ऐसा माना जाता हैं कि अक्सर लोगो को प्यार में धोखा खाना पड़ता हैं| आजकल लोग सच्चा प्यार बहुत कम करते हैं, जिससे सच्चा प्यार करने वाले को बहुत दुःख होता हैं|
आज हम आपके लिए Sad Suvichar, Sad Shayari, Sad Quotes, Sad Status, Sad Messages & Sad Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप किसी को Sad Suvichar, Shayari, Status, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए 71 Best Sad Suvichar In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Sad Suvichar
Sad Suvichar In Hindi
#किसी को हद से ज्यादा भाव मत दो कहीं
ऐसा न हो हो वो तुम्हें रद्दी के भाव समझने लगे!!!
#हम दोनों को ही प्यार हुआ
तुम्हे पैसे से और हमें तुमसे!!!
#मैं बुरा हु मैं जानता हूँ पर
मैं तुम्हे भी जनता हूँ!!!
#किसे सुनाये अपने गम के चाँद पन्नो के किस्से
यहाँ तो हर शख्स भरी किताब लिए बैठा हैं!!!
Love Sad Suvichar
#अँधेरा ही था जिंदगी में और कुछ खाश नहीं वहीँ
जिसे हमने अपना उजाला समझा उसे मेरा एहसास ही नहीं!!!
#जिंदगी में कोई भी रास्ता अपने आप नहीं बनता
इन्सान खुद बनाते हैं इन्सान जैसा रास्ता बनाता हैं
उसे वैसी ही मंजिल मिलती हैं!!!
#वह अब मेरा नहीं हैं और हम एक साथ भी नहीं
हैं मगर मेरे लिए मायने ये रखता हैं कि वो हमेशा
मेरे लिए सबसे प्यारा होगा!!!
#जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं
खुशियाँ सबसे पहले उनके ही दरवाजे पर दस्तक देती है!!!
Emotional Sad Suvichar
#ना जाने क्यों कुछ मजबूत रिश्ते
बहुत आसानी से टूट जाते हैं!!!
#जरा सा तुम बदल जाते जरा सा हम बदल जाते
मुमकिन था शायद ये रिश्ते किसी सांचे में ढल जाते!!!
#समय के पंखो पर उदासी दूर उड़ जाती हैं!!!
#कुछ बेचने का हुनर सीखो वरना बिकने के
लिए तैयार रहो दुनियाँ के बाजार में!!!
#रिश्तो का गलत इस्तेमाल कभी मत करना
अच्छे लोग जिंदगी में बार बार नहीं आते!!!
Sad Life Suvichar
#कभी भी अपने जिस्म की ताकत और दौलत
पर भरोसा ना करना क्योंकि रोग और गरीबी
आने में देर नहीं लगती हैं!!!
#अपने रिश्तो को उस टेल की तरह बनाओ जिसे
हथोड़े की चोट तो मंजूर हो मगर किसी दूसरी
चाबी से खुलना मंजूर नहीं!!!
#जो लोग अन्दर से मर जाते हैं
अक्सर वाही दुसरो को जीना सीखाते हैं!!!
#रुलाना हर किसी को आता हैं हँसाना हर किसी को
आता हैं रुला के जो मना ले वो सच्चा यार हैं और
जो रुला के खुद आँसू बहाए वो सच्चा प्यार हैं!!!
Best Sad Quotes In Hindi
#अपने आँसू खुद पोंछो लोग आयेंगे तो सौदा करेंगे!!!
#जिंदगी के इस दौड़ में हूँ जहाँ खुद
से दिलचस्पी कम होने लगी हैं!!!
Hindi Sad Quotes
#जरूरतें तो कोई भी पूरी कर सकता हैं
लेकिन प्यार कोई एक ही कर सकता हैं!!!
#जैसे जैसे प्रकाश तेज होने लगता हैं वैसे
वैसे मेरा दुःख भी बढ़ जाता हैं और मुझे
आश्चर्य होता हैं कि जब कुछ भी गलत
नहीं होता हैं तो इतना दुःख कैसे संभव हैं!!!
दर्द भरे विचार
#टूट गया दिल पर अरमां वाही हैं दूर रहते हैं
फिर भी प्यार वही हैं जानते हैं कि मिल नहीं
पाएंगे फिर भी इन आँखों में इन्तेजार वही हैं!!!
#आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें मौत
इंसानों को आती हैं यादों को नहीं!!!
Sad Quotes In Hindi About Life
#जीतने वाले कुछ अलग चीजे नहीं करते
चीजों को अलग तरह से करते हैं!!!
#दुखों का कोई अंत नहीं इसके रूप बड़े ही
अनोखे होते हैं आदत लग जाती हैं इन्हें झेलने
की फिर भी हम इन्सान जाने क्यों रोते हैं!!!
दिल को छूने वाले विचार
#न संघर्ष, न तकलीफ तो क्या मजा हैं जीने में
बड़े बड़े तूफान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में!!!
#बहुत दर्द देते हैं वो लोग जो बाहर से
साथ होते हैं और अन्दर से खिलाफ होते हैं!!!
Dukhi Quotes
#दुनिया की लगभग हर चीज सिर्फ ठोकर लगने
से ही टूट जाती हैं सिर्फ एक कामयाबी ही हैं जो
ठोकर खाने के बाद ही मिलाती हैं!!!
#प्यार करोगे तो जान भी देंगे नफरत
करोगे तो करते रहो हम ध्यान भी ना देंगे!!!
इमोशनल विचार
#इस मोहब्बत की किताब के बस दो ही सबक याद हुए
कुछ तुम जैसे आबाद हुए कुछ हम जैसे बर्बाद हुए!!!
#हंसकर कबुल क्या करली सजाये हमने
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया
इस ज़माने ने!!!
Heart Touching Sad Lines In Hindi
#उस पर करो जो तुम्हारी तीन बात समझ सके
मुस्कराहट के पीछे का दर्द गुस्से के पीछे का प्यार
चुप रहने के पीछे की वजह!!!
#किसी को इतना भी ना चाहों की भुला न सको!!!
मार्मिक सुविचार
#दुनियां का बस यही उसूल हैं की जब तक काम
हैं तब तक ही नाम हैं बाकी दूर से ही सलाम हैं!!!
#अभिमान नहीं होना चाहिए की मुझे किसी
की जरुरत नहीं पड़ेगी और ये वहम भी नहीं
होना चाहिए कि मेरी जरुरत सबको पड़ेगी!!!
Hindi Love Sad Quotes In Hindi
#ना जाने क्या कमी हैं मुझमे ना जाने क्या खूबी हैं
उसमे वो मुझे याद नहीं करती मैं उसको भूल नहीं पाता!!!
#इन्सान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती हैं
क्यूंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरुरी हैं!!!
मंजिल पर सुविचार
#आगे बढ़ना हैं तो बहरे बन जाओ कुछ लोगो को
छोड़ कर बाकि सब मनोबल गिराने वाले ही होते हैं!!!
#कौन हैं इस जहाँ में जिसे धोखा नहीं मिला
शायद वाही हैं ईमानदार जिसे मौका नहीं मिला!!!
Sad Status In Hindi For Whatsapp
#इस्तेमाल करना हैं तो बता दो यूँ
मोहब्बत की कसम न दिया करो!!!
#दुनिया आपको जब तक नहीं हरा सकती
जब तक आप खुद से न हार जाओं!!!
दुःख स्टेटस इन हिंदी
#असफलता एक चुनौती हैं स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधर करो!!!
#जिसके साथ बैठकर खुलकर रो लेती थी
आज इन आँखों में आँसू छोड़कर कहीं दूर
चला गया हैं वो!!!
Hindi Sad Quotes On Life
#मैं खुद से कभी हारा नहीं फिर दूसरों
में क्या औकात जो मुझे हरा सके!!!
#जिनकी आँखे आँसू से नाम नहीं क्या समझते हो
उसे कोई गम नहीं तुम तो तड़प कर रो दिए तो क्या
हुआ गम छुपा के हँसने वाले कम नहीं!!!
Sad Quotes Hindi
#एक दिन खुद की तलाशी ले ली जो भी
मिली वो अपनी थी लेकिन अपनी नहीं लगी!!!
#कितना गुस्सा आता हैं न उस वक्त जब कोई
आपसे झूठ बोले और आपको सच पता हो!!!
#मेहनत की ओर कदम बढ़ेंगे तभी तो
आपके हाथो में वो सपने लाकर देंगे!!!
#सौभाग्य को यदि ढूँढना हैं तो वह
परिश्रम के साथ खड़ा नजर आएगा!!!
Sad Thoughts In Hindi
#मुश्किल सड़के अक्सर सुन्दर स्थलों की ओर ले जाती हैं!!!
#मजबूत हिने में मजा ही तब हैं जब
सारी दुनियां कमजोर करने पर तुली हो!!!
61 Best Maut Shayari In Hindi 2023-मौत शायरी जो रुला दे
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 71 Best Sad Suvichar In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|