वर्तमान कवियों में कवि कुमार विश्वास का नाम कौन नहीं जानता होगा| यह एक भारतीय हिंदी कवि, वक्ता और सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता हैं| वे आम आदमी पार्टी के भी नेता रह चुके हैं| उनका मूल नाम विश्वास कुमार शर्मा हैं| वे युवाओं के अत्यंत प्रिय कवि हैं|
आज हम Kumar Vishwas Quotes, Kumar Vishwas Status, Kumar Vishwas Shayari, Kumar Vishwas Messages & Kumar Vishwas Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को Kumar Vishwas Shayari, Quotes, Status, & Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 41 Kumar Vishwas Shayari 2023 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Kumar Vishwas Shayari

Best Kumar Vishwas Quotes In Hindi
#स्वयं से दूर हो तुम भी, स्वयं से दूर हैं हम भी
बहुत प्रसिद्ध हो तुम भी, बहुत प्रसिद्ध हैं हम भी
बड़े मगरूर हो तुम भी, बड़े मगरूर हैं हम भी अत:
मजबूर हो तुम भी, अत: अनुपालन हैं हम भी!!!
#कुछ छोटे सपनो के बदले बड़ी नींद का सौदा करने
निकल पड़े हैं पांव अभागे जाने कौन डगर ठहरेंगे!!!
Kumar Vishwas Shayari Koi Deewana Kehta Hai
#कोई दीवाना कहता हैं कोई पागल समझता हैं
मगर धरती की बैचेनी को बस बादल समझता हैं
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ तू मुझसे दूर कैसी हैं ये
तेरा दिल समझता हैं या मेरा दिल समझता हैं!!!
Best Kumar Vishwas Status In Hindi
#नजर में शोखिया लैब पर मुहब्बत का तराना हैं
मेरी उम्मीद की जद में अभी सारा जमाना हैं
कई जीत हैं दिल के देश पर मालूम हैं मुझको
सिकन्दर हूँ मुझे इक रोज खली हाथ जाना हैं!!!
#ख़त्म कुछ देर को दुनिया का झमेला करदें
खुद के अन्दर से गुजरना हैं अकेला कर दे!!!
Kumar Vishwas Quotes
#हमें मालूम हैं दो दिन जुदाई सह नहीं सकते
मगर रस्में वफ़ा ये हैं की ये भी कह नहीं सकते
जरा कुछ देर तुम उन सहिलो की चीख सुन भर लो
जो लहरों में तो डूबे हैं मगर संग बह नहीं सकते!!!
Best Kumar Vishwas Shayari In Hindi
#जब भी मुँह ढक लेता हूँ तेरे जुल्फों की छांव में
कितने गीत उतर आते हैं मेरे मन के गाँव में!!!
#पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार क्या करना
जो दिल हारा हुआ हो वहां पे फिर अधिकार क्या करना
मुहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में हैं गैर
मालूम गहराई तो दरिया पार क्या करना!!!
Kumar Vishwas Love Quotes
#तुम गजल बन गई गीत में ढल गई
मंच से मैं तुम्हे गुनगुनाता रहा!!!
Best Kumar Vishwas Thought In Hindi
#कोई पत्थर की मूरत हैं किसी पत्थर में मूरत हैं
लो हमने देख ली दुनिया जो इतनी खुबसूरत हैं
जमाना अपनी समझे पर मुझे अपनी खबर यह हैं
तुझे मेरी जरुरत हैं मुझे तेरी जरुरत हैं!!!
#तुम अगर राग माला बनो तो सही एक पावन
शिवाला बनो तो सही लोग पढ़ लेंगे तुमसे सबक
प्यार का प्रीत की पाठशाला बनो तो सही!!!
Kumar Vishwas Shayari
#मेरे जीने मरने में तुम्हारा नाम आएगा
मैं साँस रोक लूँ फिर भी यही इल्जाम आएगा
हर एक धड़कन में जब तुम हो तो फिर अपराध
क्या मेरा अगर राधा पुकारेगी तो घनश्याम आएगा!!!
Best Kumar Vishwas Suvichar In Hindi
#मैं तो हूँ हवाओं का उड़ा ले जाऊँगा
जागती रहना तुझे तुझसे चुरा ले जाऊँगा!!!
#होलसेल रेट पे मिलती हैं वफ़ा यहाँ
इश्क का बिग बाजार हैं इन्टरनेट साला!!!
Dr Kumar Vishwas Shayari
#वो जिसका तीर चुपके से जिगर के पार होता हैं
वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता हैं किसी
से अपने दिल की बात तू कहना ना भूले से यहाँ
ख़त भी थोड़ी देर में अखबार होता हैं!!!
Best Kumar Vishwas Motivatitional Quotes In Hindi
#उम्मीदों का फटा पैरहन रोज-रोज
सिलना पड़ता हैं तुमसे मिलने की
कोशिश में किस- किस से मिलना पड़ता हैं!!!
#बात ऊँची थी मगर बात जरा कम आंकी
उसने जज्बात की औकात जरा कम आंकी
वो फ़रिश्ता कहकर मुझे जलील करता रहा
मैं इन्सान हूँ मेरी जात जरा कम आंकी!!!
Kumar Vishwas Shayari In Hindi
#हमारे शेर सुनकर भी जो खामोश इतना हैं
खुदा जाने गुरुर ए हुस्न में मदहोश कितना हैं
किसी प्याले से पूछा हैं सुराही ने सबब माय का
जो खुद बेहोश हो वोक्या बताये होश कितना हैं!!!
Best Kumar Vishwas Love Quotes In Hindi
#जो किए ही नहीं कभी मैंने वो भी वादे
निभा रहा हूँ मैं मुझसे फिर बात कर रही
हैं वो फिर से बातों में आ रहा हूँ मैं!!!
#मेरा जो भी तजुर्बा हैं तुम्हे बतला रहा हूँ मैं कोई
लब छु गया था तब जबसे अब तक गा रहा हूँ मैं
बिछड़ कर तुमसे अब कैसे जिया जाये बिना तडपे
जो मैं खुद ही नहीं समझा वही समझा रहा हूँ मैं!!!
Kumar Vishwas Ki Shayari
#अपने गीतों और गजलो से जो उसे पैगाम करता
हूँ उसकी दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूँ हवा
का काम हैं चलना दिए का काम हैं जलना वो अपना
काम करती हैं मैं अपना काम करता हूँ!!!
Best Kumar Vishwas Quotes In Hindi On Life
#मिल गया था जो मुकद्दर वो खो कर निकला
हूँ मैं एक लम्हा हूँ हर बार रोकर निकला हूँ
राह-ए दुनिया मैं मुझे कोई भी दुश्वारी नहीं
मैं तेरी जल्फ़ के पेंचो से होकर निकला हूँ!!!
#वक्त के क्रूर छल का भरोशा नहीं आज जी लो
कल का भरोशा नहीं दे रहे हैं वो अगले जन्म की
खबर जिनको अगले ही पल का भरोशा नहीं!!!
Dard Kumar Vishwas Shayari
#हमने दुःख के महासिंधु से सुख का मोती बिना हैं
और उदासी के पंजो से हँसने का सुख छिना हैं मान
और सम्मान हमें ये याद दिलाते हैं पल पल भीतर
भीतर मरना हैं पर बाहर बाहर जीना हैं!!!
Best Kumar Vishwas Quotes In Hindi For Instagram
#अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का
मैं किस्से को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा!!!
#इस अधूरी जवानी का क्या फायदा बिन कथानक
खानी का क्या फायदा जिसमें धुलकर नजर भी ना
पावन बने आँख में ऐसे पानी का क्या फायदा!!!
Kumar Vishwas Love Shayari In Hindi
#मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी हैं
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी हैं
यहाँ सब लोग कहते हैं मेरी आँखों में आंसू हैं
जो तू समझे तो मोती हैं जो ना समझे तो पानी हैं!!!
Best Kumar Vishwas Shayari In Hindi For Whatsapp
#उसकी तरह मुझे सारा जमाना चाहे वो मेरा होने से
ज्यादा मुझे पाना चाहे मेरी पलकों से फिसल जाता हैं
चेहरा तेरा ये मुसाफिर हो कोई ठिकाना चाहे!!!
Kumar Vishwas Desh Bhakti Shayari In Hindi
#चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं
इन्कलाब की ज्वालाए लिपटी मेरे बदन में हैं
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफ़न में हैं!!!
Kumar Vishwas Love Shayari
#दिया आपने इतना भी नहीं की उसकी भूख मिट पाए
खिलाडी वो कच्चा नहीं की उसका निशाना चुक जाये
वो राजनीती रोटी के टुकडो पर नहीं पल रहा साहेब की
जब भी आप चाहो तो वो आपके सामने झुक जाये!!!
कुमार विश्वास के विचार
#बात करनी हैं बात कौन करे दर्द से दो-दो हाथ
कौन करे हम सितारे तुम्हे बुलाते हैं चाँद न हो
तो रात कौन करे जिंदगी भर की कमाई तुम थे
इससे ज्यादा जकात कौन करे!!!
51 Best I Love You Shayari In Hindi-आई लव यू शायरियाँ
Best 41 Love Status In Hindi प्यार भरे लव स्टेटस और शायरियाँ
51 Best Motivational Suvichar In Hindi – प्रेरणादायक सुविचार
41 Best Anchoring Shayari In Hindi-मंच संचालन शायरी ओर स्टेटस
51 Best Rahat Indori Shayari In Hindi-राहत इन्दोरी की शायरी
61 Best Gulzar Shayari In Hindi-गुलजार साहब की बेहतरीन शायरियाँ
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 41 Kumar Vishwas Shayari In Hindi 2023 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|