18 सितम्बर, 2016 को चार भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पास उरी गाँव में एक बड़ा हमला किया। कहते है कि कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों पर हुआ, ये हमला बहुत घातक था। इस घटक हमले की ज़िम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली, लेकिन शक उग्रवादी गुट जैश-ए-मोहम्मद पर है, कि इन्होने ही हमले की योजना बनाकर उसे अंजाम दिया है।आज हम आपके लिये Surgical Strike Day Quotes ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
इसके बाद भारत ने जवाबी कार्यवाही की जिसे सर्जीकल स्ट्राइक का नाम दिया गया। जब से 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाया जाता हैं।सर्जिकल स्ट्राइक डे पर देश के सभी देशवासियों को हमारी ओर से इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपकी भी फॅमिली या दोस्तों में कोई ना कोई जवान होगा। आज उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक डे पर स्पेशल महसूस करवाए और इस दिन पर उनके साथ इस Surgical Strike Day Quotes, Sms, Status & Shayari आदि शेयर, कर उन्हें इस दिन की बधाई दें।
Surgical Strike Day Quotes
Best Surgical Strike Day Quotes In Hindi
#हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र
भी नहीं डालते लेकिन इतने नालायक बच्चे
भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर
नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे!!!
भारत माता की जय
#दूध मांगोगे तो खीर देंगे
कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे!!!
भारत माता की जय
#न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से न
रंगो से, न ग्रीटिंग से, न गिफ़्ट से आपको
पाकिस्तान पर भारत की जीत मुबारक direct दिल से!!!
भारत माता की जय
Surgical Strike Day Thought
#हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाड़ना भी हम
गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी!!!
भारत माता की जय
#जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं एक दिन
उन्ही के पीछे काफिले होते हैं, सेना है तो हम हैं!!!
भारत माता की जय
Best Surgical Strike Day Quotes For Whatsapp
#चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का!!!
भारत माता की जय
#जिनके होठों पे हंसी, और पांव में छाले होंगे
हां वही लोग मेरे वतन के चाहने वाले होंगे!!!
भारत माता की जय
#अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!!!
भारत माता की जय
Surgical Strike Day Message
#सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है
खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है!!!
भारत माता की जय
#दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए!!!
भारत माता की जय
Best Surgical Strike Day Quotes For Facebook
#न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं!!!
भारत माता की जय
#खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है वतन की
सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम् ही होता है!!!
भारत माता की जय
#अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते
तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता!!!
भारत माता की जय
Best 30 Narendra Modi Quotes In Hindi 2022
Best Surgical Strike Day Quotes For Instagram
#बदला भी लिया हैं दहला भी दिया हैं
खुश हैं आज हर रूह शहीदों की
खुश हैं आज हर देशवाशी
सच्चाई ने बुराई पर जीत पा ही लिया है!!!
भारत माता की जय
#फिल्मों की दुनियां में कुछ नया बनाना हैं
अब तो एक था पाकिस्तान बनवाना है!!!
भारत माता की जय
41 Best Slogans On Terrorism In Hindi 2022-आंतकवाद पर नारे
Best Surgical Strike Day Quotes For Army Lovers
#मत फैला दहशत तेरे घर मे घुसकर तुम्हें नसतेनाबूत
करंगे, ए पाक तेरे नापाक इरादे हम तार तार करंगे!!!
भारत माता की जय
#वाह क्या जग हसाई हैं
अपनी बर्बादी पर वोरो भी
ना सके ऐसे मुँह की खाई हैं!!!
भारत माता की जय
#शांति से काम नहीं होता साहब कभी
कभी कुछ को शान्त करना पड़ता हैं
शान्ति बनाये रखने के लिये!!!
भारत माता की जय
71 Best Fouji Shayari In Hindi 2022
Surgical Strike Day Shayari
#आतंकियो का साथ दोगे तो नक्शे से
मिट जाओगे आज सांसे चल रहीं है
कल इतिहास में सिमट जाओगे!!!
भारत माता की जय
#हम शान्ति के कबुतर उड़ाने छोड दिये
अगर तुम सुधरोगे नही तो सुधार देंगे!!!
भारत माता की जय
31 Best Surgical Strike Day Shayari In Hindi 2022
Best Surgical Strike Day Quotes For Army
#काश तुम सुधर जाते तो सर्जिकल स्ट्राइक तुम न पाते!!!
भारत माता की जय
#हमें बर्बाद करने का सपना देखने वालों तुम
अब पछताओगे हर कायराना हरकत की
अब तुम महँगी कीमत चुकाओगे!!!
भारत माता की जय
#कह दो चिनगारी का खेल बुरा होता है
औरों के घर आग लगाने का जो सपना
वह अपने ही घर में सदा खरा होता है!!!
भारत माता की जय
Best 31 Indian Army Status In Hindi 2022
Surgical Strike Day Status
#अपने ही हाथों तुम अपनी कब्र न खोदो
अपने पैरों आप कुल्हाड़ी नहीं चलाओ
ओ नादान पड़ोसी अपनी आंखें खोलो
आजादी अनमोल न इसका मोल लगाओ!!!
भारत माता की जय
#कलम चली है-कलम चलेगी, हलके में मत लेना जी
खुल के जब तलवार चलेगी, फिर इलज़ाम ना देना जी!!!
भारत माता की जय
Best Surgical Strike Day Essay In Hindi 2022
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 31 Surgical Strike Day Quotes 2022 In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|