिता पुत्री पर अनमोल विचार
Daughters Day Quotes
# आप मुश्किल दिनों में मेरी ताकत हैं
जब कभी मैं किसी परेशानी में पड़ता हूं
आपका चेहरा देखने भर से सारी परेशानी दूर
हो जाती है आप मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी हो!!!
Happy Daughters Day
# दुनिया के लिए आप बड़ी हो सकती हैं लेकिन
मेरे लिए आज भी आप वह छोटी सी गुडि़या हैं बस
समय के साथ फर्क ये हो गया है कि आपके लिए
मेरा प्यार और मजबूत व गहरा हो गया है!!!
Happy Daughters Day
Best 30 Grandparents Day Quotes
Best Daughters Day Quotes For Whatsapp
# बेटी आप के दिल को कभी न ख़त्म होने
वाले प्यार से भरने के लिए स्वर्ग से भेजी
गयी एक परी हैं एक बेटी इस दुनिया के
सबसे खूबसूरत उपहारों में से एक है!!!
Happy Daughters Day
# बूढ़े होते पिता के लिए एक बेटी
की तुलना में कुछ भी प्रिय नहीं है पिता
और बेटी में एक बात कॉमन होती है दोनों
को अपनी गुड़िया से बहुत प्यार होता है!!!
Happy Daughters Day
41 Best Mother Daughter Quotes In Hindi 2022-माँ बेटी पर अनमोल विचार
Daughters Day Message
# बेटियों को धरती पर सिर्फ और सिर्फ
प्यार बांटने के लिए ही भेजा गया है वे परी हैं
वे अप्सरा हैं जिनके घर में बेटियां होती हैं
उनके घरों को चिरागों की जरूरत नहीं पड़ती है!!!
Happy Daughters Day
Daughters Day Wishes From Father
# एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है कि वह आपकी
गोद में न समाए लेकिन वह इतनी बड़ी कभी
नहीं हो सकती कि आपके दिल में न समा सके!!!
Happy Daughters Day
# ख्वाबों के पंख के सहारे उड़ने को
तैयार हूं मैं हूं एक बेटी, आसमान की
बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हूं!!!
Happy Daughters Day
Best Daughters Day Quotes For Facebook
# मेरी बाकी उंगलियां उस उंगली से बहुत
जलती हैं जिस उंगली को पकड़ कर मेरी
बेटी चलती है एक मां और बेटी का
प्यार कभी अलग नहीं हो सकता है!!!
Happy Daughters Day
# मेरी बेटी के लिए मैं हार्ड डिस्क और मेमोरी
चिप हूं क्योंकि जब वह कोई सामान रख कर
भूल जाती है तो उसे मेरी याद आती है और
उसके सारे राज मेरी हार्डडिस्क में सेव रहते हैं!!!
Happy Daughters Day
Best 35 Daughters Day Shayari In Hindi 2022-बेटी दिवस पर बधाई संदेश
Daughters Day 2022 Quotes
# जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे
मेरी जरूरत है, दरअसल उसको पता ही नहीं
कि उससे अधिक मुझे उसकी जरूरत है!!!
Happy Daughters Day
Daughters Day Quotes From Father
# एक लड़की अपनी लिपस्टिक के शेड्स
से और अपने मां-बाप के सम्मान के
साथ कभी भी समझौता नहीं कर सकती!!!
Happy Daughters Day
# ये बेटियां तो बाबुल की रानियां
हैं मीठी-मीठी प्यारी-प्यारी ये कहानियां
हैं आ री निंदिया मेरी बिटिया की
पलकों में आजा, आकर उसकी पलकों
में कोई प्यारा सा गीत गुनगुना!!!
Happy Daughters Day
Best Daughters Day Quotes For Family
# मेरी प्यारी बेटी हमेशा याद रखना आप बहादुर हैं,
आप सक्षम हैं, आप बहुत सुंदर हैं और आप अपनी
दिल की सभी इच्छाओं को पूरा करने का हक़ रखती हैं!!!
Happy Daughters Day
# मेरी बेटी ही मेरा जुनून, मेरी जिंदगी है मैं
अपनी बेटी से बस यही चाहती हूं कि जिंदगी में
वह जो कुछ भी करे, पूरे आत्मविश्वास के साथ करे!!!
Happy Daughters Day
51 Best Family Quotes In Hindi 2022-परिवार पर अनमोल विचार
Happy Daughters Day Quotes In Hindi
# मैंने अब तक जो सबसे अच्छा संगीत
सुना है, वह मेरी बेटी की आवाज है!!!
Happy Daughters Day
Happy Daughters Day Quotes
# खुद दुखों के दर्द को सह कर भी परिवार में
खुशियां बिखेरती हैं बेटियां। चुपचाप कम में भी
संतुष्ट रहती हैं बेटियां। उन्हें बस चाहिए मान-सम्मान
धन का कोई लालच नहीं करती हैं बेटियां!!!
Happy Daughters Day
# एक अच्छा पुरुष अपनी जिंदगी में औरत का
सम्मान करना सीख जाता है क्योंकि उसकी
जिंदगी में बेटी होती है बेटे पिता की ज़मीन
बांटते हैं और बेटियां पिता का दुख बांटती हैं!!!
Happy Daughters Day
Best Daughters Day Quotes For Girl
# बेटी कुछ भी मांगे तो बिना सोचे लाकर दे देना
क्योंकि शादी के बाद आप कुछ भी देंगे तो उसके
शब्द यहीं होंगे कि इसकी क्या जरूरत थी पापा!!!
Happy Daughters Day
# एक बेटी को जन्म देने से एक औरत की गोद में
अचानक केवल एक मासूम ही नहीं आती बल्कि एक
छोटी लड़की आने वाले कल की औरत और अपने अतीत के
द्वंद्व और भविष्य के सपने और उम्मीदें भी लाती हैं!!!
Happy Daughters Day
41 Best Son and Daughter Quotes In Hindi 2022
Happy Daughters Day Wishes Quotes
# विज्ञान भी मानता है कि बेटियों में बेटों से
एक गुण ज्यादा होता है बेटे तो एक घर चलाते
हैं बेटियां दो-दो घरों को स्वर्ग बनाती हैं!!!
Happy Daughters Day
# बेटी वो होती है, जिसके साथ आप हंसते हैं
सपने देखते हैं और पूरे दिल से प्यार करते हैं
जहां मानवता मर जाती है वहीं तो बेटियों का
गला गर्भ में ही घोंट दिया जाता है!!!
Happy Daughters Day
Emotional Daughters Day Quotes
# बेटी के जन्म पर रोक न लगाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,
उसके जन्म होने पर खुशियां मनाओ, यदि समाज को शिक्षित
करना है तो सबसे पहले बेटियों को शिक्षित करो!!!
Happy Daughters Day
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 35 Daughters Day Quotes 2022 In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|