भारत पाकिस्तान के रिश्तों के बारे में पूरी दुनिया जानती है। पाकिस्तान ने हमेशा भारत की दोस्ती का जबाब पीठ पीछे वार करके दिया है। पाकिस्तान ने हमेशा युद्ध विराम को तोड़ते हुए, अनोपचारिक रूप से सीमा पर घुसपैठ की। भारत ने कई बार इन बातों को नजरअंदाज किया।आज हम आपके लिये Surgical Strike Day Shayari, Sms, Status & Quotes ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|
पाकिस्तान ने 18 सितम्बर को उरी में एक बार फिर भारतीय सीमा पर घुसपैठ की, जिसमें कई जवान और भारतीय लोग मारे गए। इस अटैक के बाद भारत ने तुरंत कदम उठाने का फैसला किया और उसके बाद हुआ सर्जिकल स्ट्राइक। सर्जीकल स्ट्राइक डे 29 सितंबर को मनाया जाता है।
आपकी भी फॅमिली या दोस्तों में कोई ना कोई जवान होगा। आज उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक डे पर स्पेशल महसूस करवाए और इस दिन पर उनके साथ इस Surgical Strike Day Shayari, Sms, Status & Quotes आदि शेयर, कर उन्हें इस दिन की बधाई दें। अगर आप भी किसी को Surgical Strike Day Shayari भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 31 Surgical Strike Day Shayari 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Surgical Strike Day Shayari
Best Surgical Strike Day Shayari In Hindi
#फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ
कर की नहीं जाती। वंदे मातरम् !!!
भारत माता की जय
#पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है घन पे
छाये घनघोर बहुत देखे है नाला कहता है
समंदर से उमड़ना सीखो हमने बरसात के
ये शौर बहुत देखे है भारत माता की जय !!!
भारत माता की जय
#जिस देश में पैदा हुए हो तुम उस देश के
अगर तुम भक्त नहीं नहीं पिया दूध माँ का
तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं!!!
भारत माता की जय
#वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे हैं
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं!!!
भारत माता की जय
#जिंदगी जब तुझको समझा मौत फिर क्या चीज है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है!!!
भारत माता की जय
Best Surgical Strike Day Shayari For Whatsapp
#जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है!!!
भारत माता की जय
#कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!!!
भारत माता की जय
#चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें!!!
भारत माता की जय
Surgical Strike Day Status
#ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई मगर वतन
से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों में भी
लिपट करसोने में सिमटकर मरे हैं कई मगर
तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता!!!
भारत माता की जय
#आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है!!!
भारत माता की जय
Best 30 Narendra Modi Quotes In Hindi 2022
Best Surgical Strike Day Shayari For Facebook
#नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना!!!
भारत माता की जय
#यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
न दे दौलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना!!!
भारत माता की जय
Best 31 Indian Army Status In Hindi 2022
Best Surgical Strike Day Shayari For Instagram
#दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर
दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर मिली है
जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर!!!
भारत माता की जय
#हौसला बारूद रखते हैं वतन के कदमो मे
जान मौजूद रखते हैं हस्ती तक मिटा दे दुशमन
की हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं!!!
भारत माता की जय
#गिरा कर तुम लहू हमारा हमकों फ़ौलाद
बनाओगे कायर हो छुप कर ही घात लगाओगे
तुम लालकारोगे हम दोबारा वापस आयेंगे हर
शहीद की शहादत को तेरे लहू से तिलक लगाएंगे!!!
भारत माता की जय
71 Best Fouji Shayari In Hindi 2022
Best Surgical Strike Day Shayari For Army
#समय और जगह हम तय करेंगे, कंहा का तू हकदार है
घर मे तेरे छुपकर मारेंगे , जँहा छुपा तेरा सरदार है
तुम जाहिलों की मौत असल शहीदों का सम्मान हैं
गाँधी वाले गाल नही हैं ये, अब नया हिन्दुस्तान हैं!!!
भारत माता की जय
#पाकिस्तान को अब भी सदबुद्धि आए हम
खुदा से ऐसा फरियाद करते है समझ तो
आ गया होगा कि सिर्फ गांधी ही नही हम
भगत सिंह आजाद को भी याद करते है!!!
भारत माता की जय
#सरहद की रखवाली में
ये जान गिरवी रखकर जाते है
दुश्मनो के देश मे घुसकर
हमारी निंद छीन कर लाते हैं!!!
भारत माता की जय
71 Best Slogan On India In Hindi 2022-भारत देश पर नारे
Surgical Strike Day Quotes
#अमेरिका क्या संसार भले ही हो विरुद्ध
काश्मीर पर भारत का ध्वज नहीं झुकेगा,
एक नहीं, दो नहीं, करो बीसों समझौते
पर स्वतंत्र भारत का मस्तक नहीं झुकेगा!!!
भारत माता की जय
#तुम क्या जानो आजादी क्या होती है
तुम्हें मुफ्त में मिली न कीमत गई चुकाई
अंग्रेजों के बल पर दो टुकड़े पाए हैं
मां को खंडित करते तुमको लाज न आई!!!
भारत माता की जय
Best 25 Surgical Strike Day Quotes
Best Surgical Strike Day Shayari For Army Lover
#धमकी, जेहाद के नारों से, हथियारों से
कश्मीर कभी हथिया लोगे, यह मत समझो
हमलों से, अत्याचारों से, संहारों से
भारत का शीश झुका लोगे, यह मत समझो!!!
भारत माता की जय
#आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदमान नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंग!!!
भारत माता की जय
#लिख रहा हु में अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा
मैं रहूँ या ना रंहू पर ये वादा हैं तुमसे मेरा की
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा!!!
भारत माता की जय
41 Best Slogans On Terrorism In Hindi 2022-आंतकवाद पर नारे
Surgical Strike Day Messsage
#मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा रंहू इस मातृभूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिए!!!
भारत माता की जय
#जिस जिंदगी को तूने फिक्र में जिया
उस जिंदगी को उसने फक्र से जिया
अंतर बस इतना था की तू जिया वतन
के लिए और वो जिया वतन के लिए!!!
भारत माता की जय
Best Surgical Strike Day Essay In Hindi 2022
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 31 Surgical Strike Day Shayari 2022 In Hindi लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|