दीवाली या दीपावली हर साल मनाया जाने वाला एक हिंदू त्यौहार है। जिसे दीपोत्सव और रौशनी का त्यौहार भी कहते है। यह पर्व अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है। इस पोस्ट में हम Diwali Shayari & Status शेयर कर रहे है जिनका इस्तेमाल आप अपने दोस्तों, परिवारजनों और पसंदीदा लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए कर सकते हैं।
आज हम Diwali Shayari, Diwali Jokes, Diwali Quotes, Diwali Status & Diwali Sms ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Diwali Shayari, Jokes, Quotes, Status & Sms भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 40 Diwali Shayari 2023 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Diwali Shayari
Diwali Shayari In Hindi
#दीपावली में दीपों का दीदार हो और
खुशियों की बौछार हो इस दिवाली में
यही कामना है कि सफलता आपके कदम
चूमे और खुशी आपके आसपास हो!!!
Happy Diwali
#आई आई दिवाली आई
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई
मौज मनाओ धूम मचाओ
आप सबको दिवाली की बधाई!!!
Diwali Shayari
#हरदम खुशियाँ हो साथ कभी
दामन ना हो खाली हम सभी
की तरफ से आपको शुभ दीपावली!!!
#जरा सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले
हर गम को भुला देना दिवाली से पहले
ना सोचो किस किस ने दुःख दिया
सबको माफ़ कर दो दिवाली के पहले!!!
Happy Diwali
Best 30 Diwali Jokes In Hindi 2021
Diwali Par Shayari In Hindi
#दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये!!!
Happy Diwali
#जगमग जगमग दीप जल उठे,
द्वार द्वार आए दीपावली
दीपावली के इस पावन अवसर पर
आपको एवं आपके परिवार को शुभकामनाएँ!!!
Happy Diwali Shayari
#दीपावाली है रौशनी और उजालो का त्यौहार
और लाये हरेक चेहरे पर मुस्कान सुख और
समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियाँ और
मुस्कान अपनों का प्यार और साथ इस पावन
अवसर पर आप सभी लोगो को दीवाली का प्यार!!!
Happy Diwali
#तमाम जहाँ जगमगाया फिर से त्योहार
रोशनी का आया कोई तुम्हे हमंसे पहले
ना देदे बधाइयाँ इसलिए ये पैगाम ए
मुबारक सबसे पहले तुमको भिजवाया!!!
Happy Diwali
Best 3 Vijayadashami Essay In Hindi 2021
Diwali Shayari 2022
#पटाखो की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी ओर अपनो का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!!!
#चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ
आज की रात फटाके जलाओ ये दिवाली
को एक अलग अंदाज से मनाओ!!!
Happy Diwali
Diwali Wishes Shayari
#चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये
रूठे हुये को फिर मनाया जाये
पोंछ कर आँखों में छीपी उदासी को
जख्मों पर मलहम लगाया जाये!!!
Happy Diwali
#जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ दिवाली मनाओ!!!
Happy Diwali
Best 20 Vijayadashami Jokes In Hindi 2021
Best 20 Vijayadashami Shayari In Hindi 2021
Diwali Images Shayari
#गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको यह दिवाली
हमने तहे दिल से सलाम भेजा है!!!
Happy Diwali
#सोने और चांदी की बरसात निराली हो
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो!!!
Happy Diwali
Diwali Sad Shayari
#रोशनी भी होगी होंगे चिराग भी आवाज
भी होगी होंगे साज भी पर ना होगी उसकी
परछाई ना उसकी आहट बहुत सुनी हो गया
दिवाली बिन सनम कैसे मिलेगी मुझको राहत!!!
Happy Diwali
#दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का,
लक्ष्मी का इस दिवाली आपका जीवन खुशियों
से भरा रहे दुनिया उजालों से रोशन हो
घर पर सदा लक्ष्मी मां का आगमन रहे!!!
Happy Diwali
Best 20 Vijayadashami Quotes In Hindi 2021
Happy Diwali Wishes In Hindi Shayari
#मुस्कुराते हंसते दीप जलाना
जीवन में नई खुशियां लाना
दुख दर्द अपने भूलकर सभी
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना!!!
Happy Diwali
#दुनिया भर की याद मैं हमें न भुला देना
आए जब याद हमारी थोड़ा सा मुस्कुरा देना
जरूर मिलेंगे हम अगर जिंदा रहें याद मैं
हमारी दिवाली का एक “दिया” जला देना!!!
Happy Diwali
Diwali Love Shayari
#आया है रोशनी का ये त्योहार संग लाया हर
चेहरे पर मुस्कान सुख और समृद्धि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ अपनो का साथ और
प्यार इस पवन अवसर पर आपको दीवाली का प्यार!!!
Happy Diwali
#दीप जलते जगमगाते रहें
हम आपको आप हमे याद आते रहें
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी
आप यूँही दिये की तरह जगमगाते रहें!!!
Happy Diwali
Happy Diwali Wishes Shayari
#फूल की शुरुआत कली से होती है
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है!!!
Happy Diwali
#पल पल सुनहरे फुल खिले
कभी न हो काटो का सामना
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना!!!
Happy Diwali Shayari In Hindi
#रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लिए साथ सीता मैया को राम जी है आए
हर शहर यू लगे मानो अयोध्या हो आओ
हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीपक जलाए!!!
Happy Diwali
#होठो पे हसी, आखो में ख़ुशी
गम का कही नाम नहीं ये दीपावली
लाए आपकी जिन्दगी में इतनी
खुशिया जिसकी कभी शाम ना हो!!!
Happy Diwali
Best 20 Bhai Dooj Quotes & Wishes Sms 2020 In Hindi
Best 25 Bhai Dooj Shayari & Status 2020 In Hindi
Diwali Ke Liye Shayari
#आपको दीपावली की शुभकामनाए
हम देते आपको लाखो दुआए
नया वर्ष हो पुराने जैसा यादगार आप
सबको मिले आपकी खुशियो का संसार!!!
Happy Diwali
#मत जलाओ पटाखे मत जलाओ अनार इन सब
से होती जाती अपनी धरती बीमार भुला दो नफरत
सारी दिल से बस याद रखो सबसे करना प्यार बस
प्रदूषण मत होने देना तुम चाहे दीए जलाओ हजार!!!
Happy Diwali
Diwali Par Shayari
#खुशियों का बाग लगे आंगन में
वो रात भी किस्मत वाली हो
दीपों से चमकता घर हो सारा
ऐसी मुबारक आपकी दिवाली हो!!!
#चलो आज हम दीप जलाएं
मिलकर सब खुशियां मनाएं
भगवान ने हम को दी है खुशियां
तो क्यों ना सबको बांट के आए!!!
Happy Diwali
Best Diwali Shayari For Friends
#धन की वर्षा हो इतनी की हर जगह
आपका नाम हो दिन रात आपको व्यापार
में लाभ हो यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो!!!
Happy Diwali
#एक दुआ मांगते है हम अपने रब से
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से!!!
Happy Diwali
Diwali Wishes In Hindi Shayari
#ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना!!!
Happy Diwali
#घर-घर हो खुशहाली हर कोई
मनाये दिवाली गले मिलकर
सबको कहो हैप्पी दिवाली!!!
Best 20 Govardhan pooja Shayari & Status 2020 In Hindi
{ Best 20 } Govardhan Pooja Quotes & Sms 2020 in Hindi
Best Diwali Shayari For Family
#आप हमारे दिल में रहते है इसलिए
आपकी इतनी परवाह करते है हम से
पहले कोई विश ने कर दे आपको इसलिए
सबसे पहले दिवाली विश करते हैं!!!
Happy Diwali
#अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम चलो
मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम भुला कर
शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम!!!
Happy Diwali
Diwali Ki Shayari
#दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गुंजों से रोशन आसमान हो
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली हर
तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो!!!
Happy Diwali
#दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार!!!
Happy Diwali
Best Diwali Shayari For Relatives
#दीपावली के इस शुभ अवसर पर
मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये
खुशी के इस माहोल में
हमको भी शामिल कीजिये!!!
Happy Diwali
#दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली!!!
Happy Diwali
Funny Diwali Shayari
#कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!!!
Happy Diwali
#पटाखो की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी ओर अपनो का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 40 Diwali Shayari In Hindi 2023 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|