मकर सक्रांति का त्योंहार भारत में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है इसे पतंग का त्योंहार भी कहा जाता हैं| इस साल यानि 2022 में 14 जनवरी को मकर सक्रांति का पर्व मनाया जायेगा|
इस दिन लोग तिल और गूड, रेवड़ी और गज्जक को प्रसाद के रूप में बांटे जाते हैं और खुशिया मनाई जाती हैं| इस दिन लोग सुबह से घरो की छतो पर चढ़ जाते हैं और पतंगो का आन्नद लेते हैं|
इस दिन लोग एक दुसरे को Makarskranti Quotes, Makarskranti Wishes, Makarskranti Shayari और Makarskranti Sms Social Media के माध्यम से भेजते हैं
आज हम इस पोस्ट में Best 30 Makarskranti Wishes In Hindi 2022 लेकर आये हैं,मुझे उम्मीद हैं की आपको यह बहुत पसंद आयेंगे|
Best 30 Makarskranti Wishes In Hindi 2022
#त्योंहार नहीं होता अपना पराया
त्योंहार हैं वही जिसे सबने मनाया
तो मिला के गूड में तिल
पतंग संग उड जाने दो दिल
मकर सक्रांति की शुभकामनाये!!!
Happy Makarskranti
#गुल को गुलसन मुबारक हो
चाँद को चाँदनी मुबारक हो
शायर को शायरी मुबारक हो
और हमारी तरफ से आपको
मकर सक्रांति मुबारक हो!!!
Happy Makarskranti
#उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं
देने वाला हजार खुशिया दे आपको
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये!!!
Happy Makarskranti
#पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो काँटों से सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
यंही हैं मकर सक्रांति पर हमारी शुभकामनाये!!!
Happy Makarskranti
#तिल हम हैं और गुड़ आप
मिठाई हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्योंहार से हो रही
आज शुरुआत आप को हमारी तरफ से
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये!!!
Happy Makarskranti
#मीठे गुड में मिल गए तिल
उडी पतंग और खिल गए तिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सबके लिए लाये मकर सक्रांति!!!
Happy Makarskranti
Best 25 Makarskranti Quotes 2021 In Hindi
Makarskranti Wishes For Friends In Hindi
#काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छु लो आप जिंदगी के सारी कामयाबी
जैसे पतंग छुती हैं ऊचाई आसमान की
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये!!!
Happy Makarskranti
#मंदिर की घंटी आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आये खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो मकर सक्रांति का त्योंहार!!!
Happy Makarskranti
#काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है उचाईया आसमान की!!!
#ठण्ड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना
क्योंकि सक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
कंही जगह जगह पतंग हैं उड़ाना
कंही गूड कंही तिल के लडू मिल कर हैं खाना!!!
Happy Makarskranti
#बिन सावन बरसात नहीं होती
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती
अब ऐसी आदत हो गयी हैं की
आपको विश किये बिना
किसी त्योंहार की शुरुआत नहीं होती!!!
Happy Makarskranti
#मीठे गुड में मिल गया तिल उडी पतंग
और खिल गया दिल हर पल सुख और हरदिन शांति
आपको मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
Happy Makarskranti
35 Best Friend Shayari In Hindi 2021
Makarskranti Wishes For Relatives In Hindi
#दुआ हैं कि आप भी ऊचाईयों को छुऐ
आसमान में उड़ने वाली पतंग के जैसे
आपको और आपके परिवार को
मकर सक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाये!!!
Happy Makarskranti
#पल पल सुनहरे फूल खिले कभी ना हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
मकर सक्रांति पर हमारी यंही शुभकामना!!!
Happy Makarskranti
#खुशियों की आई हैं बहार
पतंग उड़ाने का चढ़ा हैं खुमार
तिल के लड्डू की हैं मिठास
आपको मुबारक हो सक्रांति का त्योंहार!!!
Happy Makarskranti
#पतंग की उडान लड्डू की बहार
आया सक्रांति का त्योंहार
थोड़ी मस्ती थोडा प्यार
आपको मुबारक हो यह त्योंहार
बाजरे की रोटी निम्बू का अचार!!!
Happy Makarskranti
#पतंग की उडान लड्डू की बहार
दिलों की खुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको मकर सक्रांति का त्योंहार!!!
Happy Makarskranti
#खुले आसमान में जमी से बात न करो
जी लो जिंदगी खुशी का आस न करो
हर त्योंहार में कम से कम हमें न भुला करो
फ़ोन से न सही मैसेज से ही सक्रांति विश किया करो!!!
Happy Makarskranti
#ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उडान होगी
इस जंहा में मेरे लिए मंजिले तमाम होगी
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जन होगी
तिल्ली भी पिली और गुड में मिठास होगी मकर सक्रांति
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाईया बार बार होगी!!!
Happy Makarskranti
#बहार देखो मौसम खुशमिजाज है
सूर्य हंस रहा हैं पेड़ पौधे नाच रहे हैं
चिड़िया गा रहे हैं क्योंकि आपको
मकर सक्रांति की शुभकामनाये देने के लिए
हमने उन्हें कंहा है!!!
Happy Makarskranti
41 Best Relationship Quotes In Hindi 2021
Makarskranti Wishes For Instagram In Hindi
#बासमती चावल हों और उड़द की दाल
घी की महकती खूशबू हो और आम का अचार
दहीबड़े की सुगंध के साथ हों अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये भीना त्योंहार!!!
Happy Makarskranti
#उडी वो पतंग और खिल गया दिल
गुड की मिठास में देखों मिल गया तिल
चलो आज उमंग – उल्लास में खो जाए हम लोग
सजाये थाली और लगाये अपने भगवन को भोग!!!
Happy Makarskranti
#पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली
चाँद से उसकी चाँदनी बोली खुशियों से भरे
आपकी झोली मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
पतंग वाली मकर सक्रांति!!!
Happy Makarskranti
Best 25 Makarskranti Shayari 2021 In Hindi
Makarskranti Wishes For Whatsapp In Hindi
#दिल को धडकने से पहले
दोस्त को दोस्त से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले और आपको
सबसे पहले मकर सक्रांति की बधाई!!!
Happy Makarskranti
#इससे पहले की सक्रांति की शाम हो जाए
मेरा सन्देश ओरो की तरह आम हो जाये
और सभी मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये
सभी को मकर सक्रांति की व्हाट्सएपिया शुभकामनाये!!!
Happy Makarskranti
#पतंगो का नशा माँझे की धार
सर्दी की मार फिर भी दिल है बेकरार
मुबारक हो आप सभी को पतंगो का त्यौहार!!!
Happy Makarskranti
#जो देखा समझा सुना गलत रहा अनुमान
और निकट आ जिंदगी हो इसकी पहचान
मकर सक्रांति का हुआ आगमन
आओ मिलकर करे मकर सक्रांति का अभिनन्दन!!!
Happy Makarskranti
51 Best Bachpan Shayari In Hindi 2021
Makarskranti Wishes For Facebook In Hindi
#आसमान पर छा गयी घटा घोर घनघोर
आया मकर सक्रांति का त्योंहार
कहने लगे अब सर पर हैं त्योंहार
घर मेरा नजदीक हैं तारों के उस पार
आप सबकों मुबारक हो मकर सक्रांति का त्योंहार!!!
Happy Makarskranti
#कामना हैं की आप भी ऊचाईयों को छुए
आसमान में उड़ने वाली पतंग के जैसे
आपको ओर आपके परिवार को
मकर सक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाए!!!
Happy Makarskranti
#सक्रांति शुभ हो तुम्हारे लिए
रिश्ते में गूड बना रहे तिल भर गम ना छु सके
पतंगो सा मन मेरा उडता रहे तुम्हारे लिए
मेरे मन के आकाश पर तुम्हारे प्रेम का आदित्य उतरायण हो
तुम्हारे मान के मैदान में मेरी खुशियों की गिल्ली उछलती रहे
सतरंगी सक्रांति साकार हो हमारे लिये!!!
Happy Makarskranti
Best 30 School Life Status 2021 In Hindi
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 30 Makarskranti Wishes In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को Whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|