वर्ल्ड रोज डे के दिन केंसर पीड़ितों को फुल देकर यह सन्देश दिया जाता हैं की अभी जिंदगी खत्म नहीं हुआ हैं| ऐसे में रोज डे में फूल देकर बताया जाता हैं की यह एक शुरुआत हैं| अक्सर कैंसर मरीज इस बींमारी की जिंदगी का अंत मान लेते हैं| लेकिन आप बता सकते हैं कि कैंसर से लड़ा जा सकता हैं, जिंदगी की शुरुआत की जा सकती हैं|
आज हम World Rose Day Quotes, World Rose Day Wishes, World Rose Day Status, World Rose Day Shayari, World Rose Day Messages & World Rose Day Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
अगर आप भी किसी को World Rose Day Wishes, Quotes, Shayari, Status & Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 32 World Rose Day Wishes 2023 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
World Rose Day Wishes
World Rose Day Wishes
Best World Rose Day Wishes In Hindi – वर्ल्ड रोज डे कोट्स इन हिंदी
#चला जा रे Sms बनकर गुलाब होगा
सच्चा सबंध तो आएगा जवाब अगर ना
आये तो मत होना उदास बस समझ लेना
की मेरे लिए वक्त नहीं था उनके पास!!!
#मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं तेरी सूरत
के सिवा मुझे कुछ याद नहीं मैं गुलाब हूँ तेरे
गुलशन का तेरे सिवाय मुझ पे किसी का हक़ नहीं!!!
#एक Rose उनके लिए जो मिलते नहीं
रोज-रोज मगर याद आते हैं हर रोज!!!
Best World Rose Day Status In Hindi – वर्ल्ड रोज डे स्टेटस इन हिंदी
#चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह
गम में भी आप हँसतें रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में ना रहे आज की तरह!!!
#एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों हैं
इनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों हैं
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में मैं शायद फिर
हर मोड़ पे उसी का इंतजार क्यों हैं!!!
#उसे किस्मत भी नहीं हरा पायेगा
जो अपनी हार पर भी मुस्कुरायेगा!!!
Best World Rose Day Thought In Hindi
#आप मिलते नहीं रोज-रोज आपकी याद
आती हैं हर रोज हमने भेजा हैं Red Rose
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज!!!
#टुटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं बिता
हुआ पल यादें दे जाता हैं हर शख्स का
अपना अंदाज होता हैं कोई जिंदगी में
प्यार तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता हैं!!!
#तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती
हैं तेरे होने का अहसास मेरी सांसे बयाँ कर जाती हैं
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं जिन्हें
देख फिर से वो खुशियाँ जबां हो जाती हैं!!!
25 Best World Heart Day Wishes In Hindi
Best World Rose Day Shayari In Hindi – वर्ल्ड रोज डे शायरी इन हिंदी
#होंठ जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल काँटों से बचके
जरा कहीं हो ना जाओ घायल मैं तोहफा बनकर
पहुँच जाता हूँ जहाँ मुझे देख मुस्कुरा देता हैं सारा जहाँ!!!
#अगर कुछ बनना हैं तो गुलाब के फूल बनो
क्योंकि ये फूल उसके हाथ मैं भी खुशबू छोड़
देता हैं जो इसे मसल कर फेक देता हैं!!!
#एक गुलाब कहता हैं पहली नजर
में आप से प्यार हो गया!!!
35 Best Friendship Day Quotes In Hindi
Best World Rose Day Suvichar In Hindi – वर्ल्ड रोज डे सुविचार इन हिंदी
#मेरा जीवन तुम्हारे बिना खाली हैं
जैसे बिना गुलाब का बगीचा!!!
#जिस तरह गुलाब खिलता हैं और सुन्दर
दिखता हैं उसी तरह तुम्हारी खिली हुई
हँसी मेरे मन को मोहित कर देती हैं!!!
#आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे हम
आपके पास चाहे रहे ना आप जिन्हें
चाहें वो सदा आपके पास रहे!!!
Best 31 Girlfriend Love Status
Best World Rose Day Wishes For Whatsapp In Hindi
#रोक लेता हूँ तो कहती हैं जाने दो मुझे जाने
देता हूँ तो कहती हैं यही मोहब्बत हैं तेरी!!!
#जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगैर नहीं राह सकता
मेरा सच्चा प्यार आप हो मैं तुम्हें प्यार करता हूँ
आपके बिना मैं राह नहीं सकता!!!
#अकेली लंबी डंडी के साथ सुर्ख गुलाब का अर्थ होता
हैं मैं तुम्हे प्यार करता हूँ हमेशा हमेशा के लिए!!!
Best World Rose Day Wishes For Facebook In Hindi
#हर फूल आपको नए अरमान दे हर सुबह
आपको एक सलाम दे हमारी ये दुआ हैं तहे
दिल से अगर आपका एक आंसू भी निकले
तो खुदा आपको उससे दुगनी ख़ुशी दे!!!
#खिलखिलाकर हँसना सिखों चिड़ियों से चहकना सिखों
पेड़ की डाल से टूटकर भी गुलाब की तरह महकना सिखों!!!
World Rose Day Quotes
#मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक हैं ये तो दो दिलों
की मुलाकात हैं मोहब्बत ये नहीं देखती की दिन हैं
या रात हैं इसमें तो सिर्फ वफ़ादारी और जज्बात हैं!!!
Best 25 Good Night Love Status In Hindi
Best World Rose Day Wishes For Instagram In Hindi
#फूल बनकर हम महकना जानते हैं मुस्कुरा के हम
गम भूलना जानते हैं लोग खुश होते हैं हमसे क्योंकि
बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं!!!
#आप का हर पल गुलाब हो जाये आपका हर पल
शादाब हो जाएँ जिन पर बरसती हैं अल्लाह की रहमतें
आप का भी नाम उनमें शुमार हो जाये!!!
#गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती हैं जब तेरे
चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं यूँही मुस्कुराते रहना
मेरे प्यार तू तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं!!!
Best World Rose Day Wishes For Lover In Hindi
#आशिकों के महबूब के पैरों की धुल हैं
हा मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ होंठो
जैसे पंखुडियां मेरी कोमल काँटों से बच
के जरा कंही हो ना जाओ घायल!!!
#कुछ ऐसा हैं तेरे इश्क का नशा जैसे किसी
ग्लास में रखी शराब हैं उसको क्या गुलाब दूँ
जो पहले से ही गुलाब हैं!!!
#मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये जो
हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये
हम लाये लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये!!!
41 Best Relationship Quotes In Hindi
Best World Rose Day Wishes For Best Friend In Hindi
#जिन्हें सांसो की महक से इश्क महसूस ना हो
वो गुलाब देने भर से हाल ए दिल क्या समझेंगे!!!
#शाम की तन्हाई में डूब ना जाना किसी की दोस्ती
मैं हमसे रूठ ना जाना दुआ करते हैं आपको आपकी
मंजिल मिले पर उस मंजिल को पाकर हमें भूल ना जाना!!!
#एक लाल गुलाब ही काफी हैं अपने
प्यार का अहसास करने के लिए!!!
Best World Rose Day Message Status In Hindi – वर्ल्ड रोज डे मैसेज इन हिंदी
#गुलाब के फूल सी तेरी मुस्कान देख मेरा मन
हो गया तेरा कायल तेरी एक झलक को पाने के
लिए काँटों पर चल होता रहा मैं घायल!!!
#जिसे पाया ना जा सके वो जवाब हो तुम मेरी जिंदगी
ला पहला ख्वाब हो तुम लोग चाहे कुछ भी काहे लेकिन
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम!!!
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 32 Best World Rose Day Wishes In Hindi 2023 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|